बठिंडा. यूथ वीरांगनाएं (रजि.) इकाई बठिंडा की तरफ से आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सेमीनार करवाया गया। इस मौके यूथ वालंटियर मनीषा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की महत्ता पर रोशनी डाली और नौजवान पीढ़ी के फर्ज और जिम्मेवारियों के बारे नौजवानों को जागरूक किया। उन्होंने हाज़रीन को नशे नहीं करने और कानून का उल्लंघन न करने की ताकिद की। उन्होंने अपने बहुमूल्य विचारों के साथ विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोज़गारी से मुक्त नए और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए सभी ने मिल कर काम करने की शपथ ली। संस्था वालंटियर नीतू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के सम्बन्ध में कहा कि देश के निर्माण में हर एक नौजवान बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है इसलिए हर नौजवान का फर्ज है कि वह अपने परिवार, समाज और देश की तरक्की, भाईचारे और शान्ति के लिए अपना पूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि विश्व के नौजवानों को खुशहाली के लिए अलग-अलग चुनोतियों और रुकावटों का सामना करना पड़ता है, यह निर्भर करता है कि वह दुनिया के किस हिस्से में रह रहे हैं। विकसित और विकासशील देशों में रहने वाले नौजवान मानसिक और सामाजिक चुनोतियों का सामना करने के लिए और ज्यादा परेशान होते हैं, जबकि अविकसित देशों में रहते नौजवानों को और ज्यादा बुनियादी ज़रूरतों जैसे शिक्षा, सेहत और रोजगार की कमी के कारण बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौके यूथ वलंटियर्स अणु, सोनी अंकिता और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
फटो -विश्व युवा दिवस पर नौजवानों को जागरुक करते यूथ वीरांगनाएं संस्था के पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment