बठिंडा. शहर में पिछले साढ़े चार साल से कांग्रेसी नेताओं को अवैध कारोबार करने की छूट देने के बाद अब नगर निगम में भी वित्त मंत्री ने शहर के दो ठेकेदारों को सरकारी पैसों की लूट करने का लाइसेंस दे दिया है। यह आरोप अकाली दल यूथ के शहरी प्रधान और नगर निगम हाऊस में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह ढिल्लों ने लगाए। उन्होंने बताया कि नगर निगम की फाइनेंस व कंट्रेक्ट कमेटी के मैंबर नामजद किए जाने के बाद फाइनेंस कमेटी की तरफ से करवाए जाने वाले कार्यों की लिमट दस लाख से बढ़ाकर सीधी एक करोड़ रुपए कर दी। इस फैसले संबंधी नगर निगम के कौंसलरों को कोई सप्लीमैटरी एजेंडा जारी नहीं किया गया। जबकि नियमानुसार हाउस में बिना एजेंडा जारी किए किसी प्रस्ताव को पास नहीं किया जा सकता। वित्त मंत्री की तरफ से अपने नजदीकी कांग्रेसियों को आर्थिक लाभ देने के लिए नियमों को तोड़कर यह फैसला हाउस पर थोपा गया। इस कमेटी को एक करोड़ रुपए तक के काम अपने स्तर पर करवाने की आज़ादी होगी और इसलिए कमेटी को हाऊस की मंजूरी की ज़रूरत नहीं होगी। वित्तीय कमेटी में चुने गए मैंबर बलजिन्दर सिंह और प्रवीण गर्ग के पति पवन मानी लंबे समय से ठेकेदारी के साथ जुड़े हुए हैं। वित्तीय कमेटी के मैंबरों की तरफ से ठेकेदार परिजन को मैंबर बनाना और लिमिट 10 लाख से एक करोड़ करना अपने आप में शक पैदा करने वाला फ़ैसला है। कमेटी के मैंबर अपने निजी लाभ के लिए टैंडर तैयार करेंगे और अपनी सुविधा मुताबिक सभी काम करवाएंगे। हरपाल ढिल्लों ने कहा कि शहर के विकास पर लगने वाले पैसो की लूट अकाली दल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। अकाली दल इस फ़ैसले की निंदा करता है और फ़ैसले पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब, चीफ सैक्ट्री और स्थानिक सरकार के मंत्री को शिकायत भेजी जाएगी। यदि सरकार की तरफ से इस फैसले पर रोक नहीं लगाई गई तो अकाली दल नगर निगम के बाहर धरना लगाएगा। वही जरूरत पड़ने पर अदालत का सहारा भी लेगा। इस मौके पर हरपाल ढिल्लों के इलावा काऊंसलर गुरदेव छिन्दा, शेरी गोयल, शीला रानी, सुरेश चौहान, अमनदीप कौर, मक्खण सिंह भी हाजिर थे। प्रैस को यह जानकारी मीडिया इंचार्ज रत्न शर्मा मलूका की तरफ से दी गई।
फोटो -हाउस में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह ढिल्लो।
No comments:
Post a Comment