बठिंडा. आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने बठिंडा की एक पेस्टीसाइड कंपनी से लाखों रुपये की दवाएं मंगवाने के बाद उसके पैसे ना देकर 36.30 लाख रुपये की ठगी की गई है। बठिंडा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गजेंद्र कुमार शर्मा महिंदरा एग्रीसाइस लिमिटेड कंपनी मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि उनकी कंपनी पेस्टीसाइड दवाएं बनाती है, जोकि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में सप्लाई करती है। साल 2018-19 में आरोपित चीना सत्यनारायण निवासी बलुर वाली गली बैकसाइड रामालयम मनीडीपेटा इस्ट गाेदावरी आंध प्रदेश ने उनकी कंपनी से लाखों रुपये की पेस्टीसाइड की दवाओं का आर्डर दिया था। जिसकी कुछ रकम आरोपित ने उन्हें एडवांस में दे दी। कंपनी द्वारा दिए गए आर्डर अनुसार आरोपित को दवा का स्टाक आंध प्रदेश भेज दिया गया। दवा मिलने के बाद आरोपित ने कंपनी को बाकी की रकम देने में आनाकानी शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपित ने उन्हें पैसे नहीं भेजे। बाद में अारोपित ने कंपनी के पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपित ने कंपनी के साथ करीब 36.30 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें