बठिंडा. चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए गांव माहीनंगल के रहने वाले कार मैकेनिक का शव रामा मंडी के रजवाहे से बरामद हो गया है। मृतक मैकेनिक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर पांच अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौत के सही कारणों का पता भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।
पुलिस को बयान देकर गांव माहीनंगल निवासी अमनदीप सिंह ने बताया कि उसका 31 वर्षीय भाई कमलजीत सिंह उर्फ निक्का कार मैकेनिक का काम करता है। बीती 19 जुलाई की सुबह वह हररोज की तरह अपने काम के लिए घर से निकाला था। शाम को जब उसकी भाभी किरणदीप कौर ने उसके भाई कमलजीत सिंह को फाेन किया, तो उसने बताया कि वह घर वापस आ रहा है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं लौटे, तो उन्होंने दोबारा फाेन किया, लेकिन फोन बजता रहा, लेकिन किसी उठा नहीं। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसके भाई की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अगले दिन यानि 20 जुलाई को उसके भाई कमलजीत सिंह का शव रामा मंडी के नजदीक एक रजवाहे से बरामद हुआ। जिसके शरीर पर कुछ चोट के भी निशान थे। परिजनों ने हत्या का आशंका जताई और पुलिस को बयाया कि उसके भाई को पांच अज्ञात लोग गांव भागीवांदर कैचियां लालेआणा रोड से कार में बिठाकर अपने साथ लेकर गए थे और उसके बाद उनका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर अज्ञात पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना तलवंडी साबो के प्रभारी एसआइ अवतार सिंह ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामला ट्रेस कर लिया जाएगा।
रंजिशन मारपीट के तीन मामलों में बाप-बेटे समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में बाप-बेटे समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसमें सात लोग नामजद है, जबकि दो अज्ञात है। फिलहाल किसी भी मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास शिकायत देकर गांव दियोण निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि बीती 20 जुलाई को आरोपित गुरपाल सिंह, उसके भाई गुरपिंदर सिंह, पिता लक्ष्मण सिंह, इकबाल सिंह व हरपाल सिंह निवासी गांव दियोण ने मिलकर उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह खेतों को पानी लगने की बारी को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना नथाना पुलिस को शिकायत देकर गांव तुंगवाली निवासी सेवक सिंह ने बताया कि बीती 16 जून को आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी गांव तुंगवाली ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह यह है कि वह आरोपित घर में दाखिल हुए पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने घायल व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा थाना सदर रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव रामपुरा मंडी निवासी गुरनाम सिंह ने बताया कि बीती 26 जून को आरोपित लखबीर सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह आरोपित के साथ पैसे लेन-देन का विवाद चल रहा था। पुलिस ने घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2040 बोतल हरियाणा मार्का शराब व 70 लीटर लाहन बरामद
बठिंडा. थाना संगत व सिटी रामपुरा पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2040 बोतल हरियाणा मार्का शराब व 70 लीटर लाहन बरामद की। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ कुलविंदर सिंह के मुताबिक बीते दिनों पुलिस टीम ने नर सिंह कालोनी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे डाला गाड़ी नंबर पीबी-04एबी-1605 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो गाड़ी से 2040 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई, जोकि हरियाणा के एक शराब ठेकेदार से सस्ते दामों में खरीदी गई थी। पुलिस ने मौके पर डाला चालक व श्री मुक्तसर साहिब के गांव छत्तेआणा के रहने वाले आरोपित बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव रामपुरा में छापेमारी कर शराब बनाने और उसकी तस्करी करने वाले आरोपित गांव रामपुरा निवासी जतिंदर सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment