बठिंडा. कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत बुधवार को जिला रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से सचिव दर्शन कुमार बांसल की रहनुमाई में जिला प्रंबधकीय कांप्लैक्स में कोविड कंट्रोल रूम, कोविड डाटा सेल, ब्रांचों के मुलाजिमों और आम जनता को फेस मास्क वितरित किए गए। रैडक्रास सोसायटी के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया और उनके सहयोगी लाइब्रेरी अटेंडेंट संदीप कुमार ने मास्क बांटने के साथ पब्लिक को कोरोना से बचाव सम्बन्धित टिप्स भी दिए। उन्होंने मास्क को सही ढंग के साथ लगाने सम्बन्धित जानकारी भी दी। ट्रेनर नरेश पठानिया ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी की तरफ से समय समय पर फेस मास्क, सैनीटाईजर, सोप्स, अवेयरनैस लिटरेचर और अपेक्षित समान बांटा जा रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों में से कोविड का इलाज करवाने के उपरांत होमकेयर में रह रहे लोगों को डाक्टरी सलाह अनुसार आक्सीजन कोनसनटरेटर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। सचिव रैडक्रास दर्शन कुमार बांसल ने बताया कि गांव नथाना में श्री आनंत अनाथ आश्रम को कन्नटेनमैंट एरिया घोषित करने के दौरान आश्रम में रह रहे बच्चों को दूध की सेवा भी सोसायटी की तरफ से प्रदान की गई।
फोटो सहित-बीटीडी-3- जिला प्रशासकीय काप्लेक्स में रेडक्रास सोसायटी के नरेश पठानियां कर्मचारियों को मास्क वितरित करते।
No comments:
Post a Comment