बठिंडा. बारिश के कारण जमा हुए पानी में खेलने गए एक 14 साल के बच्चे की करंट से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान गौतम अायु 14 साल वासी गली नंबर 7/4 परस राम नगर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से करीब एक घंटे तक चली बारिश से परस राम नगर का पूरा इलाका जलमगन हो गया। दोपहर के समय प्रवासी मजदूर का बेटा गौतम अन्य बच्चों के साथ बारिश से जमा पानी में खेलने के लिए गया था। पानी में खेलते समय अचानक नीचे गिरा पड़ा और दुबारा उठा नहीं, उसे देखकर साथ वाली बच्चे डर गए और उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग गौतम को उठाकर पास ही स्थित एक क्लीनिक पर ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यंग ब्लड व जीवन ज्योती क्लब ने लगाया प्राचीन शिव मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप
बठिंडा. कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी संस्थायों के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज की तरफ से शहर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके चलते यंग ब्लड कल्ब व जीवन ज्योती वेल्फेयर क्लब की और से सनातन धर्म सभा के सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर में कैंप लगाया गया। प्रधान दविंदर ग्रोवर को अगुवाई में कोविड वेक्सिन कैंप में बठिंडा नगर निगम के मेयर रमन गोयल व सन्दीप गोयल, पार्षद सन्दीप बाबी विशेष रुप से पहुंचे। यंग ब्लड कल्ब के प्रधान गोपाल राणा ने कहा कि हर व्यक्ति को वेक्सीन जरूर लगवानी चाहिए व संस्थायों का सहयोग करते हुए व्यवस्था बनाने में साथ देना चाहिए। जीवन ज्योति वेल्फेयर क्लब के प्रधान व आन कॉर्डिनेटर सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि बठिंडा की सभी संस्थायों ने मिलकर संकल्प लिया है कि प्रत्येक नागरिक को वेक्सीन लाजमी रूप से लगे, ताकि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। सन्दीप अग्रवाल ने कहा सरकार के प्रयासों से व सिविल अस्पताल के सहयोग से शहर व आस पास के गांवों में संस्थाए घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। जिससे टीकाकरण करवाने के लिए लोगो मे उत्साह पैदा हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज (आन) से जुड़ी नौजवान वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान व आन के कॉर्डिनेटर सोनू महेश्वरी ने कहा कि वैक्सीन की जागरूकता के लिए उनकी संस्था द्वारा दानी सज्जनों के सहयोग से इनामी मुहिम चला कर लोगों को जागरूक किया गया था। वहीं श्री साई सेवा दल, समर्पण वेल्फेयर सोसायटी, श्री हनुमान सेवा समिति, श्री गणेश सेवा सोसायटी व अन्य संस्थाओं द्वारा लगातार लोगो को वैक्सीन करवाई जा रही है, व भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। आन के कॉर्डिनेटर गोबिंद महेश्वरी ने बताया कि संस्थायों व सिविल अस्पताल की बैठक में शहर में आठ लोकेश किशोरी राम अस्पताल बसन्त विहार रोड , प्राचीन शिव मंदिर मेहना चौक, शक्ति कम्प्लेक्स तीनकोनी, हाथी मन्दिर फायर ब्रिगेड गली, अन्नपूर्णा मन्दिर अग्रसेन रोड, माता गुजरी स्कूल, गुडविल हस्पताल परसराम नगर पक्के तौर पर वेक्सिन करवाने के लिए चुनी गई है, इसके इलावा शहर में अलग अलग जगह कैंप भी लगाए जाएं।
एक मरीज के ईलाज के लिए ऐमरजैंसी रक्तदान किया
बठिंडा. समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी की ऐमरजैंसी रक्तदान यूनिट की ओर से एक मरीज के ईलाज के लिए ऐमरजैंसी रक्तदान किया गया। सोसायटी सदस्य अश्वनी अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज सुखपाल सिंह के घुटनों के आप्रेशन के लिए ईलाज के दौरान रक्त की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य नीरज सिंगला ने अपना रक्तदान किया। इस मौके सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा भी उपस्थित थे। मरीज के वारिसों ने सोसायटी व सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment