बठिंडा. जिला पुलिस ने एक्टिवा चोरी कर उसे मोडिफाई कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के एक सरगना को गिरफ्तार कर 20 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है। इस संबंध में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले में पिछले कुछ समय से सार्वजिनक स्थानों व घरों-दुकानों के बाहर से वाहनों की चोरी हो रही थी। इन वारदातों को रोकने व इसमें शामिल गिरोह पर नकेल कसने के लिए पुलिस के स्पेशल सेल के एसआई तरजिंदर सिंह की जिम्मेवारी लगाई गई थी। इसमें एसपी डी बलविंदर सिंह रंधावा की निगरानी में गठित टीम ने जिले में मुखबरी से सूचनाएं इकट्ठी करना शुरू की।
इसमें पुलिस को सूचना मिली कि थाना थर्मल पुलिस के अधीन पड़ते इलाके में गुरतेज सिंह वासी बांदेवाला जिला मुक्तसर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। वह बठिंडा के साथ कोटकपूरा, फरीदकोट व आसपास के इलाकों में घरों, दुकानों व पब्लिक पलेस में खड़ी एक्टिवा को चोरी कर उसके नंबर प्लेट व इंजन तबदील कर आगे बेचने का धंधा करता है। इसमें सहायक थानेदार थर्मल थाना हरिंदर सिंह ने कारर्वाई करते आरोपी को चोरी की गई एक एक्टिवा में घूमते मलोट रोड टी प्लाइंट सिविया रोड बठिंडा से धर दबोचा। आरोपी गुरतेज सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई तो उसने दर्जनों वाहनों को चोरी करने की बात कबूली। इसमें आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई करीब 20 एक्टिवा बरामद कर ली है। वही आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है जिससे इस केस में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी व इसके आलावा चोरी की गई स्कूटी व अन्य वाहनों की जानकारी हासिल हो सकेगी। गिरफ्तार आरोपी पर इससे पहले भी थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का मामला 25 फरवरी 2019 को दर्ज हुआ था।
फोटो -प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क व अन्य अधिकारी। वही गिरफ्तार आरोपी चोरी की गई एक्टिवा के साथ।
No comments:
Post a Comment