Wednesday, March 9, 2022

कल आएंगे नतीजे:सेंटर पर काउंटिंग में गड़बड़ी दिखे तो चुनाव आयोग के TOLL FREE नंबर 1950 डायल कर करे शिकायत


चुनाव वाले दिन अक्सर विपक्षी पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाती हैं। क्या आप जानते हैं कि एक आम आदमी भी काउंटिंग यानी मतगणना में गड़बड़ी का शक होने पर शिकायत कर सकता है। यह शिकायत सिर्फ EVM से जुड़ी नहीं होती। इसमें कई और तरह के पहलू शामिल है।

सवाल: मतगणना क्षेत्र के आसपास कैसा इंतजाम होता है?
जवाब: 
जहां काउंटिंग हो रही है उसके आसपास सुरक्षा का सख्त इंतजाम होता है। सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस कमिश्नर या SSP का होता है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होती है। सुबह 5 बजे से ही मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाते हैं। सब पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी होती है। यहां मोबाइल फोन, चाकू, सिगरेट, माचिस ले जाने की परमिशन नहीं होती है। मतगणना क्षेत्र के अंदर और बाहर बिना वजह भीड़ लगाने तक की परमिशन भी नहीं होती।

सवाल: मतगणना क्षेत्र के आसपास ऐसी क्या चीज दिखें जिसकी शिकायत कर सकते हैं?
जवाब:
 नीचे दी गई चार परिस्थिति अगर मतगणना क्षेत्र के आसपास दिखें यानी 50 मीटर के अंदर दिखें तो शिकायत कर सकते हैं।

  1. अगर कोई व्यक्ति मतगणना क्षेत्र में घुसने की कोशिश करे या फिर घुस जाए तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  2. मतगणना क्षेत्र के आसपास अगर किसी व्यक्ति की एक्टिविटी पर आपको शक हो तब शिकायत कर सकते हैं।
  3. अगर किसी व्यक्ति के हाथ में आपने कोई हथियार देखा है तो उसकी शिकायत कर सकते हैं।
  4. रिजल्ट आने के बाद आप उससे खुश नहीं हैं और आपको लग रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM में कोई गड़बड़ थी तो शिकायत कर सकते हैं।

सवाल: क्या इन बातों की शिकायत कभी भी की जा सकती है?
जवाब:
 नहीं, इसकी शिकायत फौरन करनी चाहिए। आपको जैसे ही गड़बड़ी की आशंका हुई ऑन द स्पॉट उसकी शिकायत करनी चाहिए। देर करने का कोई मतलब नहीं। चुनाव आयोग ने इसके लिए 24 घंटे के अंदर का वक्त तय किया है। मतलब यह कि 10 मार्च को मतगणना है, तो उस दिन की सुबह 8 बजे से दूसरे दिन यानी 11 मार्च की सुबह 8 बजे तक ही शिकायत कर सकते हैं। एक बार रिजल्ट आ गया तो उसके बाद अगर आप चुनावी नतीजे से नाखुश हैं तब आप उस रिजल्ट को सिर्फ कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

सवाल: मान लीजिए, मैं उत्तर प्रदेश से हूं और काउंटिंग वाले दिन भोपाल (मध्य प्रदेश) में थी। मुझे अपने राज्य की मतगणना में कुछ गड़बड़ होने की बात पता चली, तब भी क्या मैं शिकायत कर सकती हूं?
जवाब: 
हां, ऐसा आप कर सकती हैं। लेकिन, यहां भी मेरा यही कहना है कि जिस व्यक्ति ने आपको इसकी सूचना फोन पर दी है उसे सबसे पहले शिकायत ऑन द स्पॉट करनी चाहिए। वैसे तो आप देश-दुनिया के किसी भी हिस्से से इसकी शिकायत कर सकते हैं। बस इसके लिए आपकी सिटिजनशिप भारत की होनी चाहिए।

सवाल: अच्छा, तो फिर कहां कर सकते हैं शिकायत?
जवाब:
 चुनाव आयोग से सीधे तौर पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत के लिए दिल्ली स्थित इलेक्शन हाउस के ऑफिस में बकायदा कंट्रोल रूम बना है।

सवाल: किस तरह से की जा सकती है शिकायत?
जवाब.
 चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में आप फोन, फैक्स या फिर ईमेल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सवाल: मैंने जो शिकायत की उस पर कोई सुनवाई हो रही हैं या नहीं इसे कैसे ट्रैक कर सकती हूं?
जवाब.
 इसे ऐसे समझते हैं- मतगणना केंद्र के कुछ दूर पर मेरी नजर एक ऐसे व्यक्ति पर पड़ी जिसके हाथ में चाकू था। उसका हुलिया भी संदिग्ध लग रहा था। मैंने शिकायत करने की सोची और फट से चुनाव आयोग के TOLL FREE नंबर 1950 डायल किया। कस्टमर केयर में मौजूद व्यक्ति ने फोन उठाते ही सबसे पहले मेरा नाम, जिला और चुनाव क्षेत्र पूछा। फिर उसने मेरी शिकायत सुनकर उसे दर्ज किया।

फोन रखते ही मेरे मोबाइल नंबर पर Complaint tracking number आ जाता है। इसे ट्रैक कर मैं पता कर सकती हूं मैंने जो शिकायत की है उस पर कार्रवाई किस स्तर पर हो रही हूं।

चुनाव आयोग का दावा हैं कि उन्हें मिलने वाली सभी शिकायत को रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतों का भी रजिस्टर बनाया गया है। जहां से शिकायत आई है, वहां के सेंटर पर उसको दूर करने का निर्देश भी दिया जाता है।

सवाल: चुनाव आयोग की जगह क्या मैं अपने ही क्षेत्र में इसकी शिकायत कर सकती हूं?
जवाब.
 बिल्कुल, आप अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही इलेक्शन से रिलेटेड कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। आपको चुनाव आयोग के दिल्ली ऑफिस तक पहुंचाने से पहले अपने जिले के कलेक्टर को इसकी जानकारी देनी चाहिए। कलेक्टर ही जिला चुनाव अधिकारी के तौर पर काम करता है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसकी जिम्मेदारी भी उसकी होती है। वैसे तो कलेक्टर आपको मतगणना क्षेत्र के पास ही मिल जाएंगे। अगर वो नहीं मिलते हैं तो आप कलेक्ट्रेट ऑफिस जाकर वहां के कर्मचारी के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकता हैं।

शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी रिसीविंग यानी आपने शिकायत की है इसका कोई प्रमाण जरूर ले लें। आप एक चिट्ठी में शिकायत लिखकर भी 24 घंटें के अंदर कलेक्टर ऑफिस में जमा करवा सकते हैं।

सवाल. लाइव रिजल्ट देखने के लिए क्या करना होगा?
जवाब. 
आप चुनाव आयोग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

  • eci.gov.in टाइप कर click करें।
  • यहां आपको results का ऑप्शन दिखेगा।
  • वहां Click कर आप जिस भी राज्य का रिजल्ट देखना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं।



पंजाब में EXIT POLLS पर सियासी घमासान:AAP का सुखबीर बादल को जवाब- 25 साल राज करने की बात करते थे, हार देख दिमागी संतुलन खो चुके



 चंडीगढ. पंजाब में मतगणना से पहले EXIT POLLS पर राजनीतिक घमासान मच गया है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने इन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) का पेड सर्वे करार दिया। इसके जवाब में AAP के CM चेहरा सांसद भगवंत मान ने कहा कि सुखबीर बादल तो 25 साल राज करने की बात करते थे। वह दावा कहां गया? आप नेता हरपाल चीमा ने कहा कि चुनाव में हार देख सुखबीर बादल शायद दिमागी संतुलन खो चुके हैं।

सांसद और पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत मान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सूबे में फतवा बदलाव के लिए होगा। उन्होंने सुखबीर बादल के एग्जिट पोल्स को फर्जी और पेड करार दिए जाने पर मखौल उड़ाते हुए कहा कि वह अभी भी कुछ कह रहे हैं। वह तो पहले 25 साल राज करने की बात भी करते रहे हैं।

हक में आए तो सही और उलट आए तो गलत : हरपाल चीमा

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने कहा कि सुखबीर बादल बौखला गए हैं। जब 2007 और 2012 में एग्जिट पोल उनके हक में आए तो वह सही थे क्योंकि उनकी सरकार बनी। अब वह इसे नकार रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह दिमागी संतुलन खो चुके हैं। अकाली दल पंजाब में बुरी तरह से हार रहा है। अकाली उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो चुकी है। उन्होंने काले कानूनों का समर्थन किया। उनके राज में सबसे ज्यादा बेअदबी की घटनाएं हुई। इसकी सजा उन्हें पंजाब के लोगों ने दी है।

यह कहा था सुखबीर बादल ने

सुखबीर बादल ने अमृतसर पहुंचने के बाद कहा कि एग्जिट पोल पर किसी पंजाबी को यकीन नहीं है। पिछली बार आप को 100 सीटें दी गई थी लेकिन सिर्फ 20 सीटें आई। ममता बनर्जी को भी एग्जिट पोल में 100 सीटें नहीं दी गई लेकिन वह 200 सीटें जीतीं। बंगाल में भाजपा को बहुमत दे रहे थे लेकिन 60 सीटें मिली। सुखबीर ने कहा कि एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल पर बैन लगना चाहिए। सुखबीर ने कहा कि चुनाव आयोग हर चीज को देख रहा है तो इसे भी देखना चाहिए। सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर पेड पोल से चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।



पंजाब में मतगणना कल:चुनाव आयोग ने विजयी जुलूस पर पाबंदी लगाई; सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 45 कंपनियां तैनात

 

चंडीगढ़. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए कल सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने विजयी जुलूस पर पाबंदी लगा दी है। पंजाब के मुख्य चुनाव अफसर डॉ. एस करुणा राजू ने कहा कि जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए भी उम्मीदवार सिर्फ 2 समर्थकों के साथ ही आ पाएगा।

आयोग के आदेश लागू करवाने के लिए सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को हिदायत जारी कर दी गई है। इसके अलावा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 45 कंपनियां तैनात की गई हैं। सभी जगह थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी।

66 जगहों पर 117 काउंटिंग सेंटर, 2 को छोड़ 115 सीटों पर 14 राउंड
मतगणना के लिए 66 जगहों पर 117 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों पर 14-14 टेबल लगाए गए हैं। सिर्फ 2 सीटें ऐसी हैं, जहां 14 से कम टेबल होंगे। इस लिहाज से औसतन हर सीट पर 14 राउंड की मतगणना होगी।

8 हजार कर्मचारी करेंगे काउंटिंग
डॉ. राजू ने बताया कि मतगणना के लिए 8 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इन्हें 4 चरण की ट्रेनिंग दी गई है। वहीं चुनाव आयोग ने ड्राई रन भी कर लिया है। उम्मीदवारों के एजेंटों को शिनाख्ती कार्ड के बगैर एंट्री नहीं मिलेगी। उन्हें सुरक्षा की पहली लेयर से ही पैदल काउंटिंग सेंटर तक जाना होगा। इसके अलावा सभी सेंटरों में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।

वोटर हेल्पलाइन एप पर लाइव रिजल्ट
मुख्य चुनाव अफसर डॉ. राजू ने बताया कि आयोग की तरफ से वोटर हेल्पलाइन एप पर लाइव रिजल्ट दिखाया जाएगा। इसमें राउंडवाइज जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आयोग ने हर काउंटिंग सेंटर और स्टेट ऑफिस में मीडिया सेंटर बनाया है, जहां इसकी जानकारी दी जाएगी।

कल पंजाब में ड्राई डे

मतगणना के मद्देनजर पंजाब में ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। मतगणना के समय के दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। इसके अलावा कोई भी शराब स्टोर नहीं कर सकता। वहीं होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अहातों में भी शराब बेचने और परोसने-पिलाने पर भी पाबंदी रहेगी।



Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव के नतीजों से पहले पार्टियों ने बनवाए ‘जीत के लड्डू’, तस्वीरें वायरल



 Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों (Punjab Assembly elections results) का 10 मार्च को ऐलान होने वाला है।

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों (Punjab Assembly elections results) का 10 मार्च को ऐलान होने वाला है। हालांकि, इससे पहले ही कुछ राजनीतिक पार्टियों ने जश्न मनाने की तैयारी करना शुरू कर दिया है। जी हां, चुनाव के परिणामों से पहले ही कुछ राजनीतिक दलों (Political Parties) ने मिठाइयों के ऑर्डर दे दिए हैं। एक दिन बाद ही पंजाब चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में राज्य भर में मिठाइयों की दुकानों में जीत के लड्डू बनने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर इन लड्डुओं की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें हलवाई लड्डू बनाते दिख रहे हैं। साथ ही, कुछ बड़े बड़े लड्डू भी देखे जा सकते हैं जिनके साथ लिखा है- 2022 जीत के लड्डू। ऐसा कहा जा रहा है कि ये ‘लड्डू’ जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थकों के बीच भारी मात्रा में बांटे जाएंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बने लड्डू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे-जैसे चुनावी नतीजों का दिन पास आता जा रहा है, उतनी ही रफ्तार से मिठाइयों की दुकानों पर राजनीतिक पार्टियों के ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए काम चल रहा है। दरअसल, जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए कथित तौर पर एक खास 5 किलो का ‘जीत का लड्डू’ तैयार किया जा रहा है। 

एएनआई ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- “लुधियाना में पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राज्य में राजनीतिक दल लड्डुओं का ऑर्डर दे रहे हैं। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।”

पंजाब विधानसभा चुनाव 

इस बीच, Republic-P Marq Punjab Poll of Polls 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव का हाल जानने को मिला है। P Marq के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब में बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि कांग्रेस बाजी हारती नजर आई। इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी भी कुछ खास कमाल करती दिख नहीं रही हैं।

P-Marq ने AAP के 62-70 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है जबकि कांग्रेस को 23-31 सीटें मिल सकती हैं। साथ ही, शिअद और बीजेपी को क्रमश: 16-24 और 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है। 



Punjab Election 2022: अमरिंदर की डिनर पार्टी में पहुंचे 12 कांग्रेसी नेता, चुनावी नतीजों से पहले बदलेंगे पाला?


 

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव के नतीजे से पहले एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। दरअसल, 12 कांग्रेस और 2 AAP उम्मीदवारों ने मंगलवार को सिसवान में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के फार्महाउस पर हुई डिनर पार्टी में भाग लिया है। गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के नतीजे आने से दो दिन पहले ही कांग्रेस नेताओं का कैप्टन की डिनर पार्टी में शामिल होना बड़ी बात है।

सूत्रों के अनुसार, यह इस बात का संकेत है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी के कई नेता नतीजे आने के तुरंत बाद दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं। इस विधानसभा चुनाव के लिए सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) ने बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है। ऐसे में, अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर AAP को पर्याप्त सीटें नहीं मिलती हैं तो शिअद पंजाब में सरकार बनाने के लिए इस तीन-पक्षीय गठबंधन से हाथ मिला सकती है।

पंजाब विधानसभा चुनाव 

Republic-P Marq Punjab Poll of Polls 2022 के हिसाब से, कांग्रेस को 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में केवल 23-31 सीटों के अनुमान के साथ एक बड़ा झटका लग सकता है। इसके अलावा, शिअद-बसपा गठजोड़ भी मतदाताओं का भरोसा जीतने में विफल होता नजर आ रहा है और केवल 16-24 सीटें जीत सकता है। 

वही दूसरी ओर, AAP के 35.6% वोट शेयर के साथ 62-70 सीटें जीतने की संभावना है जिसके कारण पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने की रेस में सबसे आगे नजर आई। साथ ही, बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (एस) का गठबंधन भी खास कमाल दिखाने से चूकता दिख रहा है क्योंकि उसे केवल 1-3 सीटें और 9.7% की मामूली वोट हिस्सेदारी मिल सकती है।

कांग्रेस में घमासान

कांग्रेस सरकार में अंदरूनी कलह तब शुरू हो गई जब सिद्धू ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और ड्रग्स के मामलों में न्याय करने में कथित देरी को लेकर तत्कालीन सीएम अमरिंदर सिंह को घेरना शुरू कर दिया। फिर 18 सितंबर 2021 को तकरार और बढ़ गई, जब कांग्रेस ने पंजाब के सीएम को बिना बताए विधायक दल की बैठक बुला ली। उसके बाद बाहर किए जाने की अटकलों के बीच, सिंह ने अपना इस्तीफा उसी दिन शाम करीब साढ़े चार बजे पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को सौंप दिया और कांग्रेस पर उन्हें ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया।



खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE