बठिंडा. उत्तराखंड पुलिस और पंजाब पुलिस के क्राइम कंट्रोल विंग की तरफ से 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर सन्दीप सिंह उर्फ भल्ला सेखू बठिंडा और उसके दो साथियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर वीरवार को बठिंडा लेकर आई। उक्त गैंगस्टर भल्ला सेखू, फतेह सिंह नागरी उर्फ युवराज और अमनदीप सिंह को आज बठिंडा पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। जिक्रयोग्य है कि जून महीनो में उक्त गैंग्स्टरों ने ए श्रेणी के गैंगस्टर रहे कुलवीर सिंह नरूआना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, परन्तु उसकी गाड़ी बुलट प्रूफ होने के कारण वह उस समय बच गया था। उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त गैंगस्टर उत्तराखंड में छिप गए थे। उत्तराखंड पुलिस ने उनके पास से काफी तादाद में हथियार भी मौके पर पकडे थे। बठिंडा पुलिस उक्त गैंग्स्टरों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क पर थी। सीआईए स्टाफ की टीम भल्ला सेखू और उसके साथियों को उत्तराखंड से लेने के लिए गई थी। अदालत में से हासिल किये प्रोडक्शन वारंट और हर कागज़ी कार्यवाही के बाद उन्होंने गैंगस्टर को उत्तराखंड की जेल में से गुरूवार बठिंडा लाया गया। पुलिस टीम ने गैंगस्टरें को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की माँग की। अदालत ने गैंगस्टरों का पाँच दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। ज़िक्रयोग्य है कि 21 जून को ए श्रेणी के गैंगस्टर रहे कुलवीर नरूआना पर कुछ लोगों ने उस समय ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं थीं, जब वह बठिंडा से अपने घर गांव नरूआना जा रहा था। इस हमले की ज़िम्मेवारी गैंगस्टर भल्ला सेखू ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालकर ली थी। पुलिस ने इस मामलो में सन्दीप सिंह उर्फ सेखू भल्ला, फतेह नागरी संगरूर के इलावा दो ओर नौजवानों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उक्त गैंगस्टर उस समय से ही फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस सक्रियता के साथ खोज कर रही थी। इसी दौरान ही 7 जुलाई को एक ओर गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना ने कुलबीर नरूआना और उसके एक साथी की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भी भल्ला सेखू ने अपनी फेसबुक्क पर पोस्ट डाल कर कुलबीर नरूआना की हत्या पर खुशी प्रकट करते हुए गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना को बधाई दी थी। गैंगस्टर भल्ला सेखू कलकत्ता में पुलिस मुकाबले के दौरान मारे गए खतरनाक गैंगस्टर जैपाल भुल्लर का करीबी बताया जाता है। उक्त गैंगस्टरों को शरण देने वाले जगवंत सिंह निवासी गुलजारपुरा कांशीपुर को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।
मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक महिला समेत 19 लोगों पर थाना फूल और संगत पुलिस ने मामले दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक महिला समेत 19 लोगों पर थाना फूल और संगत पुलिस ने मामले दर्ज किए है। सभी मामलों में मारपीट करने की वजह पुरानी रंजिश है। हालांकि, किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना फूल पुलिस के पास के गांव दुलेवाला निवासी गुरतेज सिंह ने शिकायत देकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 10 अगस्त को गांव दुलेवाला निवासी तीर्थ सिंह व नरिंदरपाल सिंह उर्फ नाेनी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना फूल के पास गांव भाईरूपा निवासी बचन सिंह ने भी शिकायत देकर बताया कि गांव 10 अगस्त गांव भाईरूपा के रहने वाले जीवन सिंह, सुखजिंदर सिंह, बहादुर सिंह, बलदेव सिंह व सुखबीर सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है।
वहीं थाना संगत के पास गांव कोटगुरु निवासी अमनदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 20 जुलाई को आरोपित जीवन सिंह, जस्सी सिंह, निक्का सिंह, गग्गू सिंह, विक्की सिंह, गगना सिंह राम सिंह व कुंडी सिंह निवासी गांव कोटगुरु ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित उसके घर के पास आकर गाली गलौच करते थे और उसने उन्हें ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा थाना संगत के पास गांव गहरी बुट्टर निवासी सुखपाल सिंह ने भी पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 29 जुलाई को गांव गहरी बुट्टर के रहने वाले आरोपित जीवन सिंह, उसके पिता सुखदेव सिंह, भाई अमृत सिंह व भाभी रमनदीप कौर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह गली में पानी के लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें