Wednesday, July 21, 2021

घटिया समाग्री का इस्तेमाल होने के चलते बठिंडा के मॉडल टाउन में 25 दिन पहले बनी सड़क सामन्य बरसात में ही धसी

बठिंडा. बठिंडा के माडल टाउन फेस-1 में 25 दिन पहले बनी सड़क थोड़ी सी बारिश आने पर ही धस गई है। बेशक इस दौरान किसी तरह का जानी-माली नुकसान नहीं हुआ लेकिन नई सड़क के कुछ दिन बाद ही धसने से ठेकेदार की तरफ से इस्तेमाल किए मैट्रियल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में पिछले कुछ माह में बनाई गई अधिकतर सड़कों की स्थिति यही बनी हुई है जिसमें बजरी व तारकोल का सही इस्तेमाल नहीं होने व सड़क बनाने से पहले जमीन में समुचित बजरी व तय सामाग्री नही डालने से सड़के टूट रही है या फिर धसने लगी है। जानकारी अनुसार बठिंडा के मॉडल टाउन फेज़ -1 में 25 जून 2021 को सड़क बनाई गई थी जोकि सिर्फ 25 दिनों बाद ही थोड़ी सी बारिश आने पर ही धस गई है।

इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने बताया कि इस सड़क पर पूरा मैटेरियल ना डालने, सड़क का लेवल सही नहीं होने और सड़क में अनेकों खामियां होने की शिकायत 02 जुलाई 2021 को अलग-अलग मंत्रियों, अफ़सरों और निगम कार्यालयों को की गई थी और ठेकेदार की पैमेंट पर रोक लगाने के लिए भी लिखा गया था, जो उसी दिन कार्यालय मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से शिकायत पर बनती कारवाई करने के लिए सचिव, स्थानिक सरकार, चंडीगढ़ को भेज दी गई थी। बनाई गयी सड़क की शिकायत पर नगर निगम बठिंडा और स्थानीय सरकार चंडीगढ़ की तरफ से आज तक कोई कारर्वाई नहीं की गई और न ही किसी तरह की कोई जानकारी दी गई  है।


उन्होंने कहा कि लोगों के खून-पसीने से कमाया हुआ टैक्स के रूप दिया गया पैसा ऐसी सड़कें बनाकर बर्बाद किया जा रहा है जो कुछ दिन भी ठीक न रह सका। इस मामले में सड़क टूटने की शिकायत कर एक बार फिर से सम्बंधित अफसरों और ठेकेदारों पर बनती सख्त से सख्त कारवाई करने का लिखा गया है और वही जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करवाने की मांग की गई है।

फोटो सहित--बठिंडा के माल टाउन में धसी सड़क व उखड़ा मट्रियल। 



अमरिक सिंह रोड में रिशतेदारों के लिए एक होटल में कमरे बुक करवाएं, रात को 8 एलईडी चोरी कर फरार

बठिंडा. अमरीक सिंह रोड पर स्थित एक होटल में कमरों से  एलईडी चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार होटल मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने होटल के 8 कमरे अपने रिश्तेदारों के लिए बुक करवाए थे। अगले दिन उन्होंने कमरों में जाकर देखा तो सभी कमरों की एलईडी गायब थी। उक्त कमरे बुक करवाने वाला व्यक्ति एलईडी चुरा ले गया। इसके अलावा बठिंडा के माल रोड पर एक कार से लैपटाप चुराकर भाग रहे एकयुवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। 

अवैध शराब, लाहन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में अवैध शराब, लाहन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी सहिना खेड़ा जिला मुक्तसर को नौ बोतल चंडीगढ़ की शराब पंजाब में तस्करी करते गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार नरदेव सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी कटसमीर को कटार सिंह वाला गांव से छह बोतल देशी शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार पर जमानत पर छोड़ा गया। फूल पुलिस के होलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि धन्ना सिंह वासी बुर्ज गिल के घर में छापामारी कर 50 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी ढिपाली को गांव में 40 लीटर लाहन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह वासी दुलेवाला से पांच बोतल अवैध शराब बरामद की गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नंदगढ़ पुलिस के सिपाही हरदीप सिंह ने बताया कि अजमेर सिंह वासी चुग्घेखुर्द को गांव में सात बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया। 

तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी, मौत

बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस के पास जसवंत सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी किरण कौर उम्र 65 साल स्कूटी पर फौजी चौक बठिंडा के पास जा रही थी कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक उसकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल किरण कौर को बठिंडा के मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आपसी रंजिश में तीन लोगों से मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने नामजद किया

बठिंडा. जिले में तीन स्थानों में आपसी रंजिश में तीन लोगों से मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास रमनदीप कौर वासी पावर हाउस रोड ने शिकायत दी कि उसकी सास दसजीत कौर और ननद गगनदीप कौर के साथ घरेलु विवाद चल रहा है। इस विवाद में पावर हाउस रोड बठिंडा में गत दिनों दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिटी रामपुरा पुलिस के पास हरदेव सिंह वासी महिराज ने शिकायत दी कि उसका बलकरण सिंह, गुरप्रीत सिंह, काला सिंह, ऱघुवीर सिंह वासी महिराज के साथ एक पुराने झगड़े को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में आरोपी लोगों ने उसे रास्ते में घेरकर मारपीट की। एक अन्य मामले में मौड़ पुलिस के पास विपन कुमार वासी मौड़ मंडी ने शिकायत दी कि उसके साला ने कुछ समय पहले उससे पैसे उधार मांगे थे जो मैने देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसकी पत्नी रितू व उसके सुसराल पक्ष के सीमा रानी, नीशा, आशु, विपन वैध व शेखर उससे रंजिश रखने लगे व अक्सर उसके साथ झगड़ा करते थे। इसी विवाद को लेकर पिछले दोनों आरोपी लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर हमला कर दिया व उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पेरोल पर वापिस गया कैदी वापिस नहीं लौटा तो पुलिस ने किया गिरफ्तार  

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में पेरोल पर आया एक कैदी समय पूरा होने पर वापिस नहीं लौटा इसके चलते सदर रामपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कैदी को गिरफ्तार कर वापिस जेल भेज दिया। सदर रामपुरा पुलिस के पास जेल सुपरिटेंडेट ने शिकायत दी कि कैदी जगसीर सिंह वासी जेठूके कुछ समय पहले जेल में पैरोल पर छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद आरोपी वापिस जेल नहीं गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

महिला को दहेज के लिए प्रताडित करने वाले दो लोगों को किया नामजद

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नवकिरण कौर वासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ समय पहले कुलदीप सिंह वासी चंदसर बस्ती के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ था। शादी में उसके परिजनों ने समर्थता अनुसार साजों सामान दिया लेकिन शादी के बाद कुलदीप सिंह व जसपाल सिंह उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे व दहेज की मांग कर रहे थे। वही जब उसने विरोध किया तो उसके गहने व नगदी हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नशा बेचने वाली महिला के खिलाफ एसएसपी दफ्तर का किया घेराव

बठिंडा. हंस नगर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे निहंग सिंह कुलवंत सिंह व उनकी पत्नी मंजीत कौर ने उन पर दर्ज किए गए झूठे केस को रद करवाने के लिए एसएसपी बठिंडा के दफ्तर का घेराव किया लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करदिया गया और गेट को बंद कर दिया गया। उक्त लोग एसएसपी को मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। ऐसे में वो लोग एसएसपी दफ्तर के बाहर की बारिश के बीच धरने पर बैठ गए। बाद में वो एसपी सिटी जसपाल सिंह से मिले, जिन्होंने परिवार को मामला रद करने का आश्वासन देते हुए व इलाके में नशा बेचने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी चले गए। कुलवंत सिंह ने बतायाकि उसका पूरा परिवार अमृतधारी है, उस पर और उसकी पत्नी मंजीत कौर पर मुहल्ले की रहनेवाली रानी कौर ने 25 जून को झूठा केस दर्ज करवा दिया था जिसमें पुलिस ने बिना कोई जांच किए केस दर्ज कर लिया है और उनको जेल भेज दिया जिसमें वो आज जमानत पर आए हैं। वो आज केस को रद करवाने की मांग को लेकर अाए थे। कुलवंत िसंह ने बताया कि पुलिस ने केस में जत्थेदार संता सिंह का नाम भी दर्जकिया था जिनका देहांत हो चुका है। उन्होंने मांग की है कि इस केस को रद किया जाए नहीं तो वो संघर्ष करेंगे।

चोरी के केस में पकड़े आरोपी को थाने में पीटने का वीडियो वायरल

बठिंडा.थाना कोटफत्ता पुलिस की ओर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़े गए चोर को पीटने का वीडियों वायरल हुआ है। वीडियो में थाने में पुलिस मुलाजिम एकयुवक को घसीटते हुए लेकर जाते हैं और उसके बाद उसकी पिटाई करते हैं। सोशल मीडिया में उक्त वीडियो वायरल होने के बाद थाना कोटफत्ता पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। इस वीडियो के बारे में जब एसएचओ थाना कोटफत्ता राजिंदरपाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस ने हैप्पी उर्फ जग्गी वासी कोटफत्ता को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा था। जो नशे का आदि है, गत दिवस नशा नहीं मिलने पर वह हवालात के सरिये से टक्कर मारने लगा। पुलिस मुलाजिमों ने उसे सिर्फ धमकाया था न की पीटा। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इसमें मारपीट वाली कोई बात नहीं है।

प्रजापत कालोनी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

बठिंडा. प्रजापत कालोनी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि ये वीडियो दो दिन पुराना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रजापत कालोनी में देर रात एक युवक को लोगों ने एक घर में चोरी की नीयत में घुसने पर धर दबोचा और उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस के आने से पहले ही उसे अपने स्तर पर सजा देने के लिए उसके हाथ खंभे से बांध दिए और उसकी जमकर छित्तर परेड कर दी। युवक बार-बार मारने वालों के पैर छू कर दुहाई दे रहा है कि वो चोर नहीं है वो कुछ युवकों की पिटाई केडर से बचने के लिए एक घर में घुस गया था। लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी और उसकी पिटाई करते रहे अौर उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

निशुल्क ब्लड शुगर यूरिक एसिड और ब्लड ग्रुपिंग जांच शिविर 23 को

बठिंडा. बठिंडा विकास मंच विकास समस्याओं के निवारण तथा जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने हेतु कार्यरत है। इसी प्रयास अधीन बठिंडा विकास मंच द्वारा 23 जुलाई दिन शुक्रवार को निशुल्क ब्लड शुगर यूरिक एसिड और ब्लड ग्रुपिंग जांच शिविर बठिंडा लैब 100 फुट रोड नजदीक घोड़े वाला चौक पर आयोजित किया जाएगा। बठिंडा विकास मंच प्रधान राकेश नरूला ने बताया इस कैंप का समय सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा किसी भी जानकारी हेतु राकेश नरूला और बठिंडा लैब के संचालक जगजीत सिंह से संपर्क किया जा सकता है।



मुख्यमंत्री द्वारा तलवंडी साबो में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन, एयर कंडीशन्ड अस्पताल में 25 बिस्तरे एल-3 स्तर और 75 बिस्तरे एल-2 स्तर के उपलब्ध, 651.21 लाख रुपए हुए खर्च


बठिंडा.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड महामारी की तीसरी लहर के लिए राज्य की तैयारियों को बढ़ाते हुए जिला बठिंडा के तलवंडी साबो में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड अस्पताल का वर्चुअल तौर पर उद्घाटन किया। महामारी की भविष्यीय लहरों से निपटने के लिए अस्पताल के विकास में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए एच.पी.सी.एल.-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एच.एम.ई.एल.) का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने इसको जंग के समय के दौरान हर चुनौती से उभरने के लिए पंजाबियों के हौसले की एक और मिसाल करार दिया। उन्होंने कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक हुई किसी भी जंग में इतनी मानवीय जानें नहीं गईं जितनी इस महामारी में गई हैं। उन्होंने कहा हम एकजुट होकर लड़े परन्तु जंग अभी भी जारी है और हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने याद करते हुए कहा कि तलवंडी साबो से अपना पहला चुनाव लड़ते समय यह इलाका वीरान होता था और बहुत कम सुविधाएं होती थीं और उस समय से लेकर बहुत प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि बहुत कम समय में इस अस्पताल का बनना एक बेमिसाल उपलब्धि है। उन्होंने इस अस्पताल के संचालन और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंपने से पहले इस विलक्षण प्राप्ति के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सी.बी.आर.आई.) के डायरैक्टर एन. गोपालाकृष्णन के नेतृत्व वाली तकनीकी टीम का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की के दिशा-निर्देशों तहत एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी बठिंडा की मदद से 651.21 लाख रुपए खर्च कर कोविड मरीजों के लिए 100 बिस्तरों की क्षमता वाला अस्पताल तलवंडी में बनाया गया है। वही पंजाब सरकार ने इस अस्पताल के लिए 4,51,21,000 रुपए राज्य आपदा प्रबंधन कोष में से अदा किये जबकि एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी, फुल्लोखारी ने सी.एस.आर. फंड में से 2 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी ने अस्पताल की स्थापना के लिए 2.6 एकड़ जगह दी थी। यह जगह ज़रूरत मुताबिक भविष्य में 200 बिस्तरों तक बढ़ाने के लिए उचित है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने रिकार्ड समय में संस्था स्थापित किये जाने की सराहना की। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति के मद्देनज़र दृढ़ इरादे के साथ कठिनाईयों का सामना किया गया है और इस मुश्किल हालात से निपटने के लिए नौजवान अफ़सर बधाई के पात्र हैं।

मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि मोहाली में भी ऐसा संस्थान जल्द ही स्थापित किया जाएगा। एच.एम.ई.एल. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभ दास ने इस अस्थायी संस्थान, जोकि रामा मंडी, तलवंडी साबो और बठिंडा शहर के पास के कस्बों के साथ जुड़े हुए हैं, के विकास में योगदान देने वाली एजेंसियों का धन्यवाद किया और कहा कि इससे बठिंडा और तलवंडी साबो ब्लॉकों की ग्रामीण आबादी को फ़ायदा मिलेगा।

इस अस्पताल पर काम सभी ज़रूरी मंज़ूरियां लेने के बाद मई माह के आखि़र में शुरू हो गया था और डेढ़ महीने के समय में कई विभागों और एजेंसियों द्वारा मिलकर प्रयास किए जाने के कारण पूरा हो गया था। सी.बी.आर.आई., रुड़की ने जहाँ इसके ढांचे के डिज़ाइन तैयार करने और फर्नीचर की खरीद करने का कार्य किया, वहीं बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़, फरीदकोट के उप कुलपति ने मैडीकल साजो-सामान खरीदने की ज़िम्मेदारी निभाई। एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी द्वारा बाहरी सेवाओं जैसे कि पानी की पाईपलाइन, पीने वाले पानी की पाईपलाइन, सेप्टिक टैंक, सोक पिट, बिजली सप्लाई की तार, बिजली सम्बन्धी अन्य साजो-सामान और ऑक्सीजन पाईपलाइन को अस्पताल में मुहैया करवाए जाने के 200 लाख रुपए के कार्य पूरे किये गए। इस एयर कंडीशन्ड अस्पताल में 25 बिस्तरे एल-3 स्तर और 75 बिस्तरे एल-2 स्तर के हैं। यह अस्पताल कोविड-19 के सभी प्रकार के मरीज़ों के इलाज के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा इस अस्पताल में एक्स -रे मशीनें, ई.सी.जी., पाथलैब की सुविधा, ऑक्सीजन, बिजली, पानी और सीवेज की सुविधा एच.एम.ई.एल. द्वारा प्रदान की जा रही है।

इस अस्पताल का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के लिए टीकाकरण कैंप और अन्य ओ.पी.डी. सेवाओं हेतु भी किया जा सकता है। कोविड के मामले बढ़ने की सूरत में ज़रूरत अनुसार एस.डी.आर.एफ. के फंड में से खर्च करके और अधिक व्यक्तियों की तैनाती की जायेगी। इस अवसर पर बठिंडा के डीसी बी श्रीनिवासन, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जेबी सिंह, कुलपति बाबा फरीद स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय श्री राज बहादुर, अंडर ट्रेनिंग आईएएस निकस कुमार और सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लों हाजिर रहे।

फोटो- बठिंडा के तलवंडी साबों में बने कोविड सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन करते सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व डीसी मुख्यालय में बैठे वित्त मंत्री व प्रशासकीय अधिकारी। 


नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा फ्री वेक्सिनेशन कैम्प में 200 लोगों को लगाई वेक्सीन, अब तक संस्था ने 4370 लोगों को लगवाई वेक्सीन


बठिंडा.
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता जी की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 200 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविशील्ड की पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई गई। कैम्प में वेक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के लिए संस्था द्वारा जूस तथा पानी का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा अब तक 19 वेक्सिनेशन कैम्प सेहत विभाग के सहयोग से लगाए जा चुके हैं जिसमें अब तक 4370 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की तरफ से हरजिंदर कौर, जगदीश कौर, परनीत कौर की टीम द्वारा लोगों को वेक्सीन लगाई। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, साहिब सिंह, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के सोनू माहेश्वरी, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, चन्द्र प्रकाश, कृष्ण बांसल, कमल वर्मा, हरप्रीत सिंह, नरिंदर बांसल आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

फोटो -बठिंडा में नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित कैंप में वैक्सीनेशन करवाते लोग। फोटो-अशोक 


तलवंडी साबों में राष्ट्र संत जैनाचार्य डा. गुरु श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब ने जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया


बठिंडा.
तलवंडी साबो में राष्ट्र संत जैनाचार्य डा. गुरु श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब (निराले बाबा) जी के पावन सानिध्य में जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो का  उद्घाटन समारोह बड़े भव्य और दिव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट और शिक्षा मंत्री विजयइन्द्र सिंगला के करकमलों से रिबन काट और ध्वजारोहण की रस्म बड़े सुंदर रूप से संपन्न हुई।

इस मौके पर वीरपाल कौर एवं मनप्रीत कौर ने हाजिर भक्तजनों का अभिनंदन किया। वही शशिकांत सूद जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापक शिफाली सूद ने कहा कि यह स्कूल सीबीएसई पैट्रेन के माध्यम से संचालित किया जाएगा व यहां पर सभी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री निराले बाबा जी के आशीर्वाद और मेहनत से इस स्कूल का निर्माण हुआ है।

गुरु श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब (निराले बाबा)  जी ने अपने मुखारविंद से मंगलाचरण सुना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मां सरस्वती के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है। हम इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते। जिसके सिर के ऊपर मां सरस्वती का आशीर्वाद होता है वह इंसान चैन से सोता है  और मां श्री लक्ष्मी देवी की कृपा भी बनी रहती है। शिक्षा मंत्री विजय इन्द्र सिंगला ने कहा कि यह मेरे गुरुवर का स्कूल है। इस स्कूल के कार्य में जो सहयोग की जरूरत होगी मैं दूंगा। 

मुख्य अतिथि और उनके साथ पधारे हुए सभी सदस्यगण का विशेष रूप से सम्मान किया गया। बरनाला, बीकानेर,  बुढलाडा, भवानीगढ़, मानसा ,रामामंडी ,नाभा, सरदूलगढ, बंठिडा मौड़, सिरसा, संगरिया, डबवाली, भुच्चो मंडी, गीदडबाहा, महला, संगरूर,  आदि विभिन्न शहरों से लोग पधारे हुए थे। इस अवसर पर गुरतिंदर सिंह रिंपी मान प्रधान नगर कौंसिल तलवंडी साबो,  कृष्ण सिंह ब्लाक प्रधान तलवंडी साबो, राजीव सिंगला शहरी प्रधान तलवंडी साबो, सरदार नत्था सिंह सीनियर कांग्रेसी नेता, रघुवीर सिंह बराड़ ,सरदार लखविंद्र सिंह प्रधान यूथ कांग्रेस बंठिडा का भी सम्मान किया गया। समागम में रमेश कुमार सिंगला भवानीगढ,  अविनाश सूद बुढलाडा, कृष्ण कुमार चलाना रामांमंडी,  संजय गर्ग बरनाला, रमेश कुमार गर्ग बरनाला, सोमनाथ गुप्ता मानसा, भूषण बांसल बरनाला, पंकज गोयल (हैप्पी) कालांवाली मौजूद थे। इस मौके पर विशेष रूप से पधारे संजीव जिंदल भुच्चो मंडी वालो का सम्मान किया गया। मंच का संचालन सोनी सिंगला एवं अलका आहुजा भवानीगढ़ वालों ने सुन्दर ढंग से किया।

फोटो -तलवंडी साबों में जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करते। 



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE