बठिंडा. जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल व कारों की चोरी कर उसे जाली नंबर लगाकर एशप्रस्ती के लिए इस्तेमाल कर बाद में कबाड़ियां को बेचने वाले 10 सदस्यों के गिरोह का खुलासा किया है। इसमें दो लोग ऐसे हैं जो वाहनों को शराब तस्करी व नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें 10 लोगों को नामजद करने के बाद पुलिस ने मौके पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से मौके पर एक कार व मोटरसाइकिल व बाद में जांच के दौरान 8 मोटरसाइकिल बरामद किए है। चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस ने एसपी डी बलविंदर सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह व मोहनदीप सिंह की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने मुखबरी के आधार पर भगवानगढ़ बखियावाला में रहने वाले मनप्रीत सिंह जस्सी, गुरसेवक सिंह जस्सू, बलजीत सिंह बीता, दारा सिंह, गुरजंट सिंह बंटी, सुखपाल सिंह काना कबाड़ियां व मंगू सिंह के साथ अर्शदीप सिंह, लवदीप सिंह लब्बू वासी मल्लावाला व बोबी सिंह वासी बंगी रघु सिंह को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त लोग मोटरसाइकिल व स्वीफ्ट कार में सवार होकर रामा रिफायनरी टाउनशीप में घूमने के लिए आए हुए है। पुलिस ने नाका लगाकर उक्त आरोपियों में मनप्रीत सिंह जस्सी, गुरसेवक सिंह जस्सू, बलजीत सिंह बीता, दारा सिंह, गुरजंट सिंह व कबाड़िया सुखपाल सिंह मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उक्त लोगों ने माना कि वह एशप्रस्ती के लिए वाहनों की चोरी करते थे व बाद में कबाड़ बनने पर इन वाहनों को आगे कबाड़ियां को बेच देते थे। उक्त लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 8 मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है जबकि अन्य वाहनों की निशानदेही करने के साथ रहते चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है। आरोपी लोगों के खिलाफ रामा पुलिस थाना में केस दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि इन लोगों की तरफ से चोरी किए अन्य वाहनों का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि सुखपाल सिंह के खिलाफ पहले भी संगत थाना में एक्साइज एक्ट व मारपीट व चोरी के करीब 6 मामले दर्ज है। वही मनप्रीत सिंह शराब की तस्करी का धंधा करता था।
फोटो -वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम पत्रकारों के सामने पेश करती।
No comments:
Post a Comment