चंडीगढ़। पंजाब में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रोजाना पाॅजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से पार कर जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम नीति बना रहे हैं, हम आज से सख़्त हो जाएंगे।’
मुख्यमंत्री ने स्कूलों और काॅलेजों के विद्यार्थियों और अध्यापकों, जजों, बस चालकों और कंडक्टरों, पंचों,सरपंचों, मेयर,नगर कौंसिलों के प्रधानों व पार्षदों, विधायकों और संासदों आदि के लिए पेशा आधारित टीकाकरण के लिए कहा जिससे अहम गतिविधियां सामान्य रूप से चलाने और कोरोना फैलाने वालों को रोकनेे के लिए रास्ता साफ हो सके।
पीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुझाव दिया कि कोई भी इलाका, जहां साप्ताहिक टेस्टिंग दौरान पाॅजिटीविटी दर दोगुनी होती है, में हर आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए तुरंत विचार किया जाना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुझाव दिया कि राज्य में टीकाकरण की गति में तेजी लानी चाहिए। सीएम ने कहा कि कोविड के मरीजों के प्रभावशाली प्रबंधन के लिए डाॅ. केके तलवार के नेतृत्व में माहिरों का ग्रुप रोजाना वीडियो काॅन्फ्रेंस से समीक्षा बैठक करते हैं।
पीएचसी को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील करने की तैयारी
ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी लेवल पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का फैसला किया है। इससे वैक्सीनेशन की पहुंच हर क्षेत्र के लोगों तक बनाई जा सके। सूबे में प्राइवेट अस्पतालों में 250 वैक्सीनेशन सेंटर हैं और 250 ही सरकारी क्षेत्र में है। कुल 395 पीएचसी है।
No comments:
Post a Comment