Wednesday, June 9, 2021

सरूपचंद सिंगला ने कहा-वित्त मंत्री और उनकी टीम समाज सेवीं संस्थाओं की मेहनत पर अपनी पीठ न थपथपाए, वही जयजीत सिंह जौहल ने कहा सरुपचंद सिंगला बिना तथ्यों के लगा रहे आरोप

 वित्तमंत्री दे शहरी समस्याओं का जवाब, जोजो के पास नहीं है विपक्ष से सवाल करने का अधिकार -सिंगला

-मैं वित्त मंत्री का दफ्तरी इंचार्ज और रिश्तेदार हूं अगर मुझे ट्रागेट करेगें तो जबाव भी दूंगा-जयजीत सिंह जौहल 

बठिंडा: शहर की समस्याओं के प्रति शिरोमणी अकाली दल की ड्यूटी बनती है कि वह जीते हुए विधायक को सवाल करे और विधायक का फर्ज बनता है वह विरोधी पक्ष की तरफ से उठाई जाने वाली समस्या का जवाब दे। परंतु बठिंडा के विधायक व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जयजीत सिंह जोजो कौन है जो लोगों की समस्या का जवाब दे रहे हैं और विरोधी पक्ष ख़ास कर पूर्व विधायक को सवाल करे। यह गुस्सा शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक व प्रधान व्यापार विंग सरूप चंद सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए व्यक्त किया है। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को सलाह दी कि वोट लोगों ने मनप्रीत बादल को डालीं थे नाकि जयजीत सिंह जोजो को, जो शहर में अपनी धौंस जमाकर लोगों को डरा धमका रहे हैं। पूर्व विधायक ने सवाल किया कि यदि खजाना मंत्री और उस की टीम में दम है तो वह साढ़े चार साल पहले लोगों की कचहरी में किए हीरो साइकल के कारख़ाना खोलने वाले गुंमराहकुन वायदे के अंतर्गत उस कारखाने का पता दे जिसके नाम पर उन्होंने लोगों से वोटे माँगीं और जीत हासिल की।  वह लोगो को जवाब दे कि शहर में साफ़ पीने वाला पानी, सुंदर सड़कें, भ्रष्टाचार रहित प्रशासन कहाँ है। सरकार के आखिरी समय में आ कर अब नींव पत्थर रखकर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। पुरानी टाईल खोद कर नया रूप दे कर किये जा रहे भ्रष्टाचार का जनता जवाब मांगती है। पूर्व विधायक ने खजाना मंत्री को शहरी समस्या पर जवाबदेह होने की सलाह देते कहा कि आने वाले मतदान में हर बात का जवाब जनता की कचहरी में देना पड़ेगा। पूर्व विधायक ने समाज सेवीं संस्थायों की तरफ से चलाए जा रहे कोविड सेंटर पर फोटो सैशन न कराकर लोगों की मदद करने की सलाह दी और सवाल किया कि डेढ़ साल पहले एकत्रित किया फंड कहां खर्चा उसका जवाब जनता को दो न कि बेतुके तकरीरें के साथ लोगों को गुमराह करे, समाज सेवीं संस्थाओं की मेहनत पर पीठ थपथपाना बंद करे। इस मौके उनके साथ हरपाल सिंह ढिल्लों, निर्मल सिंह संधू, राजविन्दर सिंह, बलवंत राय नाथ, हरजीत सिविया,हैपी कंवर, मोहित ठाकुर मनप्रीत गोसल आदि उपस्थित थे।

सिंगला तथ्यों के विपरित लगा रहे हैं आरोप-जयजीत सिंह जौहल 

वही दूसरी तरफ सरुपचंद सिंगला की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि वह तैश में आकर मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं। सिंगला ने गत दिवस आरोप लगाया था कि वह सब्जी फड़ी वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि रेहड़ी व फड़ी वालों से तीन हजार रुपए प्रतिमाह मार्किट कमेटी के मार्फत पंजाब सरकार किराया ले रहे हैं। जहां तक कांग्रेस की तरफ से आरोपों का जबाव देने की बात है उनके पास वित्त मंत्री के आफिस इंचार्ज की जिम्मेवारी है व वह मनप्रीत बादल से रिशतेदार है व सरुप सिंगला उन्हें हर बार ट्रागेट करते हैं जिसका वह जबाव दे रहे हैं। नींव पत्थर की राजनीति पर उन्होंने कहा कि अकाली दल ने सबसे ज्यादा चुनावी नींव पत्थर रहे है जबकि उन्होंने शहर के विकास के पत्थर रखे हैं। कोविड सेंटरों में जहां तक उनकी भागीदारी की बात है यह समाज सेवी संस्थाएं ही भलीभाति बता सकती है कि उनका योगदान क्या है।   

फोटो सहित-बीटीडी-14-सरुपचंद सिंगला। 


नगर निगम की एफएडसीसी कमेटी की लिमिट एक करोड़ करने का अकाली दल ने भी जताया विरोध, ठेकेदार कौंसलरों को लूट करने का दिया लाइसेंस : हरपाल ढिल्लों

बठिंडा. शहर में पिछले साढ़े चार साल से कांग्रेसी नेताओं को अवैध कारोबार करने की छूट देने के बाद अब नगर निगम में भी वित्त मंत्री ने शहर के दो ठेकेदारों को सरकारी पैसों की लूट करने का लाइसेंस दे दिया है। यह आरोप अकाली दल यूथ के शहरी प्रधान और नगर निगम हाऊस में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह ढिल्लों ने लगाए। उन्होंने बताया कि नगर निगम की फाइनेंस व कंट्रेक्ट कमेटी के मैंबर नामजद किए जाने के बाद फाइनेंस कमेटी की तरफ से करवाए जाने वाले कार्यों की लिमट दस लाख से बढ़ाकर सीधी एक करोड़ रुपए कर दी। इस फैसले संबंधी नगर निगम के कौंसलरों को कोई सप्लीमैटरी एजेंडा जारी नहीं किया गया। जबकि नियमानुसार हाउस में बिना एजेंडा जारी किए किसी प्रस्ताव को पास नहीं किया जा सकता। वित्त मंत्री की तरफ से अपने नजदीकी कांग्रेसियों को आर्थिक लाभ देने के लिए नियमों को तोड़कर यह फैसला हाउस पर थोपा गया। इस कमेटी को एक करोड़ रुपए तक के काम अपने स्तर पर करवाने की आज़ादी होगी और इसलिए कमेटी को हाऊस की मंजूरी की ज़रूरत नहीं होगी। वित्तीय कमेटी में चुने गए मैंबर बलजिन्दर सिंह और प्रवीण गर्ग के पति पवन मानी लंबे समय से ठेकेदारी के साथ जुड़े हुए हैं। वित्तीय कमेटी के मैंबरों की तरफ से ठेकेदार परिजन को मैंबर बनाना और लिमिट 10 लाख से एक करोड़ करना अपने आप में शक पैदा करने वाला फ़ैसला है। कमेटी के मैंबर अपने निजी लाभ के लिए टैंडर तैयार करेंगे और अपनी सुविधा मुताबिक सभी काम करवाएंगे। हरपाल ढिल्लों ने कहा कि शहर के विकास पर लगने वाले पैसो की लूट अकाली दल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अकाली दल इस फ़ैसले की निंदा करता है और फ़ैसले पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब, चीफ सैक्ट्री और स्थानिक सरकार के मंत्री को शिकायत भेजी जाएगी। यदि सरकार की तरफ से इस फैसले पर रोक नहीं लगाई गई तो अकाली दल नगर निगम के बाहर धरना लगाएगा। वही जरूरत पड़ने पर अदालत का सहारा भी लेगा। इस मौके पर हरपाल ढिल्लों के इलावा काऊंसलर गुरदेव छिन्दा, शेरी गोयल, शीला रानी, सुरेश चौहान, अमनदीप कौर, मक्खण सिंह भी हाजिर थे। प्रैस को यह जानकारी मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका की तरफ से दी गई।

फोटो -हाउस में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह ढिल्लो।


Bathinda बस स्टैंड के पास 24 नौजवनों ने मामूली तकरार के बाद दुकानदार पर किया हमला, दुकान में की तोड़फोड

बठिंडा. शहर में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। बस स्टैंड के पास मामूली तकरार के बाद लगभग दो दर्जन युवकों ने घातक हथियारों से लैस होकर एक दुकानदार पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी अनुसार बस स्टैंड के पास जूस व फ्रूट का काम करने वाले जयविजय दुकान पर बैठा था तभी स्कूटी पर सवार एक युवक महिला के साथ पहुंचा और उसने जूस पीने के बाद पैसे देने में आनाकानी की ओर गाली गलोच पर उतर आए। जयविजय ने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगने की कोशिश की लेकिन युवक शायद नशे में था तो उसने कहा कि वे 2 घंटे के भीतर ही तुझे मजा चखाएंगे। थोड़ी समय बाद ही वह अपने साथ लगभग दो दर्जन युवकों को लेकर आ धमका। उन्होंने ईंट पत्थर बरसाकर पहले दुकान के शीशें तोड़े व फिर कृपानों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई जो नजदीक ही करियाने की दुकान करता है बचाने आया तो उससे भी मारपीट की। उनकी इस लड़ाई में एक महिला भी चपेट में आ गई जिसकी टांग टूट गई, जिसे नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक जान से मार देने की नीयत से उस पर हमला करते रहे और वह चिलाता रहा। हमले में उसकी एक टांग व बाजू टूट गई जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर धोबीआना बस्ती के थे जिसका नेतृत्व कालिया नामक  बदमाश कर रहा था और कह रहा था कि यह जीवित बचना नहीं चाहिए। बुरी तरह घायल करने के बाद युवक आराम से चले गए जबकि कुछ ही दूरी पर बस अड्डा पुलिस स्टेशन भी मौजूद है लेकिन बदमाशों के इस तांडव के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी वहां नहीं पहुंचा। इस घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में पूर्ण रोष है। पंजाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कपूर, सचिव संदीप वर्मा, मैहना चौक बाजार के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि शहर में गुंडागर्दी बढ़ गई है पुलिस इन पर नकेल कसने में नाकाम है। युवा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गर्ग ने कहा कि कब तक व्यापारी गुंडा तत्वों से मार खाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही कोरोना के कारण मंदी का दौर चल रहा है ऊपर से व्यापारियों पर रोजाना हमले हो रहे है और पुलिस मूंक दशक बनी हुई है। थाना प्रभारी बस अड्डा चौंकी मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने कालिया नामक युवक की पहचान कर ली है लेकिन अभी वह फरार है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से जिला प्रबंधकीय कांप्लैक्स में मुलाजिमों और पब्लिक को मास्क वितरित किए


बठिंडा.
कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत बुधवार को जिला रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से सचिव दर्शन कुमार बांसल की रहनुमाई में जिला प्रंबधकीय कांप्लैक्स में कोविड कंट्रोल रूम, कोविड डाटा सेल, ब्रांचों के मुलाजिमों और आम जनता को फेस मास्क वितरित किए गए। रैडक्रास सोसायटी के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया और उनके सहयोगी लाइब्रेरी अटेंडेंट संदीप कुमार ने मास्क बांटने के साथ पब्लिक को कोरोना से बचाव सम्बन्धित टिप्स भी दिए। उन्होंने मास्क को सही ढंग के साथ लगाने सम्बन्धित जानकारी भी दी। ट्रेनर नरेश पठानिया ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी की तरफ से समय समय पर फेस मास्क, सैनीटाईजर, सोप्स, अवेयरनैस लिटरेचर और अपेक्षित समान बांटा जा रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों में से कोविड का इलाज करवाने के उपरांत होमकेयर में रह रहे लोगों को डाक्टरी सलाह अनुसार आक्सीजन कोनसनटरेटर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। सचिव रैडक्रास दर्शन कुमार बांसल ने बताया कि गांव नथाना में श्री आनंत अनाथ आश्रम को कन्नटेनमैंट एरिया घोषित करने के दौरान आश्रम में रह रहे बच्चों को दूध की सेवा भी सोसायटी की तरफ से प्रदान की गई।

फोटो सहित-बीटीडी-3- जिला प्रशासकीय काप्लेक्स में रेडक्रास सोसायटी के नरेश पठानियां कर्मचारियों को मास्क वितरित करते।  


बठिंडा में ´पिछले डेढ़ माह में अब तक सबसे कम 2 कोरोना मृतकों की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
कोरोना पाजिटिव महामारी में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है जो कि बहुत ही सुखद खबर है। इसके साथ साथ ही कोरोना पाजिटिव से होने वाली मौतों में भी भारी कमी आई है। धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप घटता जा रहा है परंतु हमें अभी भी कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक रहना होगा। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और दो गज की दूरी रखनी होगी। हम सभी मिलजुल कर इस बीमारी पर काबू पा सकेगे। आज जिले में सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम की ओर से दो कोरोना पाजिटिव मृतकों का संस्कार किया गया। पहली मौत मनप्रीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह आयु 38 वर्ष वासी भुच्चो मंडी जो पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल थी। इसी तरह दूसरी परमजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह 48 वर्ष वासी धनसूकखाना जो मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल था। दोनों शवों का सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर संस्कार कर दिया।


मलोट रोड़ से बादल रोड़-रिंग रोड़ सड़क पर पड़े खड्डे से असंतुलित हुआ तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल


बठिंडा. मंगलवार की देर रात मलोट रोड़ से बादल रोड़-रिंग रोड़ सड़क पर बने खड्डे के कारण एक तेज रफ्तार बाइक असन्तुलित हो कर सड़क पर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर गौतम शर्मा, साहिब सिंह एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा गंभीर घायल गोबिंद सिंह (42 वर्ष) पुत्र अजैब सिंह निवासी बहमन दीवाना को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ हालत गंभीर होने कर कारण घायल को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं मृतक बलबीर सिंह के शव को सहारा जन सेवा एम्बुलेंस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।

फोटो - दर्दनाक हादसा जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।


जिला पुलिस ने लाहन व नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में 220 लीटर लाहन और 5600 नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह वासी भुच्चो कला के पास से 20 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार देशपाल सिंह ने बताया कि मक्खन लाल वासी रामपुरा मंडी को 200 लीटर लाहन के साथ रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। तलवंडी साबो पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह वासी फिरोजपुर को 5600 नशीली गोलियों के साथ तलवंडी साबों से गिरफ्तार किया गया है। 


बठिंडा के गांव बख्तौर में कातिल पति ने भी वाटर वर्कस की डिग्गी में छलांग मारकर की खुदकुशी, घरेलू कलेश के चलते 24 घंटे पहले किया था पत्नी का कत्ल

बठिंडा. पत्नी का बेरहमी से कत्ल करने के 24 घंटे के अंदर फरार पति ने वाटर वर्कस की टैंकी में छलाग लगाकर आत्महत्या कर ली। बठिंडा के गांव भाई बखतौर में अपनी पत्नी को कत्ल करने वाले गुरमीत सिंह पुत्र पूरन सिंह के खुदकुशी करने की खबर वाटर वर्कस के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी। उक्त व्यक्ति ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी बिन्दर कौर का कस्सी मार कर कत्ल कर दिया था जिस के बाद वह फ़रार चल रहा था। पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ कत्ल का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार प्रातःकाल गांव घसोखाना के लोगों ने वाटर वर्कस की गिरी एक लाश तैरती हुई देखी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना मोड़ मंडी की पुलिस ने लाश को वाटर वर्कस में से बाहर निकाला तो पता लगा कि उक्त लाश गुरमीत सिंह निवासी भाई बख्तौर की है, जिसने मंगलवार को अपनी पत्नी बिन्दर कौर का कत्ल किया था।

गौरतलब है कि मंगलवार को गांव भाईबख्तौर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने सो रही पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी पति ने घर में पड़ी कस्सी से पत्नी की गर्दन पर वार किया और हत्या करने के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। सुबह होने पर आस-पास पड़ोस के लोगों ने जब घर पर ताला लगा देखा तो उन्होंने शक होने पर ताला तोड़ा। अंदर चारपाई पर महिला की खून से सनी लाश पड़ी थी। मृतका की पहचान बिंदर कौर (43) पत्नी गुरमीत सिंह वासी भाई बख्तौर के तौर पर हुई थी।

बता दें कि बिंदर कौर का उसके पति के साथ झगड़ा चल रहा था, जिस वजह से वो पिछले सात साल से अपने मायके गांव सिवियां में रह रही थीं जो दो दिन पहले ही ससुराल आई थी।

आरोपी ने पत्नी के गले पर किए थे बेरहमी से वार, खून से लथपथ मिला शव

बठिंडा के गांव सिवियां की रहने वाली बिंदर कौर की शादी गांव भाई बख्तौर के गुरमीत सिंह के साथ करीब 20 साल पहले हुई थी। शादी के बाद बिंदर कौर के एक बेटा और एक बेटी पैदा हुए। उसके बेटे ने कुछ समय पहले मानसिक परेशानी में सुसाइड कर लिया था। जबकि उसकी बेटी पढ़ाई कर रही है। गुरमीत सिंह के शराब का आदि होने के चलते उसका अक्सर बिंदर कौर के साथ झगड़ा रहता था।

इसलिए वह पिछले सात साल से अपने मायके गांव सिवियां में रह रही थी। दो दिन पहले ही बिंदर कौर घर आई थी। सोमवार की रात गुरमीत सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो उसका बिंदर कौर के साथ झगड़ा हो गया। पड़ोसियों ने आकर मामला शांत करवा दिया, लेकिन इस दौरान आधी रात को गुरमीत सिंह उठा और उसने सो रही पत्नी की गर्दन पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

जब यह घटना घटी है, तो उस समय मृतक की 17 साल की लड़की अपने चाचा के घर सो रही थी। सुबह के समय जब घर के बाहर ताला लगा देखा तो परिजनों व आसपास के लोगों ने दीवार फांदकर अंदर देखा तो बिस्तर में महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था।

 

 

 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE