चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पैदा हालात के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है। राज्य के जिन 10 जिलाें में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहां इसके समय में बदलाव किया गया है। नाइट कर्फ्यू अब रात के 11 बजे की अपेक्षा नौ बजे से लागू होगा। अब राज्य के राज्य के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि आज रात से नाइट कर्फ्यू 9 बजे शुरू होगा। पंजाब में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। इस कारण कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। राज्य में जिन जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है वहां अब यह रात 11 बजे से शुरू होने की जगह रात नौ बजे शुरू होगा। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही राज्य में लोगों के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन सहित कोरोना के अन्य गाइडलाइंस का पालन करन अनिवार्य होगा।
उन्होेंने कहा कि तीनों केंद्रीय कृषि कानून लागू हो गए तो पंजाब में किसानी बर्बाद हो जाएगी। किसानों के खातों में सीधे फसल खरीद का भुगतान करने के केंद्र सरकार के निर्देश के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन कहा कि पंजाब में किसानों और आढ़तियों का संबंध बहुत पुराना है। 75 फीसद छोटे किसानों ने कहा कि वे आढतियों से संबंध रखना चाहते हैं।
कैप्टन ने कहा कि 1967 में हरित क्रांति आई थी और किसानों का आढ़तियों से संबंध उससे भी पुराना है। केंद्र सरकार पता नहीं क्यों उसको तोड़ने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दमदमा साहिब ने गुटका साहिब को हाथ में लेकर उन्होंने कहा था कि वह ड्रग्स का कमर तोड़ेंगे। यह कभी नहीं कहा कि वह इसे खत्म कर देंगे। आज पंजाब में हमने इसकी कमर तोड़ दी गई है। बरगाड़ी केस की जांच पूरी कर दी है और अंतिम चलान पेश कर दिया है।
No comments:
Post a Comment