Sunday, June 20, 2021

संत निरंकारी भवन बठिंडा में निःशुल्क तीसरा कौविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजन, टीकाकरण सेंटर में लगाया 86 लोगो को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के लगाए टीके


बठिंडा.
संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता  सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार  लोगो को करोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने की सरकार को पेशकश की है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी भवन बठिंडा में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क तीसरा टीकाकरण कैंप जोनल इंचार्ज श्री ऐस पी दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार  सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया । इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि इस कैंप में सभी ने मास्क पहनकर, सेनिटाइजेशन की वरतो करके तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष धयान रखते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कैंप में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने  बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से अक्सर ही समाज सेवा  के कार्यों में अपना योगदान पा रहा है। जैसे कि खूनदान कैंप, सफाई अभियान, पौधे लगाना, कुदरती आफतों से बचाओ कार्य, लॉक डाउन दौरान जरुरतमंदो को राशन कि थैलियां आदि बाँटने का कार्य किया जा रहा है। इसी लड़ी तहत आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में कौविड-१९ के बचाओ सम्बंधी टीकाकरण का सेंटर बनाकर बहुत ही प्रशंसायोग उदम किया गया है। जो के निरंकारी मिशन के लिए सराहना योग प्रशंसा  है। इस अवसर पर सेहत विभाग  बठिंडा के  डा. पामील बांसल, नवजोत कौर सीएचओ ,जसप्रीत कौर एएनएम   ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए और  यह टीकाकरण कैंप लगाने पर निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में ८६  लोगो को कौविड-19 से बचने के लिए कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए।

इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि यह टीकाकरण सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा ही लगाया गया है तथा इसी प्रकार की सेवाए आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया की निरंकारी मिशन समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर भक्ति मार्ग पर चलते हुए नशाबंदी से दूर रहने, प्रेम प्यार , निमर्ता, सहनशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणों को धारण करके प्यार से रहने का सन्देश देता है। संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको  तथा सेवादल ने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सो,  तथा टिका लगवाने आये लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीकाकरण कैंप में आये सभी समाज सेवकों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई है।

फोटो -निंरकारी मिशन की तरफ से आयोजित कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाते।


वैक्सीनेशन से यदि एक भी व्यक्ति छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया-वीनू गोयल, स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से विश्व जागृति दिवस पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम


बठिंडा.
स्वदेशी जागरण मंच बठिंडा और यू.वी.ए.एम. टीम की तरफ से रविवार को विश्व जागृति दिवस के उपलक्ष्य पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें मंच व अन्य संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 को सर्व सुलभ बनाने के लिए इसे पेटेंट मुक्त कराने के पोस्टर व बैनर हाथ में लेकर इसमें भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी वीनू गोयल ने कहा वैश्विक मानवता आज कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट व त्रासदी का सामना कर रही है। लोगों को कोविड-19 के बचाने के लिए दुनिया को करीब 14 अरब वैक्सीन  की जरूरत है जबकि पिछले 6 महीनों में सभी आठ फार्मा कंपनियों द्वारा कोविड-19 टीको की केवल 200 करोड का ही उत्पादन किया जा सका है। दुनिया की योग्य आबादी को टीका लगने में इससे दो-तीन साल और लग सकते हैं जबकि पहले से ही टीका लगाए गए लोगों को पुन: नए कोरोनावायरस वेरिएंट से संक्रमित होने से बचाने के लिए एक साल के समय में सभी देशों की आबादी का टीकाकरण करना जरूरी है। इसका अर्थ है कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं रहेगा जब तक के सभी सुरक्षित ना हो। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पंजाब के सह संयोजक मंजीत बंसल ने कहा कि कोविड-19 टीको की बड़े पैमाने पर उत्पादन में रुकावट विश्व व्यापार संगठन के ट्रैक के प्रावधानों के तहत आने वाले पेटेंट कानून और बौद्धिक संपदा अधिकार है। जो अन्य फार्मा कंपनियों को इनके निर्माण की अनुमति नहीं देते हैं। दुनिया की 7.87 अरब आबादी को करोना के चंगुल से बचाने के लिए वैक्सीन और दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए पेटेंट कानूनों में ढील देने की जरूरत है

उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल एसैस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन अभियान सभी के लिए कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कराने हेतु उच्च शिक्षा संस्थानों और स्वदेशी जागरण मंच जैसे अन्य समाजिक संगठनों की टीम द्वारा दो ऑनलाइन याचिकाओं के माध्यम से दुनियाभर में अभियान शुरू किया गया है। एक याचिका कुलपति व समकक्ष जैसे प्रख्यात व्यक्तियों के लिए और दूसरी अन्य लोगों के लिए है। पहली याचिका पर देश के 2000 से अधिक परिशिष्ट व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किए हैं और दूसरी याचिका पर भारत और विदेशी से 14 लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा 16 जून तक डिजिटल हस्ताक्षर किए गए हैं। इन याचिकाओं के माध्यम से अपील की गई है विश्व व्यापार संगठन पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए प्रावधानों में छूट दे। विश्व व्यापार संगठन ने 9 जून 2021 को अपनी बैठक में 7 से अधिक देशों द्वारा समर्पित भारत और दक्षिण अफ्रीका के वैक्सीन निर्माण को बढ़ाने के लिए टिप्स के प्रावधानों में छूट के प्रस्ताव को फास्ट ट्रैक के अंतिम रूप देने के लिए एक मसौदा आधारित प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। यह 

अभियान ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज के दिन को विश्व जागृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आज  यह कार्यक्रम  बठिंडा में  किया गया  जिसमें  सभी ने अपने हाथ में  स्लोगन पकड़कर  इस अभियान  को और तेज किया।  विनोद गोयल ने बताया  कि यह कार्यक्रम विभिन्न शहरों में  किए जा रहे हैं और इस अभियान को और भी तेज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंजाब प्रांत सह संयोजक मनजीत बंसल, सुदेश शर्मा, उषा खंडा, प्रमोद काला, तरसेम गर्ग, अमरजीत सिंह, कृष्ण कुमार,जयंत शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, डिंपल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

फोटो -वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करने की मांग को लेकर बैठक में हिस्सा लेते। 


अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ की गाली गलौच, आठ महिलाओं समेत 20 पर मामला दर्ज


बठिंडा.
बीती 19 जून को अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ गांव की महिलाओं ने गाली गलौच की और पकड़ी गई शराब व लाहन को छीनकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने उक्त मामले में आठ महिलाओं समेत 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जेठूके के कुछ लोगों द्वारा शराब की अवैध भट्टी लगाकर शराब बनाने व उसे बेचने का काम किया जाता है। सूचना के आधार पर एएसआइ लखविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ लेकर गांव जेठूके में रेड करने पहुंचे। पुलिस टीम ने रेड कर दो शराब की चालू भट्टी के अलावा लाहन व देसी शराब बरामद कर ली थी, जिन्हें अपने कब्जे में लेकर उसे गाड़ी में रखा जा रहा था। इस दौरान गांव की महिलाओें समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव कर लिया और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब पुलिस टीम ने उनका विरोध किया, तो वह हंगामा करने लगी और पुलिस की गाड़ी में रखी शराब व लाहन को उठाकर नीचे जमीन पर गिरा दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने एएसआइ लखविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपित जगराज सिंह, परमजीत कौर, बलजीत कौर, जसविंदर कौर, सुखपाल सिंह, जसवीर कौर, हरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, रमनदीप कौर, कमलदीप कौर, किरणजीत कौर, गुरमेल सिंह, जसविंदर कौर, अलबेल सिंह निवासी गांव जेठूके व छह अज्ञात समेत कुल 20 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।




आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने पेस्टीसाइड की दवा मंगवाकर नहीं दिए 36.30 लाख रुपये, बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर किया मामला दर्ज


बठिंडा.
आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने बठिंडा की एक पेस्टीसाइड कंपनी से लाखों रुपये की दवाएं मंगवाने के बाद उसके पैसे ना देकर 36.30 लाख रुपये की ठगी की गई है। बठिंडा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गजेंद्र कुमार शर्मा महिंदरा एग्रीसाइस लिमिटेड कंपनी मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि उनकी कंपनी पेस्टीसाइड दवाएं बनाती है, जोकि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में सप्लाई करती है। साल 2018-19 में आरोपित चीना सत्यनारायण निवासी बलुर वाली गली बैकसाइड रामालयम मनीडीपेटा इस्ट गाेदावरी आंध प्रदेश ने उनकी कंपनी से लाखों रुपये की पेस्टीसाइड की दवाओं का आर्डर दिया था। जिसकी कुछ रकम आरोपित ने उन्हें एडवांस में दे दी। कंपनी द्वारा दिए गए आर्डर अनुसार आरोपित को दवा का स्टाक आंध प्रदेश भेज दिया गया। दवा मिलने के बाद आरोपित ने कंपनी को बाकी की रकम देने में आनाकानी शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपित ने उन्हें पैसे नहीं भेजे। बाद में अारोपित ने कंपनी के पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपित ने कंपनी के साथ करीब 36.30 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


Bathinda-साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा पर लगे घोड़े पर चढ़कर हुल्लड़बाजी करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला प्रशासन की तरफ से अजीत रोड के नजदीक साहिबजादा अजीत सिंह चौंक में बनाई गई प्रतिमा पर बीती 18-19 जून की रात को चार नाबालिग युवकों ने चढ़कर प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की, वहीं प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी भी की। थाना सिविल लाइन पुलिस उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पब्लिक प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर किया गया। चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गौर होकि उक्त युवकों द्वारा की जा रही हुल्लाबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवकोें की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। 

मामले के जांच अधिकारी एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीती 18-19 जून की देर रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि घोड़े वाला चौंक में बनाई गई साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा के ऊपर कुछ युवक चढ़कर फोटो खिच रहे और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपित अंसनूर निवासी माडल टाउन बठिंडा, गुरशात सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा, रनवीर सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर बठिंडा व टेकवीर सिंह निवासी माडल टाउन बठिंडा प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एचआर-08जैड-6000 बरामद की गई। एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि उक्त चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।


Bathinda Crime/ 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद

बठिंडा. नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद की जा रही है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के इंचार्ज एसआई गौरव वंश ने बताया कि बीती शनिवार को एसआइ दिलबाग सिंह व एएसआइ रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव जस्सी बागवाली से आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक ट्राला नंबर पीबी-04एबी-7133 खड़ा हुआ था, जोकि तरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम को शक होने पर जब एएसअाइ रंजीत सिंह ने गाड़ी रुकवाकर ट्राले के पास जाकर देखा, तो ट्राला का ड्राइवर आरोपित राजविंदर सिंह निवासी धरीवाला जिला तरनतारन कंडक्टर वाली सीट पर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक वाले गट्टे में फरोला फराली कर रहा था। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वह देखकर घबरा गया और ट्राले की खिड़की खोलकर भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर ट्राले में पड़े गट्टे को अपने कब्जे में लेकर चेक किया, तो उसमें से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई, जिनकी संख्या करीब 30 हजार थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने माना कि वह उक्त नशीली गोलियां राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविंदर सिंह ने भी गांव महिमा भगवाना के बस स्टैंड के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित मंजीत सिंह निवासी गांव महिमा सरजा व राजविंदर सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव कल्याण सदा से आरोपित गुरमेल सिंह को 220 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव शेरगढ़ से आरोपित दिलजान खान निवासी कियूल थाना कालियांवाला जिला सिरसा हरियाणा को गश्त के दौरान 410 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया।

वहीं थाना सदर रामपुरा ने गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने का काम करता है। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव केसर सिंह वाला से मोटरसाइकिल सवार जगतार सिंह को 52 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से की मारपीट

बठिंडा. घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गोनियाना मंडी की है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित भाइयों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जगदीश कुमार निवासी गोनियाना मंडी ने बताया कि आराेपित सुखी, सीनू, जीवन सिंह, मनीष कुमार, भिंदर सिंह निवासी गोनियाना मंडी उनके घर के बाहर खड़े रहते थे और शोर मचाते थे। जब उसने उक्त आरोपित युवकों को घर के बाहर खड़ा होने से रोका, तो बीती 13 जून को उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी व उसके भाई खुशीराम से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जब आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे, तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE