बठिंडा. जिला प्रशासन की तरफ से अजीत रोड के नजदीक साहिबजादा अजीत सिंह चौंक में बनाई गई प्रतिमा पर बीती 18-19 जून की रात को चार नाबालिग युवकों ने चढ़कर प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की, वहीं प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी भी की। थाना सिविल लाइन पुलिस उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पब्लिक प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर किया गया। चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गौर होकि उक्त युवकों द्वारा की जा रही हुल्लाबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवकोें की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मामले के जांच अधिकारी एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीती 18-19 जून की देर रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि घोड़े वाला चौंक में बनाई गई साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा के ऊपर कुछ युवक चढ़कर फोटो खिच रहे और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपित अंसनूर निवासी माडल टाउन बठिंडा, गुरशात सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा, रनवीर सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर बठिंडा व टेकवीर सिंह निवासी माडल टाउन बठिंडा प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एचआर-08जैड-6000 बरामद की गई। एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि उक्त चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।
No comments:
Post a Comment