बठिंडा. बठिंडा के माडल टाउन फेस-1 में 25 दिन पहले बनी सड़क थोड़ी सी बारिश आने पर ही धस गई है। बेशक इस दौरान किसी तरह का जानी-माली नुकसान नहीं हुआ लेकिन नई सड़क के कुछ दिन बाद ही धसने से ठेकेदार की तरफ से इस्तेमाल किए मैट्रियल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में पिछले कुछ माह में बनाई गई अधिकतर सड़कों की स्थिति यही बनी हुई है जिसमें बजरी व तारकोल का सही इस्तेमाल नहीं होने व सड़क बनाने से पहले जमीन में समुचित बजरी व तय सामाग्री नही डालने से सड़के टूट रही है या फिर धसने लगी है। जानकारी अनुसार बठिंडा के मॉडल टाउन फेज़ -1 में 25 जून 2021 को सड़क बनाई गई थी जोकि सिर्फ 25 दिनों बाद ही थोड़ी सी बारिश आने पर ही धस गई है।
इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने बताया कि इस सड़क पर पूरा मैटेरियल ना डालने, सड़क का लेवल सही नहीं होने और सड़क में अनेकों खामियां होने की शिकायत 02 जुलाई 2021 को अलग-अलग मंत्रियों, अफ़सरों और निगम कार्यालयों को की गई थी और ठेकेदार की पैमेंट पर रोक लगाने के लिए भी लिखा गया था, जो उसी दिन कार्यालय मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से शिकायत पर बनती कारवाई करने के लिए सचिव, स्थानिक सरकार, चंडीगढ़ को भेज दी गई थी। बनाई गयी सड़क की शिकायत पर नगर निगम बठिंडा और स्थानीय सरकार चंडीगढ़ की तरफ से आज तक कोई कारर्वाई नहीं की गई और न ही किसी तरह की कोई जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि लोगों के खून-पसीने से कमाया हुआ टैक्स के रूप दिया गया पैसा ऐसी सड़कें बनाकर बर्बाद किया जा रहा है जो कुछ दिन भी ठीक न रह सका। इस मामले में सड़क टूटने की शिकायत कर एक बार फिर से सम्बंधित अफसरों और ठेकेदारों पर बनती सख्त से सख्त कारवाई करने का लिखा गया है और वही जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करवाने की मांग की गई है।
फोटो सहित--बठिंडा के माल टाउन में धसी सड़क व उखड़ा मट्रियल।
No comments:
Post a Comment