Wednesday, July 21, 2021

अमरिक सिंह रोड में रिशतेदारों के लिए एक होटल में कमरे बुक करवाएं, रात को 8 एलईडी चोरी कर फरार

बठिंडा. अमरीक सिंह रोड पर स्थित एक होटल में कमरों से  एलईडी चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार होटल मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने होटल के 8 कमरे अपने रिश्तेदारों के लिए बुक करवाए थे। अगले दिन उन्होंने कमरों में जाकर देखा तो सभी कमरों की एलईडी गायब थी। उक्त कमरे बुक करवाने वाला व्यक्ति एलईडी चुरा ले गया। इसके अलावा बठिंडा के माल रोड पर एक कार से लैपटाप चुराकर भाग रहे एकयुवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। 

अवैध शराब, लाहन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में अवैध शराब, लाहन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी सहिना खेड़ा जिला मुक्तसर को नौ बोतल चंडीगढ़ की शराब पंजाब में तस्करी करते गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार नरदेव सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी कटसमीर को कटार सिंह वाला गांव से छह बोतल देशी शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार पर जमानत पर छोड़ा गया। फूल पुलिस के होलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि धन्ना सिंह वासी बुर्ज गिल के घर में छापामारी कर 50 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी ढिपाली को गांव में 40 लीटर लाहन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह वासी दुलेवाला से पांच बोतल अवैध शराब बरामद की गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नंदगढ़ पुलिस के सिपाही हरदीप सिंह ने बताया कि अजमेर सिंह वासी चुग्घेखुर्द को गांव में सात बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया। 

तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी, मौत

बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस के पास जसवंत सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी किरण कौर उम्र 65 साल स्कूटी पर फौजी चौक बठिंडा के पास जा रही थी कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक उसकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल किरण कौर को बठिंडा के मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आपसी रंजिश में तीन लोगों से मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने नामजद किया

बठिंडा. जिले में तीन स्थानों में आपसी रंजिश में तीन लोगों से मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास रमनदीप कौर वासी पावर हाउस रोड ने शिकायत दी कि उसकी सास दसजीत कौर और ननद गगनदीप कौर के साथ घरेलु विवाद चल रहा है। इस विवाद में पावर हाउस रोड बठिंडा में गत दिनों दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिटी रामपुरा पुलिस के पास हरदेव सिंह वासी महिराज ने शिकायत दी कि उसका बलकरण सिंह, गुरप्रीत सिंह, काला सिंह, ऱघुवीर सिंह वासी महिराज के साथ एक पुराने झगड़े को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में आरोपी लोगों ने उसे रास्ते में घेरकर मारपीट की। एक अन्य मामले में मौड़ पुलिस के पास विपन कुमार वासी मौड़ मंडी ने शिकायत दी कि उसके साला ने कुछ समय पहले उससे पैसे उधार मांगे थे जो मैने देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसकी पत्नी रितू व उसके सुसराल पक्ष के सीमा रानी, नीशा, आशु, विपन वैध व शेखर उससे रंजिश रखने लगे व अक्सर उसके साथ झगड़ा करते थे। इसी विवाद को लेकर पिछले दोनों आरोपी लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर हमला कर दिया व उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पेरोल पर वापिस गया कैदी वापिस नहीं लौटा तो पुलिस ने किया गिरफ्तार  

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में पेरोल पर आया एक कैदी समय पूरा होने पर वापिस नहीं लौटा इसके चलते सदर रामपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कैदी को गिरफ्तार कर वापिस जेल भेज दिया। सदर रामपुरा पुलिस के पास जेल सुपरिटेंडेट ने शिकायत दी कि कैदी जगसीर सिंह वासी जेठूके कुछ समय पहले जेल में पैरोल पर छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद आरोपी वापिस जेल नहीं गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

महिला को दहेज के लिए प्रताडित करने वाले दो लोगों को किया नामजद

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नवकिरण कौर वासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ समय पहले कुलदीप सिंह वासी चंदसर बस्ती के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ था। शादी में उसके परिजनों ने समर्थता अनुसार साजों सामान दिया लेकिन शादी के बाद कुलदीप सिंह व जसपाल सिंह उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे व दहेज की मांग कर रहे थे। वही जब उसने विरोध किया तो उसके गहने व नगदी हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नशा बेचने वाली महिला के खिलाफ एसएसपी दफ्तर का किया घेराव

बठिंडा. हंस नगर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे निहंग सिंह कुलवंत सिंह व उनकी पत्नी मंजीत कौर ने उन पर दर्ज किए गए झूठे केस को रद करवाने के लिए एसएसपी बठिंडा के दफ्तर का घेराव किया लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करदिया गया और गेट को बंद कर दिया गया। उक्त लोग एसएसपी को मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। ऐसे में वो लोग एसएसपी दफ्तर के बाहर की बारिश के बीच धरने पर बैठ गए। बाद में वो एसपी सिटी जसपाल सिंह से मिले, जिन्होंने परिवार को मामला रद करने का आश्वासन देते हुए व इलाके में नशा बेचने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी चले गए। कुलवंत सिंह ने बतायाकि उसका पूरा परिवार अमृतधारी है, उस पर और उसकी पत्नी मंजीत कौर पर मुहल्ले की रहनेवाली रानी कौर ने 25 जून को झूठा केस दर्ज करवा दिया था जिसमें पुलिस ने बिना कोई जांच किए केस दर्ज कर लिया है और उनको जेल भेज दिया जिसमें वो आज जमानत पर आए हैं। वो आज केस को रद करवाने की मांग को लेकर अाए थे। कुलवंत िसंह ने बताया कि पुलिस ने केस में जत्थेदार संता सिंह का नाम भी दर्जकिया था जिनका देहांत हो चुका है। उन्होंने मांग की है कि इस केस को रद किया जाए नहीं तो वो संघर्ष करेंगे।

चोरी के केस में पकड़े आरोपी को थाने में पीटने का वीडियो वायरल

बठिंडा.थाना कोटफत्ता पुलिस की ओर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़े गए चोर को पीटने का वीडियों वायरल हुआ है। वीडियो में थाने में पुलिस मुलाजिम एकयुवक को घसीटते हुए लेकर जाते हैं और उसके बाद उसकी पिटाई करते हैं। सोशल मीडिया में उक्त वीडियो वायरल होने के बाद थाना कोटफत्ता पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। इस वीडियो के बारे में जब एसएचओ थाना कोटफत्ता राजिंदरपाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस ने हैप्पी उर्फ जग्गी वासी कोटफत्ता को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा था। जो नशे का आदि है, गत दिवस नशा नहीं मिलने पर वह हवालात के सरिये से टक्कर मारने लगा। पुलिस मुलाजिमों ने उसे सिर्फ धमकाया था न की पीटा। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इसमें मारपीट वाली कोई बात नहीं है।

प्रजापत कालोनी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

बठिंडा. प्रजापत कालोनी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि ये वीडियो दो दिन पुराना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रजापत कालोनी में देर रात एक युवक को लोगों ने एक घर में चोरी की नीयत में घुसने पर धर दबोचा और उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस के आने से पहले ही उसे अपने स्तर पर सजा देने के लिए उसके हाथ खंभे से बांध दिए और उसकी जमकर छित्तर परेड कर दी। युवक बार-बार मारने वालों के पैर छू कर दुहाई दे रहा है कि वो चोर नहीं है वो कुछ युवकों की पिटाई केडर से बचने के लिए एक घर में घुस गया था। लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी और उसकी पिटाई करते रहे अौर उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

निशुल्क ब्लड शुगर यूरिक एसिड और ब्लड ग्रुपिंग जांच शिविर 23 को

बठिंडा. बठिंडा विकास मंच विकास समस्याओं के निवारण तथा जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने हेतु कार्यरत है। इसी प्रयास अधीन बठिंडा विकास मंच द्वारा 23 जुलाई दिन शुक्रवार को निशुल्क ब्लड शुगर यूरिक एसिड और ब्लड ग्रुपिंग जांच शिविर बठिंडा लैब 100 फुट रोड नजदीक घोड़े वाला चौक पर आयोजित किया जाएगा। बठिंडा विकास मंच प्रधान राकेश नरूला ने बताया इस कैंप का समय सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा किसी भी जानकारी हेतु राकेश नरूला और बठिंडा लैब के संचालक जगजीत सिंह से संपर्क किया जा सकता है।



No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE