बठिंडा. कम्प्यूटर अध्यापक यूनियन बठिंडा की मीटिंग स्टेट कमेटी मैंबर एकमओमकार सिंह के नेतृत्व में टीचर होम बठिंडा में हुई। एकमओमकार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कंप्यूटर अध्यापिकाओं के मसलों को हल करने की बजाय टाल मटोल की नीति अपनाई हुई है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ मीटिंग 3 अगस्त को चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय में हुई थी। जिस मीटिंग में प्रमुख सचिव सुरेश कुमार ने कंप्यूटर अध्यापिका की सभी जायज मांगे मानने का भरोसा दिया परन्तु लगभग 2 हफ्ते बीत जाने के बावजूद इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके साथ सरकार की टाल मटोल की नीति का पता चलता है। जिस कारण कंप्यूटर अध्यापकों में बहुत ज़्यादा रोष है। इसके चलते अब पटियाला में कंप्यूटर अध्यापकों की तरफ से 14 अगस्त को बड़ा जलसा करने के साथ रैली करने का फैसला लिया है। अब कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की तरफ से स्पष्ट किया जाता है कि अगर कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में बिना शर्त रखने समेत सभी तरह के शैक्षिक लाभ देने की मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर ईशर सिंह, गुरदीप सिंह, सुमित गोयल, रवीन्द्र सिंह, गुरबखश लाल, लखवीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, परकाश सिंह, बलराज सिंह, सैफी और हरजीवन, कुलविन्दर, कुलदीप, सन्दीप कुमार, राजिन्दर, सुखजिन्दर आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें