बठिडा. सरकार ने स्कूल प्रबंधकों के दबाव में स्कूलों को खोलने की पूर्व किसी बड़ी तैयारी के जल्दबाजी की जिसका अब उलटा असर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है इसके बावजूद सड़कों व स्कूलों में आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे बिना मास्क व सामाजिक दूरी बनाए बिना घूमते नजर आते हैं। हाथों को सेनिटाइज करना या फिर साबुन से बार बार धोने की बात पर भी अमल नहीं हो रहा है। स्कूलों को भी खुलने से पहले सिर्फ औपचारिकता के तौर पर सेनिटाइज किया गया जबकि अब स्कूल भी सामान्य दिनों की तरह खुल रहे हैं व नियम कायदे मानने के लिए किसी को नहीं कहा जा रहा है। यह स्थिति इस मायने में चिंताजनक है कि डाक्टर व माहिर अगस्त माह के मध्य में तीसरी लाहर की चेतावनी दे चुके हैं व इस लहर में छोटे बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है। इसी तरह की लापरवाही का नतीजा है कि स्कूल खुलने के बाद गत दिवस जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल बालियांवाली की तीन छात्राएं पाजिटिव पाई गई। इसके बाद सेहत विभाग के साथ जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके बाद अब प्रशासन ने सेहत विभाग से सभी स्कूलों में टीमें भेजकर कोविड जांच की मुहिम में तेजी लाने की हिदायत दी है। सेहत विभाग की ओर से स्कूलों में किए जा रहे कोरोना टेस्ट के दौरान ही बच्चों को पाजिटिव आने की पुष्टी हुई है, जिसके बाद छात्राओं को घर भेजकर स्कूल को भी 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ये छात्राएं ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं की हैं। फिलहाल इन बच्चों के संपर्क में कितने बच्चे आए व उनकी रिपोर्ट क्या है इसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
वहीं जिले में बुधवार को 18 स्कूलों मे 2257 बच्चों के सैंपल लिए गए, जिनमें से एक हजार के करीब रेपिड टेस्ट किए गए। बाकी के आरटीपीसीआर टेस्ट हैं। रिपोर्ट अभी शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। गौर हो कि इससे पहले मंगलवार को भी राज्य के कई स्कूलों में बच्चों की रिपोर्ट पाजिटिव सामने आई थी। राज्य सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि अगर किसी भी स्कूल में दो बच्चे पाजिटिव पाए गए तो स्कूल को करीब 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसी बीच जिले में गत दिवस कोरोना के 11 केस सामने आए हैं। इस समय कुल 34 एक्टिव केस हैं, जिनमें 23 लोग होम आइसोलेट हैं। वहीं अब तक 4,55,269 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 41,547 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 40,474 लोग ठीक हो गए हैं। मगर 1039 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं। हालांकि बुधवार को जिले के एक स्कूल में 4 बच्चों के पाजिटिव आने पर चिंता बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment