Tuesday, March 3, 2020

राहत / केजरीवाल की राह पर कैप्टन, पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी में महिलाओं को देना होगा आधा किराया

  • मुख्यमंत्री का आश्वासन-ट्रांसपोर्ट माफिया पर लगाम कसने को 212 परमिट वालों को 15 दिन का शोकाज नोटिस दिया, कमियां पाए जाने पर परमिट रद्द होगा
  • नया बाईपास निकाले जाने के लिए आनंदपुर साहिब डेवलपमेंट ऑथोरिटी को 20 करोड़ दिए जाएंगे, ताकि मेले दौरान शहर चौक न हो।


चंडीगढ़. महिलाओं की तरफ पंजाब सरकार ने भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी है। इसी तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी महिलाओं को रियायत देने का ऐलान किया है। हालांकि पंजाब ने महिलाओं का किराया तो माफ नहीं किया है, लेकिन उनका किराया आधा यानी किराये में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को परिवहन कारोबार में एकाधिकार और अनुचित मुनाफाखोरी रोकने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सीएम ने सरकारी और पीआरटीसी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को बस किराये में 50 फीसदी रियायत देने की घोषणा की। साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अगले दो वर्षों में 5000 नए मिनी बस मार्ग परमिट देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि ट्रांसपोर्ट माफिया पर लगाम कसने के लिए 212 परमिट वालों को 15 दिन का शोकाज नोटिस दिया गया है। कमियां पाए जाने पर परमिट रद्द होगा। अवैध पाए गए किसी भी परिवहन परमिट को रद्द कर दिया जाएगा। माफिया की मोनोपली तोड़ने के लिए 2000 रूट दिए जाएंगे।

उन्होंने राज्य से खनन माफिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जल्द ही एक नई खनन नीति लाने का भी ऐलान किया। इससे पहले सदन में कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सदन में अपनी ही सरकार और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को खरी खरी सुनाई। वड़िंग ने ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नहीं आने को लेकर सरकार पर अंगुली उठाई। उन्होंने पंजाब में रेत को फ्री करने की मांग रख दी। बजट पर बहस में हिस्सा लेते हुए वड़िंग ने बहाव में बहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पंजाब में रेत से 3 करोड़ रुपए का राजस्व आता है, लेकिन रेत की वजह से सरकार की बदनामी बहुत होती है। रेत फ्री कर दो फिर चाहे घर पर सोए रहो, कोई काम न करो।

इस दौरान वड़िंग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में एक्साइज ड्यूटी में 600 करोड़ कमी आई है। पंजाब में शराब सबसे महंगी फिर राजस्व कैसे कम हो गया। क्या अफसरों की जिम्मेदारी तय होगी। वड़िंग ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि कि डिस्टलरी से 2 ट्रक 1 नंबर में निकलता है तो 8 ट्रक 2 नंबर में निकल जाते हैं। वड़िंग जब सदन में बोल रहे थे तब मुख्यमंत्री सदन में मौजूद थे। वड़िंग ने कहा कि तीन साल हो गए लेकिन सरकार ट्रांसपोर्ट पालिसी नहीं ला सकी। विधायक ने कहा कि लोग पूछते हैं, सरकार कांग्रेस की है लेकिन ट्रांसपोर्ट बादलों का बढ़ रहा है। वड़िंग ने कहा कि ट्रांसपोर्ट पॉलिसी आनी चाहिए।

सीएम कैप्टन ने ये घोषणाएं भी की
  1. प्रदेश सरकार की तरफ से एक कर्मचारी के रिटायर होने से 3 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  2. बाबूगीरी करने वाले डॉक्टरों को भी ओपीडी और ऑपरेशन करनी पड़ेगी।
  3. सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित होने पर भी कई नई घोषणाएं की जाएंगी।
  4. अब सूबे में 242 एम्बुलेंस को बढ़ाकर 400 किया जाएगा
  5. सरकार जल्द ही लाएगी नई माइनिंग पालिसी
  6. बिजली पर वाइट पेपर लगभग तैयार लेकिन मानसून सत्र में लाया जाएगा
  7. आनंदपुर साहिब से नया बाईपास निकाला जाएगा, ताकि मेले दौरान शहर चौक न हो। आनंदपुर साहिब डेवलपमेंट ऑथोरिटी को 20 करोड़ दिए जाएंगे।

करोना मरीज आने की स्थिति में सेहत विभाग प्राइवेट अस्पतालों में इन्सोलेशन वार्ड और वेंटिलेटर रुम का करेगा इस्तेमाल


  • आईएमए व सेहत विभाग के अधिकारियों से डीसी ने की बैठक, नई एडवाइजरी की दी जानकारी 
  • चीन के बाद लप्रशासन हाई रिस्क वाले अन्य 15 देशों के यात्रियों पर भी नजर रख रहा

बठिंडा. देश भर में करोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है। इसे लेकर डीसी बी श्रीनिवासन ने सेहत विभाग, आईएमए व अन्य मेडिकल संस्थाओं के साथ बैठक कर आपातकालीन व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सभी प्राइवेट अस्पतालों को करोना के मामले सामने आने की स्थिति में अपने इन्सोलेशन वार्ड और वेंटिलेटर रुम को दुरुस्त करने के लिए कहा है। सिविल अस्पतताल के पास करीब 20 बिस्तर वाला इन्सोलेशन वार्ड तो है लेकिन उसके पास वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या वेंटिलेटर की है। इसके चलते उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग लेने का फैसला लिया है।
करोना बीमारी में वेंटिलेटर एक ऐसी मशीन है जो उपचार में सर्वाधिक अहम मानी जाती है। यह रोगी को सांस लेने में मदद करती है। इसके लिए मुंह, नाक या गले में एक छोटे से कट के माध्यम से एक ट्यूब श्वास नली में डाली जाती है। इसे मैकेनिकल वेंटिलेशन भी कहा जाता है। यह एक जीवन सहायता उपचार है। मैकेनिकल वेंटिलेशन की जरुरत तब पड़ती है जब कोई रोगी प्राकृतिक तरीके से अपने आप सांस लेने में सक्षम नहीं होता है।
फिलहाल प्रशासन को हिदायत दी गई है कि चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया में यात्रा कर वापिस लौटने वालों पर नजर रखी जाए। वही प्रशासन हाई रिस्क वाले अन्य 15 देशों के यात्रियों पर भी नजर रख रहा है व इसके लिए एयरपोर्ट आथार्टी दिल्ली, चंडीगढ़, मोहाली, अमृतसर के संपर्क में है। इन एयरपोर्ट में पहुंचने वाले बठिंडा के लोगों की लिस्ट एयरपोर्ट आथार्टी सीधा जिला प्रशासन को भेज रहा है ताकि इन लोगों पर नजर रखी जा सके व रुटीन में उनकी जांच की जा सके।
सिविल एविएशन के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए एयरपोर्ट को निर्देश दिया है कि वे इटली, ईरान, चीन, जापान, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, थाईलैंड से आने वाले सभी यात्री की स्क्रीनिंग करें। यह एडवाइजरी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के बाद जारी की गई है, ताकि कोरोनावायरस को रोका जा सके।
कोरोना वायरस को लेकर तमाम सतर्कता व तैयारियों के बावजूद दहशत का माहौल है। लगातार संदिग्ध मरीज बढ़ रहे हैं। इसका असर जिले में भी देखने को मिल रहा है। चीन से शुरू होकर पूरी दुनिया में मेडिकल इमरजेंसी की वजह बने कोरोना वायरस को लेकर बठिंडा में भी हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर आ गया है।
क्या है कोरोना वायरस
सीएमओ आफिस से दी गई सूचना के मुताबिक कोरोना वायरस का इंफेक्शन ऊंट, बिल्ली और चमगादड समेत कई तरह के जानवरों से मिल सकता है। डब्लूएचओ ने इस वायरस को सी फूड से भी जोड़ा है। इस वायरस का अटैक हमारे इम्यून सिस्ट पर पड़ता है। खास तौर पर हमारी सांस लेने की प्रणाली को यह सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।
स्वाइन फ्लू की तरह की कोरोना वायरस
कोरोना वायरस का इंफेक्शन स्वाइन फ्लू की ही तरह खांसी के जरिए या इससे संक्रमित किसी शख्स के छींकने या उसके पास जाने से होता है। ऐसे लोगों के पास जाते वक्त सावधानी बरते। या फिर मुंह ढक हर ऐसे लोगों के पास जाएं।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिविल हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा एन-95 मास्क, जांच किटें व जरूरी दवाएं भी मंगाई गई है। अगर इस वायरस से संक्रमित पेशेंट आता है तो उसके इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम भी बनाई गई है।
कोरोना वायरस के लक्षण
-सिर दर्द,नाक बहना,खांसी,गले में खराश,बुखार,छींक का आना, थकान महसूस करना,निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

क्या करें क्या न करें-
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
- खांसी जुकाम, बुखार होने पर मास्क लगाए या मुंह में रुमाल बांधें
- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं
- घर के आसपास अगर कोई चीन या पूर्वी एशिआई देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें

कांग्रेस सरकार पर नगर निगम से सौतेला व्यवहार करने पर मेयर ने हाथों में जंजीर व गले में फंदा डालकर किया प्रदर्शन


  • शहर में अकाली-भाजपा पार्षदों के वार्ड में विकास काम करवाने के लिए अधिकारी नहीं दे रहे इस्टीमेंट, एजेंडा नहीं मिलने से बैठक भी चल रही लंबित
  • पांच दिन बाद समाप्त होने जा रहा है नगर निगम सदन का कार्यकाल 


बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के सदन का कार्यकाल पांच दिन बाद 8 मार्च को समाप्त होने जा रहा है। इससे पहले नगर निगम जरनल हाउस बैठक को लेकर पार्षदों के निशाने पर रहे मेयर बलवंत राय नाथ ने मंगलवार को अपना आक्रोश अलग ढंग से जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों हाथों में जंजीर बांध ली व गले में रस्सी डालकर निगम दफ्तर में चक्कर लगाया। इस दौरान उनके साथ अकाली दल व भाजपा के पार्षद भी हाजिर रहे। इस प्रदर्शन में गले में फंदा डालने पर मेयर बलवंच राय नाथ ने कहा कि कांग्रेस ने उनके हाथ जंजीर से बांध दिए है जिससे वह चाहकर भी लोगों के काम नहीं करवा पा रहे हैं। कांग्रेस सरकार अपने अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें जानबूझकर परेशान कर रही है व अकाली-भाजपा पाषर्दों के वार्डों में विकास काम करवाने में रोड़े अड़का रही है। कांग्रेस ने उनके हाथ बांधने के साथ गले में भी फंदा डाल रखा है। मेयर के इस प्रदर्शन का अकाली व भाजपा पार्षदों ने पुरजोर समर्थन किया।


गौरतलब है कि जनवरी में हुई जरनल हाउस की बैठक में शहर में कई पार्षदों के वार्ड में विकास काम नहीं करवाने के आरोप लगे थे। इसमें पार्षद हरविंदर शर्मा, गुरसेवक सिंह मान, निर्मल सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया था कि नगर निगम की हाउस में जो एजेंडे रखे गए है वह कुछ कांग्रेसी नेताओं के वार्ड से संबंधित है जबकि अकाली दल व भाजपा पार्षदों के वार्ड में लंबे समय से लंबित कार्यों को भी शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद हाउस में सहमती बनी थी कि चार फरवरी 2020 से पहले सभी पार्षद अपने वार्डों में होने वाले काम की लिस्ट अधिकारियों के पास जमा करवाएंगे व इसमें एक बार फिर से नया एजेंडा निकाला जाएगा व रहते कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। इसमें मेयर बलवंत राय नाथ ने आरोप लगाया कि बैठक में जो फैसला लिया गया उसके तहत उन्होंने नगर निगम कमिश्नर व दूसरे अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा व मौखिक तौर पर भी कहा कि वह ऐसे सभी कार्यों का एजेंडा तैयार कर उनके पास भेजे ताकि हाउस की बैठक बुलाई जा सके। इसमें कांग्रेसी नेताओं व पार्षदों ने एक साजिश के तहत बैठक होने नहीं दी व अधिकारियों को एजेंडे में शामिल होने वाले कार्यों की लिस्ट भी देने से मना कर दिया। इसके चलते सदन का कार्यकाल पूरा होने से पहले जो बैठक की जानी थी वह हो नहीं सकी। मेयर बलवंत राय नाथ ने कहा कि बठिंडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल राज्य के वित्त मंत्री भी है। विधानसभा में बजट रखने से पहले उन्होंने शहर के विकास को लेकर जनप्रतिनिधियों की बात तक नहीं सुनी वही बठिंडा के वार्डों की क्या जरूरत है इसे लेकर भी विचार नहीं किया। इससे शहर में लंबित प्रोजेक्टों के लिए किसी तरह का फंड भी जारी नहीं किया गया। एक विधायक के नाते मनप्रीत सिंह अपनी जिम्मेवारी से भागे हैं जिसका नुकसान शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है। डिप्टी मेयर गुरविंदर कौर मांगट, पार्षद हरविंदर शर्मा, अंजना रानी ने आरोप लगाया कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी उनके साथ जमकर पक्षपात किया गया। नगर निगम में मेयर अकाली दल भाजपा गठजोड़ का होने के कारण तीन साल से किसी भी तरह की सरकारी ग्रांट नगर निगम को नहीं दी गई वही जो फंड मिले वह नगर निगम की बजाय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट से खर्च करवाए जा रहे हैं। इसमें कांग्रेसी नेता अपने वार्डों में काम करवा रहे हैं जबकि शहर में 25 से ज्यादा वार्डों को पूरी तरह से नजरअंदाज रखा जा रहा है। इसी के विरोध में उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस दौरान अकाली दल व भाजपा के कई नेता भी हाजिर रहे। विजय कुमार एमसी ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लेते सरकार की पक्षपात नीति का विरोध जताया।

कोरोनावायरस / 18 लोगों के साथ जयपुर आए 69 साल के इटैलियन नागरिक में संक्रमण की पुष्टि, भारत में छठा मामला; प्रधानमंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं

  • दुनिया के 70 देशों में पहुंचा कोरोना, मरने वालों की संख्या 3,113 हुई; 90,900 मामले सामने आए 
  • दिल्ली और तेलंगाना में सोमवार को एक-एक मामला सामने आया था, तीन मरीज केरल के


बीजिंग, न्यूयॉर्क, नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस का छठा मामला जयपुर में सामने आया है। यह व्यक्ति इटली का बताया जा रहा है। इसकी उम्र 69 साल है। इस केस की पुष्टि एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर भंडारी ने की है। भंडारी के मुताबिक मरीज को गहन निगरानी में रखा गया है। हॉस्पिटल दिल्ली स्थित इटली दूतावास के संपर्क में भी है। क्योंकि इस व्यक्ति के साथ इटली के 18 लोगों ने यात्रा की है। तेलंगाना और दिल्ली में सोमवार को एक-एक केस सामने आया था। दोनों मरीजों का गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। इससे पहले तीन मामले में केरल में सामने आए थे। तेलंगाना सरकार ने पीड़ित के साथ जिन 25 यात्रियों ने बस में यात्रा की थी। उनकी भी जांच करवा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोरोनावायरस की जांच से लेकर उपचार तक के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
कोरोनावायरस को लेकर केजरीवाल ने मोदी से बातचीत की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए सभी कारगर कदम उठाए जाएंगे, क्योंकि यह बहुत खतरनाक बीमारी है। प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जताई है। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- कोविड-19 को लेकर बनी स्थिति की मैंने विस्तार से समीक्षा की है। बाहर से भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और तुरंत उपचार के लिए केंद्रीय मंत्री और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
विदेश मंत्रालय ने वीजा को लेकर एडवाइजरी जारी की
कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विदेश मंत्रालय ने वीजा को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत 3 मार्च के पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों को जारी किए गए वीजा और ई-वीजा रद्द कर दिए गए हैं। हालांकि यह नियम उन विदेशी नागरिकों पर ही लागू होगा, जो अभी भारत नहीं पहुंचे हैं। इस बीच, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कहा कि उसके छावला स्थित केंद्र में रखे गए सभी 112 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। रविवार को हुए परीक्षण में किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए।
सबसे ज्यादा 600 नए केस दक्षिण कोरिया में सामने आए
कोरोनावायरस दुनिया में बढ़ता जा रहा है। तीन और देशों में इसके नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोनावायरस की जद में दुनिया के 70 देश आ गए हैं। 3,113 लोगों की मौत हो चुकी है। 90,900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा  80,150 केस चीन में दर्ज हुए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया में 600 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 4800 के पार पहुंच गई है। जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 100 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान गई है।

MP: बोर्ड की परीक्षा से बचने के लिए किशोर ने 3 वर्षीय चचेरे भाई का किया अपहरण


मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना जिला के तुदीला गांव में एक किशोर ने कक्षा 12वीं बोर्ड की मंगलवार को होने वाली परीक्षा से बचने के लिए अपने चचेरे तीन वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया और एक खेत में फेंक आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रनबीर (18) ने अपने चचेरे भाई का उस समय अपहरण कर लिया जब वह सो रहा था। इसके बाद आरोपी ने उसे एक रस्सी से बांध दिया और कुछ दूरी पर स्थित एक खेत में फेंक आया।

बच्चे की मां ने गौर किया कि उनका बेटा अपराह्न तीन बजे से गायब है। शिकायत करने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और जौरा पुलिस की एक टीम गांव पहुंच गई। मौके से हाथों से लिखा एक पत्र बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि रनबीर को किसी विशेष स्थान पर बच्चे की तलाश में भेजना जाना चाहिए।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने कहा कि संकेत मिल रहा था कि रनबीर को मंगलवार से शुरू हो रहीं उसकी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं होना चाहिए।

Delhi violence: निहत्थे जवान के सामने पिस्तौल तानने वाला शाहरुख गिरफ्तार, पुलिस साढ़े तीन बजे करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सड़क पर पुलिस के सामने फायरिंग करने वाले शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. शाहरुख को शामली से गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सड़क पर खुलेआम फायरिंग करने वाले शाहरुख को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.

दिल्ली में 23, 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक जख्मी हो गए थे. पुलिस के सामने गोली चलाने के बाद शाहरुख 25 फरवरी को और उसका परिवार 26 फरवरी को घर से फरार हो गया था.


शाहरुख की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और अब उसे सफलता मिली है. शाहरुख को अब शामली से दिल्ली लाया जा रहा है. पिछले दिनों संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया था कि फिलहाल हम हिंसा के दौरान एक निहत्थे जवान के सीने पर पिस्तौल तानने वाले और हवा में कई राउंड गोलियां दागकर आतंक मचाने वाले शाहरुख खान की तलाश में जुटे हैं. शाहरुख के कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है.

दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में 1000 से अधिक लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है और 350 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है.

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE