-- पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपितों पर दर्ज किया मामला
बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा सुरक्षा कर्मियों की तरफ से चलाएं गए सर्च अभियान के दौरान 5 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड व एक डोगल कैदियों के पास बरामद की है। जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद जेल में बंद चार कैदियों को नामजद कर उनके खिलाफ जेल नियतों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैंट पुलिस को भेजी शिकायत में सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा मलकीत सिंह ने बताया कि बीती 31 मई 2021 को जेल प्रशासन व सीआरपीएफ की तरफ से संयुक्त रूप में जेल परिसर में सर्च अभियान चलाया गया था। इस सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न बैरक से 5 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड व एक जीओ कंपनी की डोगल बरामद हुई, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जेल के उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि उक्त माेबाइल फोन, सिम कार्ड व डोगल जेल में बंद बठिंडा के गांव दियोण निवासी कुलविंदर सिंह, तरनतारन के गांव भरवा निवासी निशान सिंह, फरीदकोट के कोटकपूरा निवासी हरप्रीत सिंह व बठिंडा के गांव कोठा गुरु निवासी गुरसेवक सिंह ने छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस ने उक्त आरोपितों को मामले में नामजद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment