Thursday, August 12, 2021

स्वतंत्रता दिवस के मौके वित्त मंत्री मनप्रीत बादल लहराएंगे राष्ट्रीय झंडा, रिहर्सल का लिया डिप्टी कमिशनर ने जायजा


बठिंडा:
देश के 75वें आजादी दिवस के मौके पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समागम में राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविन्द कुमार ने यहां के सरकारी रजिन्दरा कालेज में स्थित हाकी स्टेडियम में 15 अस्गत 2021 को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समागम सम्बन्धित हुई फूल रिहर्सल का जायज़ा लेने उपरांत दी।

इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार इस बार का आज़ादी पर्व बहुत ही सादे ढंग के साथ मनाया जाएगा। मुख्य मेहमान स. मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से राष्ट्रीय झंडा लहराने के उपरांत पुलिस की टुकड़ी की तरफ से सलामी ली जाएगी। इस उपरांत स. बादल की तरफ से जिला निवासियों को अपना संदेश दिया जाएगा। फूल ड्रैस रिहर्सल के बाद डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविन्द कुमार ने समूह विभागों के आधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस मौके उन आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि अपनी अपनी, ड्यूटियों पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ बखूबी निभाई जाए। इस मौके जिला पुलिस प्रमुख स. भुपिन्दर जीत सिंह विर्क, अधिक डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह बराड़, प्रशिक्षण अधीन आईएएस अधिकारी निकास कुमार, एसडीएम मैडम हरजोत कौर, सहायक कमिश्नर जनरल बबनदीप सिंह, तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़ के इलावा सिविल और पुलिस विभाग के ओर उच्च अधिकारी उपस्थित थे।


फोटो- स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहसर्ल के दौरान बच्चे व पलिस टुकड़ी। वही प्रसासकीय अधिकारी तैयारी का जायजा लेते। 


स्वदेशी जागरण मंच ने हरी तीज और देशभक्ति का संदेश देते भव्य तीज समागम का आयोजन किया


बठिंडा.
स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से बठिंडा के मुक्तसर रोड स्थित ड्रीमलैंड फिल्म सिटी में हरी तीज का स्वागत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मौजूद मंजीत बंसल ने पौधारोपण कर सभी बहनों को बधाई दी। सह-संयोजक वीनू गोयल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश के लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम, सम्मान का संदेश देता है।  इस मौके पर परमिंदर कौर, ममता जैन, टीना खुरमी, गगन वाधवा, बब्बू बराड़, पिंकी बराड़, सिमरजीत, प्रेरणा कालिया, हरजसप्रीत कौर, राजवीर कौर ने हरियाली तीज को पर्व के रूप में मनाया.  वीनू गोयल ने सभी को और खासकर राज वर्मा को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

बाबा दीप सिंह नगर, बलराज नगर के समूह संगठनों की तरफ से पार्षद श्याम लाल जैन की रहनुमाई में तीज महोत्सव का आयोजन

वही बठिंडा में बाबा दीप सिंह नगर, बलराज नगर के समूह संगठनों की तरफ से पार्षद श्याम लाल जैन की रहनुमाई में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पत्नी विणु बादल ने हिस्सा लिया व लोगों को तीज की बधाई दी। इस मौके पर आयोजित रंगारंग समागम में जहां महिलाओं ने तीज के गीतों पर गिद्दा डाला वही विणु बादल ने महिलाओं के साथ गिद्दा में हिस्सा लिया। 


ਬਠਿੰਡਾ ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ/ 353139 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੇ ਲਗਵਾਈ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ

ਬਠਿੰਡਾ. ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਐਮ.ਕੇਅਰਾਵਿੰਦ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਹੁਣ ਤੱਕ 353139 ਵਿਅਕਤੀ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਇਨਾਂ ਵਿੱਚ 59594 ਫਰੰਟ ਲਾਇਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ 18 ਤੋਂ 44 ਸਾਲ ਤੱਕ 99420 ਵਿਅਕਤੀਆਂ,  45 ਤੋਂ 60 ਤੱਕ 62171 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਅਤੇ ਇਸੇ ਤਰਾਂ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਉਮਰ ਦੇ 37464 ਬਜ਼ੁਰਗਾਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਲਗਾਈ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਗੌਰਮਿੰਟ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟਸ ਵਿੱਚ 6962 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 2939 ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 55624 ਫਰੰਟ ਲਾਇਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 11910 ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 18 ਤੋਂ 44 ਸਾਲ ਤੱਕ 99420 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 29161 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 45 ਤੋਂ 60 ਸਾਲ ਤੱਕ 57680 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਤੇ 19757 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਉੱਪਰ ਦੇ 33000 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 10700 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼ ਲਗਾਈ ਗਈ ਹੈ।

यूथ वीरांगनाएं ने की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर नौजवानों को देश और समाज की तरक्की के लिए आगे आने की अपील


बठिंडा.
यूथ वीरांगनाएं (रजि.) इकाई बठिंडा की तरफ से आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सेमीनार करवाया गया। इस मौके यूथ वालंटियर मनीषा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की महत्ता पर रोशनी डाली और नौजवान पीढ़ी के फर्ज और जिम्मेवारियों के बारे नौजवानों को जागरूक किया। उन्होंने हाज़रीन को नशे नहीं करने और कानून का उल्लंघन न करने की ताकिद की। उन्होंने अपने बहुमूल्य विचारों के साथ विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोज़गारी से मुक्त नए और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए सभी ने मिल कर काम करने की शपथ ली। संस्था वालंटियर नीतू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के सम्बन्ध में कहा कि देश के निर्माण में हर एक नौजवान बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है इसलिए हर नौजवान का फर्ज है कि वह अपने परिवार, समाज और देश की तरक्की, भाईचारे और शान्ति के लिए अपना पूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि विश्व के नौजवानों को खुशहाली के लिए अलग-अलग चुनोतियों और रुकावटों का सामना करना पड़ता है, यह निर्भर करता है कि वह दुनिया के किस हिस्से में रह रहे हैं। विकसित और विकासशील देशों में रहने वाले नौजवान मानसिक और सामाजिक चुनोतियों का सामना करने के लिए और ज्यादा परेशान होते हैं, जबकि अविकसित देशों में रहते नौजवानों को और ज्यादा बुनियादी ज़रूरतों जैसे शिक्षा, सेहत और रोजगार की कमी के कारण बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौके यूथ वलंटियर्स अणु, सोनी अंकिता और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

फटो -विश्व युवा दिवस पर नौजवानों को जागरुक करते यूथ वीरांगनाएं संस्था के पदाधिकारी। 






टक्साली कांग्रेसी परिवार नरिन्दर भलेरिया को हाऊसफैड्ड पंजाब का चेयरमैन बनाने पर पार्टी हाईकमांन का धन्यवाद किया

बठिंडा: पंजाब सरकार की तरफ से जिला बठिंडा के टक्साली कांग्रेसी परिवार के सीनियर मेंबर नरिन्दर सिंह भलेरिया पूर्व प्रधान जिला कांग्रेस बठिंडा देहाती को हाऊसफैड पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति की ख़बर आते ही वर्करों में खुशी की लहर दौड़ गई। भलेरिया परिवार की तरफ से पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप का धन्यवाद किया गया। नरिन्दर सिंह भुलेरिया कांग्रेस पार्टी के टक्साली परिवारों में से हैं जिन को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस नियुक्ति के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा (कोआपरेटिव विभाग), माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ समेत पार्टी हाईकमांन का धन्यवाद किया गया। नरिन्दर सिंह भलेरिया ने कहा कि पंजाब सरकार और पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को तनदेही के साथ निभाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर समय यत्नशील रहेंगे।

फोटो सहित--नरिन्दर सिंह भलेरिया।


उत्तराखंड में गिरफ्तार किए गैंगस्टर भल्ला सेखू को दो साथियों सहित बठिंडा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई, अदालत ने पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया


बठिंडा.
उत्तराखंड पुलिस और पंजाब पुलिस के क्राइम कंट्रोल विंग की तरफ से 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर सन्दीप सिंह उर्फ भल्ला सेखू बठिंडा और उसके दो साथियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर वीरवार को बठिंडा लेकर आई। उक्त गैंगस्टर भल्ला सेखू, फतेह सिंह नागरी उर्फ युवराज और अमनदीप सिंह को आज बठिंडा पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। जिक्रयोग्य है कि जून महीनो में उक्त गैंग्स्टरों ने ए श्रेणी के गैंगस्टर रहे कुलवीर सिंह नरूआना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, परन्तु उसकी गाड़ी बुलट प्रूफ होने के कारण वह उस समय बच गया था। उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त गैंगस्टर उत्तराखंड में छिप गए थे। उत्तराखंड पुलिस ने उनके पास से काफी तादाद में हथियार भी मौके पर पकडे थे। बठिंडा पुलिस उक्त गैंग्स्टरों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क पर थी। सीआईए स्टाफ की टीम भल्ला सेखू और उसके साथियों को उत्तराखंड से लेने के लिए गई थी। अदालत में से हासिल किये प्रोडक्शन वारंट और हर कागज़ी कार्यवाही के बाद उन्होंने गैंगस्टर को उत्तराखंड की जेल में से गुरूवार बठिंडा लाया गया। पुलिस टीम ने गैंगस्टरें को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की माँग की। अदालत ने गैंगस्टरों का पाँच दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। ज़िक्रयोग्य है कि 21 जून को ए श्रेणी के गैंगस्टर रहे कुलवीर नरूआना पर कुछ लोगों ने उस समय ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं थीं, जब वह बठिंडा से अपने घर गांव नरूआना जा रहा था। इस हमले की ज़िम्मेवारी गैंगस्टर भल्ला सेखू ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालकर ली थी। पुलिस ने इस मामलो में सन्दीप सिंह उर्फ सेखू भल्ला, फतेह नागरी संगरूर के इलावा दो ओर नौजवानों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उक्त गैंगस्टर उस समय से ही फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस सक्रियता के साथ खोज कर रही थी। इसी दौरान ही 7 जुलाई को एक ओर गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना ने कुलबीर नरूआना और उसके एक साथी की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भी भल्ला सेखू ने अपनी फेसबुक्क पर पोस्ट डाल कर कुलबीर नरूआना की हत्या पर खुशी प्रकट करते हुए गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना को बधाई दी थी। गैंगस्टर भल्ला सेखू कलकत्ता में पुलिस मुकाबले के दौरान मारे गए खतरनाक गैंगस्टर जैपाल भुल्लर का करीबी बताया जाता है। उक्त गैंगस्टरों को शरण देने वाले जगवंत सिंह निवासी गुलजारपुरा कांशीपुर को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।

मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक महिला समेत 19 लोगों पर थाना फूल और संगत पुलिस ने मामले दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक महिला समेत 19 लोगों पर थाना फूल और संगत पुलिस ने मामले दर्ज किए है। सभी मामलों में मारपीट करने की वजह पुरानी रंजिश है। हालांकि, किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना फूल पुलिस के पास के गांव दुलेवाला निवासी गुरतेज सिंह ने शिकायत देकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 10 अगस्त को गांव दुलेवाला निवासी तीर्थ सिंह व नरिंदरपाल सिंह उर्फ नाेनी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना फूल के पास गांव भाईरूपा निवासी बचन सिंह ने भी शिकायत देकर बताया कि गांव 10 अगस्त गांव भाईरूपा के रहने वाले जीवन सिंह, सुखजिंदर सिंह, बहादुर सिंह, बलदेव सिंह व सुखबीर सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है।

वहीं थाना संगत के पास गांव कोटगुरु निवासी अमनदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 20 जुलाई को आरोपित जीवन सिंह, जस्सी सिंह, निक्का सिंह, गग्गू सिंह, विक्की सिंह, गगना सिंह राम सिंह व कुंडी सिंह निवासी गांव कोटगुरु ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित उसके घर के पास आकर गाली गलौच करते थे और उसने उन्हें ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके अलावा थाना संगत के पास गांव गहरी बुट्टर निवासी सुखपाल सिंह ने भी पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 29 जुलाई को गांव गहरी बुट्टर के रहने वाले आरोपित जीवन सिंह, उसके पिता सुखदेव सिंह, भाई अमृत सिंह व भाभी रमनदीप कौर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह गली में पानी के लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।




बठिंडा-14 अगस्त को पटियाला में प्रदेश स्तर का आंदोलन करेंगे कंप्यूटर अध्यापक -एकम ओंमकार सिंह

बठिंडा. कम्प्यूटर अध्यापक यूनियन बठिंडा की मीटिंग स्टेट कमेटी मैंबर एकमओमकार सिंह के नेतृत्व में टीचर होम बठिंडा में हुई। एकमओमकार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कंप्यूटर अध्यापिकाओं के मसलों को हल करने की बजाय टाल मटोल की नीति अपनाई हुई है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ मीटिंग 3 अगस्त को चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय में हुई थी। जिस मीटिंग में प्रमुख सचिव सुरेश कुमार ने कंप्यूटर अध्यापिका की सभी जायज मांगे मानने का भरोसा दिया परन्तु लगभग 2 हफ्ते बीत जाने के बावजूद इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके साथ सरकार की टाल मटोल की नीति का पता चलता है। जिस कारण कंप्यूटर अध्यापकों में बहुत ज़्यादा रोष है। इसके चलते अब पटियाला में कंप्यूटर अध्यापकों की तरफ से 14 अगस्त को बड़ा जलसा करने के साथ रैली करने का फैसला लिया है। अब कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की तरफ से स्पष्ट किया जाता है कि अगर कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में बिना शर्त रखने समेत सभी तरह के शैक्षिक लाभ देने की मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर ईशर सिंह, गुरदीप सिंह, सुमित गोयल, रवीन्द्र सिंह, गुरबखश लाल, लखवीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, परकाश सिंह, बलराज सिंह, सैफी और हरजीवन, कुलविन्दर, कुलदीप, सन्दीप कुमार, राजिन्दर, सुखजिन्दर आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।


Bathinda-जेल में चलाएं सर्च अभियान के दौरान सात कैदियों से मिले सात मोबाइल फोन, कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल के अंदर पहुंच रहा प्रतिबंधित सामान


बठिंडा. ब
ठिंडा की मार्डन केंद्रीय जेल में बंद कैदी व विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों जेल प्रशासन की तरफ से जेल परिसर में चलाएं गए सर्च अभियान दौरान विभिन्न बैरकों में बंद सात विचारधीन कैदियों से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुए है। थाना कैंट पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी व थाना कैंट के सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जेल प्रशाासन की तरफ से जेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया था, जोकि हरमाह एक या दो बार चलाया जाता है। इस सर्च अभियान के दौरान जेल के सुरक्षा कर्मियों को जेल के विभिन्न ब्लाक में से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुए। जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपित मोहम्मद मुस्ताज, अमनप्रीत सिंह निवासी मराहड़ कलां, अमरीक सिंह वासी गांव रायेपुर, शरनहीत सिंह वासी सतोज, मोहनदीप सिंह वासी रामपुरा, गुरप्रीत सिंह वासी बठिंडा व मनोज कुमार निवासी पानीपत हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व सास पर मामला दर्ज

बठिंडा. दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति व सास पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद पति व सास गिरफ्तारी होनी बाकी है, लेकिन पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लेहरा सौधा निवासी चरणजीत कौर पुत्री बलवीर सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी शादी फरीदकोट के गांव पखी कलां निवासी हरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति हरजिंदर सिंह व सास राज कौर ने उसे दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया और उसने अपने मां-बाप से ओर दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाने लगे, जबकि शादी में दिया गया दहेज का सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। जब उसने अपने परिवार से ओर दहेज लेकर आने से इंकार कर दिया, तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके घर आकर रहने लगी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति व सास पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला पुलिस ने 7400 नशीली गोलियां समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बठिंडा. थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 7400 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ गुरबख्शीश सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह निवासी विक्की सिंह नशा बेचने का काम करता है। पहले वह रामपुरा मंडी में रहता था, लेकिन अब वह बीड़ तलाब बस्ती में रहने लगा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित विक्की सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 7400 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पैरोल की छुट्टी पर आया कैदी नहीं गया वापस, मामला दर्ज

बठिंडा. मार्डन जेल चंडीगढ़ से पैरोल की छुट्टी लेकर आए एक कैदी ने समय पूरा होने बाद भी जेल में वापस नहीं लौटने पर मामला दर्ज किया है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को जेल प्रशासन की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत की आधार पर आरोपित कैदी पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि मार्डन जेल चंडीगढ़ की तरफ से भेजी गई शिकायत अनुसार बठिंडा की बीड़ तलाब बस्ती नंबर 4 के रहने वाले आरोपित मनप्रीत सिंह पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज है, जिसके चलते वह मार्डन जेल चंडीगढ़ में बंद था। कुछ समय पहले आरोपित पैरोल की छुट्टी लेकर आया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित मनप्रीत सिंह वापस जेल नहीं गया। इसके चलते जेल प्रशासन ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करने के लिए बठिंडा पुलिस को लिखा गया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


Bathinda-स्कूल खुलने के बाद बरती जा रही लापरवाही पड़ने लगी भारी, सरकारी स्कूल में आ चुके हैं तीन बच्चे पोजटिव, अधिकतर की रिपोर्ट आने का इंतजार


बठिडा.
सरकार ने स्कूल प्रबंधकों के दबाव में स्कूलों को खोलने की पूर्व किसी बड़ी तैयारी के जल्दबाजी की जिसका अब उलटा असर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है इसके बावजूद सड़कों व स्कूलों में आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे बिना मास्क व सामाजिक दूरी बनाए बिना घूमते नजर आते हैं। हाथों को सेनिटाइज करना या फिर साबुन से बार बार धोने की बात पर भी अमल नहीं हो रहा है। स्कूलों को भी खुलने से पहले सिर्फ औपचारिकता के तौर पर सेनिटाइज किया गया जबकि अब स्कूल भी सामान्य दिनों की तरह खुल रहे हैं व नियम कायदे मानने के लिए किसी को नहीं कहा जा रहा है। यह स्थिति इस मायने में चिंताजनक है कि डाक्टर व माहिर अगस्त माह के मध्य में तीसरी लाहर की चेतावनी दे चुके हैं व इस लहर में छोटे बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है। इसी तरह की लापरवाही का नतीजा है कि  स्कूल खुलने के बाद गत दिवस जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी ग‌र्ल्स स्कूल बालियांवाली की तीन छात्राएं पाजिटिव पाई गई। इसके बाद सेहत विभाग के साथ जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके बाद अब प्रशासन ने सेहत विभाग से सभी स्कूलों में टीमें भेजकर कोविड जांच की मुहिम में तेजी लाने की हिदायत दी है। सेहत विभाग की ओर से स्कूलों में किए जा रहे कोरोना टेस्ट के दौरान ही बच्चों को पाजिटिव आने की पुष्टी हुई है, जिसके बाद छात्राओं को घर भेजकर स्कूल को भी 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ये छात्राएं ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं की हैं। फिलहाल इन बच्चों के संपर्क में कितने बच्चे आए व उनकी रिपोर्ट क्या है इसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।   

वहीं जिले में बुधवार को 18 स्कूलों मे 2257 बच्चों के सैंपल लिए गए, जिनमें से एक हजार के करीब रेपिड टेस्ट किए गए। बाकी के आरटीपीसीआर टेस्ट हैं। रिपोर्ट अभी शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। गौर हो कि इससे पहले मंगलवार को भी राज्य के कई स्कूलों में बच्चों की रिपोर्ट पाजिटिव सामने आई थी। राज्य सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि अगर किसी भी स्कूल में दो बच्चे पाजिटिव पाए गए तो स्कूल को करीब 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसी बीच जिले में गत दिवस कोरोना के 11 केस सामने आए हैं। इस समय कुल 34 एक्टिव केस हैं, जिनमें 23 लोग होम आइसोलेट हैं। वहीं अब तक 4,55,269 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 41,547 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 40,474 लोग ठीक हो गए हैं। मगर 1039 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं। हालांकि बुधवार को जिले के एक स्कूल में 4 बच्चों के पाजिटिव आने पर चिंता बढ़ गई है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE