बठिंडा. बीती 19 जून को अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ गांव की महिलाओं ने गाली गलौच की और पकड़ी गई शराब व लाहन को छीनकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने उक्त मामले में आठ महिलाओं समेत 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जेठूके के कुछ लोगों द्वारा शराब की अवैध भट्टी लगाकर शराब बनाने व उसे बेचने का काम किया जाता है। सूचना के आधार पर एएसआइ लखविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ लेकर गांव जेठूके में रेड करने पहुंचे। पुलिस टीम ने रेड कर दो शराब की चालू भट्टी के अलावा लाहन व देसी शराब बरामद कर ली थी, जिन्हें अपने कब्जे में लेकर उसे गाड़ी में रखा जा रहा था। इस दौरान गांव की महिलाओें समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव कर लिया और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब पुलिस टीम ने उनका विरोध किया, तो वह हंगामा करने लगी और पुलिस की गाड़ी में रखी शराब व लाहन को उठाकर नीचे जमीन पर गिरा दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने एएसआइ लखविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपित जगराज सिंह, परमजीत कौर, बलजीत कौर, जसविंदर कौर, सुखपाल सिंह, जसवीर कौर, हरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, रमनदीप कौर, कमलदीप कौर, किरणजीत कौर, गुरमेल सिंह, जसविंदर कौर, अलबेल सिंह निवासी गांव जेठूके व छह अज्ञात समेत कुल 20 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
8 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें