Monday, March 21, 2022

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम क बावजूद नौजवानों की जान ले रहा चिट्टा -एक और नौजवान की मौत, सात दिनों में चार लोग नशे की ओवरडोज से गवा चुके हैं जान


बठिंडा.
जिला पुलिस थाना प्रभारियों की अगुवाई में टीमे गठित कर नशा तस्करी पर लगाम कसने के दावे कर रही है लेकिन बठिंडा जिले में चिट्टे (हेरोइन) से युवाओं का मरना अभी भी जारी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर चिट्टे के कारण चार नौजवानों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले दो साल में जिले 24 से अधिक युवाओं की नशे से मौत हो चुकी है। सोमवार को भी स्थानीय धोबियाना बस्ती निवासी 18 वर्षीय एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। गरीब परिवार से संबंध रखने वाला मृतक युवक आकाशदीप सिंह अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। मामले की दुखद बात यह है कि युवक के पिता पहले से ही एक मामले में जेल में हैं, जिसके चलते युवक व उसकी मां अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दुकानों पर काम कर रहे थे। इसके अलावा युवक ने चार महीने पहले नशे छोड़ा था, लेकिन रविवार को उसके दोस्तों ने उसे बहला-फुसलाकर अधिक मात्रा में ड्रग्स दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक जसप्रीत कौर की मां के बयान पर धोबियाना बस्ती निवासी उसकी दोस्त दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए है। मृतक के शव पोस्टमार्टम करवाने स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे गांव गहरी भागी निवासी उसके मामा रूप सिंह ने बताया कि उसका जीजा एक मामले में जेल में बंद है। इससे घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिससे उसकी बहन जसप्रीत और भांजा आकाशदीप दुकानों में काम करते थे। इस दौरान आकाशदीप बुरी संगत का शिकार हो गया और उसने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया और उसके परिवार ने उसका इलाज किया, जिससे उसे चार महीने पहले इस नशे से छुटकारा मिल गया था। मृतक के मामा रूप सिंह ने बताया कि आकाशदीप रविवार को दुकान से डिपो में गेहूं लेने के लिए निकला था। इसी बीच मोहल्ले का युवक दीपू उसके भाजे आकाशदीप को अपने साथ ले गया। पीड़िता के मुताबिक शाम को परिजनों को सूचना दी गई कि आकाशदीप को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। डाक्टरों के मुताबिक युवक को उसके दोस्त नशे की हालत में लेकर आए थे। जांच में पता चला कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। मामले की जांच कर रहे एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मां जसप्रीत कौर के बयान पर आरोपित दीपू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दर्जनों युवा गंवा चुके जान

  1. 13 अगस्त 2021 को गुरु की नगरी के 25 साल के राहुल की लाश माडल टाउन के पार्क में मिली थी। हाथ में टीका लगा हुआ था।
  2. 15 अगस्त 2021 को बीड़ तालाब बस्ती में एक खेत में बने कमरे से युवक की लाश मिली, जिसकी बाजू पर चिट्टे का टीका लगा हुआ था। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी बीड़ तालाब बस्ती नंबर पांच के रूप में हुई।
  3. 26 अगस्त 2021 को सुर्खपीर रोड वासी रुपिंदर कुमार की नशे से मौत हो गई। रुपिंदर कुमार अपनी कार की ड्राइवर सीट पर औंधे मुंह गिरा मिला। कार से एक टीका भी बरामद किया था।
  4. उधम सिंह नगर नंबर 25 के पास रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिली। युवक के पास एक सीरिंज, एक दवा का पत्ता मिला था।
  5. 4 अक्तूबर 2021 को तहसील की पुरानी बिल्डिंग के अंदर से युवक की लाश मिली थी। उसके बाद एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ था।
  6. 2 दिसंबर 2021 गोपाल नगर के 22 वर्षीय राहुल की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक का शव ओवरब्रिज के नीचे कचरे के ढेर से मिला।



सरकार ने अवैध इमारतों के साथ सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बैठे लोगों पर कारर्वाई के जारी किए आदेश -अधिकारियों ने तय समय में नक्शा पास नहीं किया व एनओसी जारी नहीं की तो होगी विभागीय कारर्वाई


-स्थानीय निकास विभाग के डायरेक्टर ने सरकार के आदेशों की तत्काल प्रभाव से पालना करवाने के लिए जारी किए आदेश

बठिंडा (हरिदत्त जोशी). पंजाब में सरकार तबदीली के साथ ही नगर निगम बठिंडा के कामकाज में भी सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत डायरेक्टर स्थानीय निकाय विभाग पंजाब के म्यूनिसिपल सर्विस सैल ने सभी नगर निगम कमिश्नर, नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारियों, नगर सुधार ट्रस्ट के कार्यसाधक अधिकारी व चेयरमैनों को पत्र जारी कर कामकाज में तत्काल प्रभाव से सुधार लाने व जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा है। वही चेतावनी दी है कि अगर कोई अधिकारी व कर्मी अवैध इमारतों को संरक्षण देता है, सरकारी जमीनों से कब्जे नहीं हटाता व बिल्डिंग नक्शा पास करने के लिए तय समय में काम पूरा नहीं करता व नियमों को तोड़ता है व जारी हिदायतों की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कारर्वाई अमल में लाई जाएगी। इसमें नियमों की पालना करवाने की जिम्मेवारी निगम कमिश्नर के साथ संबंधित विभाग प्रमुखों की तय की गई है। जारी हिदायतों में सरकार का पूरा ध्यान नगर निगमों व कौंसिलों में बनी अवैध इमारतों के साथ सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को रोकने पर केंद्रीत है। इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने व पब्लिक के काम समय पर करने व उनकी समस्याओं का तत्काल निपटारा करने के आदेश भी दिए है। 

विभाग की तरफ से जारी हिदायतों में कहा है कि अधिकारी व कर्मचारी लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करे व लोगों के साथ जुड़ीसेवाएं वाटर सप्लाई, सीवरेज कनेक्शन, एनओसी व जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर दे। वही नगर निगम व कौंसिलो में आम लोगों को सर्वाधिक समस्या बिल्डिंग प्लान को लेकर आती है जिसमें शिकायते रहती है कि नगर निगम में नक्शा बास करवाने से लेकर किसी तरह की एनओसी हासिल करने में अधिकारी जानबूझकर देरी करते हैं व काम के बदले में रिश्वत की मांग की जाती है। इस समस्या के हल के लिए सरकार ने बिल्डिग प्लान व सीएलयू के लिए ई नक्शा पोर्टल को दुरुस्त रखने व आम लोगों को किसी तरह की समस्या पेश नहीं आने दे। बिल्डिंग प्लान व सीएलयू के केसों का निपटारा नियमों के तहत तय समय में किया जाए। वही क्लरिफिकेशन व इक्वायरी व इतराज सिर्फ एक बार ही लगाए जाए। अगर किसी भी अधिकारी के पास निर्धारित समय से अधिक समय तक केस पेडिंग रहेगा तो अधिकारी के खिलाफ बनती कारर्वाई की जाएगी। वही सरकार ने सभी निगम व ट्रस्ट अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी की है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होने दे। अगर कही अवैध निर्माण चल रहा है तो उसे तत्काल प्रभाव से रोके व नियमों के तहत अगली कारर्वाई बिना किसी देरी के अमल में लाई जाए। वही आदेश में कहा गया है कि निगमों व ट्रस्टों के क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण व अवैध कालोनी का निर्माण होता है तो इसमें सीधे तौर पर निगमों के कमिश्नर, डवल्पमेंट आथार्टी के अधिकारी, ट्रस्टों के चेयरमैन व कार्यसाधक अधिकारी, टाउन प्लान विंग व बिल्डिंग बरांच के अधिकारियों को जिम्मेवार मानकर बनती कारर्वाई की जाएगी। 

इसी तरह विकास अथार्टी के अधीन होने वाले किसी भी तरह के विकास कार्यों की फिजिकल वैरिफिकेशन करवाना जरूरी है वही इसमें तस्दीक करना होगा कि एस्टीमेंट के अनुसार काम पूरा हो चुका है व गुणवत्ता व मात्रा को चैंक करवाना जरूरा किया जाए। इसमें फिजिकल वैरिफिकेशन आला अधिकारी की तरफ से करना जरूरी है वही साथ में नियमानुसार रैंडम सैपलिंग करवाना भी जरूरी होगा। वही एक अन्य आदेश में कहा गया है कि नगर निगमों, कौंसिलों, ट्रस्टों व डवल्पमेंट आथार्टी के अधीन आती सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ नियमों के तहत कानूनी कारर्वाई करे। इसमें पहले से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके बैठे लोगों को हटाने की कारर्वाई भी बिना किसी देरी के अमल में लाई जाए। गैरतलब है कि बठिंडा नगर निगम के अधीन ही पिछले पांच साल में सैकड़ों अवैध इमारतों का निर्माण किया गया है जबकि चुनाव के दौरान ही शहर के विभिन्न इलाकों में दो सौ से अधिक बड़ी इमारते प्रमुख बाजारों में राजनीतिक संरक्षण में बना दी गई। इन इमारतों के बनवाने में जहां राजनीतिक संरक्षण जिम्मेवार रहा वही नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के विभिन्न जोन इंचार्जों व अधिकारियों ने जमकर चांदी कूटी व लोगों से वसूली कर इमारतों का निर्माण करवाया। अब सरकार के आदेश के बाद इन इमारतों पर कानूनी कारर्वाई होना तय मानी जा रही है। 





बठिंडा पुलिस ने गोनियाना मंडी के लक्खी ज्वैलर्स को धमकियां देकर फिरौती वसूलने वाली मां और बेटा किया गिरफ्तार, तीसरा आरोपी है जेल में बंद


-गोनियाना के लक्खी ज्वैलर से गूगल पे में वसूले थे 50 हजार, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से 39.500 रुपए किए बरामद

बठिंडा, 21 मार्च . दो दिन पहले जिले के ज्वैलर्स को फोन कर फिरोती मांगने व पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देने वाले मामले में जिला पुलिस ने फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर की पत्नी व बेटे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मां-बेटे से पुलिस ने फिरोती में वसूल की 50 हजार रुपए की राशि में से 39 हजार 500 रुपए भी बरामद कर लिए है। मामले में एसएसपी अवनीत कौड़ल ने बताया कि पुलिस के पास दो दिन पहले फरीदकोट जेल में बंद अपराधी तरसेम सिंह सेमा उर्फ विक्की वासी गांव नियोर जिला बठिंडा की तरफ से दो ज्वैलर्स को फोन कर फिरोती मांगने व पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां देने की शिकायत मिली थी। इसमें सुखविंदर सिंह उर्फ लक्खी वासी लक्खी ज्वैलर्स माल रोड गोनियाना ने बताया था कि तरसेम सिंह सेमा ने जेल में बंद रहते उन्हें फोन किया था व 80 हजार रुपए की नगदी फिरोती के तौर पर देने के लिए कहा था। वही ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। इसमें डर के चलते उसने तरसेम सिंह की तरफ से बताए गए मोबाइल नंबर पर 50 हजार रुपए गूगल पेय कर दिया व मामले की शिकायत पुलिस के पास कर दी। एसएसपी बठिंडा ने मामले में एसपी डी तरुण रत्न की अगुवाई में सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज तरजिंदर सिंह व थाना नहियावाला पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई करने की हिदायत दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तरसेम सिंह सेमा के फिरोती मांगने व लोगों को धमकियां देने के खेल में उसकी पत्नी हरप्रीत कौर उर्फ किरण वासी गांव नियोर व उसका बेटा राजदीप सिंह भी शामिल है। उक्त दोनों आरोपी वर्तमान में गली नंबर-6 हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा में रह रहे थे। पुलिस ने मुखबीर की तरफ से मिली जानकारी के बाद सरहिंद नहर गोनियाना रोड बठिंडा में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान हरप्रीत कौर व उसका बेटा राजदीप सिंह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बठिंडा की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ शुरू की गई तो कई अहम खुलासे हुए। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से व्यापारियों व आर्थिक तौर पर मजबूत लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसमें हरप्रीत कौर व राजदीप सिंह पहले शिकार की तलाश करते थे व उनका मोबाइल नंबर लेकर आगे फरीदकोट जेल में बंद गैंगस्टर तरसेम सिंह सेमा को दे देते थे। तरसेम सेमा जेल में रहते उन लोगों को धमकियां देता था व पैसे देने की मांग करता था। वही उसने शहर में कुछ लोगों क गूगल-पे एकाउंट चला रखे थे। व्यापारियों को उक्त एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता था। वही जब व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर देता था तो हरप्रीत कौर व राजदीप सिंह उनसे पैसे लेकर आते थे व इस पैसे को एशप्रस्ती के लिए इस्तेमाल करते थे। यही नहीं आरोपी लोग एक व्यक्ति से जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते थे उसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करते थे जिससे वह पुलिस की पकड़ से बचने में सफल रहते थे। एसपी हरिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के अलावा फरीदकोट जेल में बंद तरसेम सिंह सेमा से भी पूछताछ की जाएगी। तरसेम सेमा का वारंट लेकर उसे पूछताछ के लिए लाया जाएगा। इसमें जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को धमकियां देकर पैसे वसूले हैं व इस गैंग में इन तीन लोगों के अलावा अन्य कौन शामिल है। पुलिस गूगल-पे एकाउंट आपरेट कर पैसे मंगवाने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। मामले में देश से बाहर बैठे लोगों से मनी एक्सचेंज के माध्यम से फिरोती मांगने के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने 18 मार्च को दो ज्वैलर्स को गैंगस्टरों के नाम पर फोन पर धमिकयां देकर फिरौती मांगने व मारने की धमिकयां दी गई। दोनों मामलों में कोतवाली व नहियावाला पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया था । पहले मामले में कोतवाली पुलिस के पास कोर्ट रोड बठिंडा स्थित प्रिंस ज्वैलर्स के मालिक संजीव कुमार वासी जुझार सिंह नगर बठिंडा ने शिकायत दी थी वही दूसरे मामले में निहयावाला पुलिस के पास गोनियाना मंडी में माल रोड स्थित लक्खी ज्वैलर्स के मालिक सुखिवंदर सिंह ने शिकायत दी थी। आरोपी ने विभिन्न स्थानों में अपने गुर्गे बिठा रखे हैं जो लोगों को धमिकयां देकर अवैध वसूली करते हैं व लूटपाट के साथ मारपीट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसमें तरसेम सिंह के साथ उसकी पत्नी हरप्रीत कौर, बेटा राजदीप सिंह शामिल था।


हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया पुलिस ने गिरफ्तार 

बठिंडा, 21 मार्च. जिला पुलिस ने 10 मिलीग्राम हेरोइन नशे की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार रघवीर सिंह ने बताया कि संत कबीर दास नगर बठिंडा में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति हैरी शर्मा वासी हरबंस नगर बठिंडा संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा जिसे रोककर तलाशी लेने पर उसके पास 10 मिलीग्राम हेरोइन का नशा बरामद किया गया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

बठिंडा, 21 मार्च. दो कारों की भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इसमें सदर बठिंडा पुलिस ने लापरवाही से कार चला रहे एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के पस अतुल मंगल वासी श्री गंगानगर राजस्थान ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने मित्र सुरेश मिड्डा, बिट्टू बांसल व कृष्ण कुमार वासी श्री गंगानगर के साथ  बलैनो गाड़ी में सवार होकर कर्मगढ़ सतरा जिला बठिंडा गांव के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान प्रदीप कुमार वासी भुच्चो मंडी जिला बठिंडा तेज रफ्तार कार लेकर उनकी तरफ आया व टक्कर मार दी जिसमें सुरेश मिड्डा उम्र 45 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो कार सवार बिट्टू बांसल व कृष्ण कुमार घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया व पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।

बस के टाइम को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की कर दी मारपीट 

बठिंडा, 21 मार्च. भुच्चो मंडी में बस चलाने के समय को लेकर हुए विवाद में पांच लोगों ने एक ड्राइवर से मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में नथाना पुलिस थाना ने आरोपी लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस के पास हरिंदर सिंह वासी गहरी बारा सिंह वाला जिला बठिडा ने शिकायत दी कि वह बस लेकर भुच्चो मंडी स्टेड में खड़ा था कि इसी दौरान आरोपी गौरा सिंह, गोधा सिंह वासी लहरा खना, जगतार सिंह, जगजीत सिंह वासी गांव तुंगवाली, गग्गू, जगजीत सिंह वासी चक्क बख्तू गांव ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। उसकी बस चलाने को लेकर अभी समय बचा था लेकिन उक्त दूसरी बसों के चालकों ने उसे बस अड्डे से चलाने को कहना शुरू कर दिया व पांचों ने मिलकर उससे मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में रखे लोहे के गाड़र चोरी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा, 21 मार्च. घर में रखे हजारों रुपए की कीमत वाले लोहे के गाडर चोरी करने वाले दो लोगों को दियालपुरा पुलिस थाना ने नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुर पुलिस थाना के पा मनजीत सिह वासी दियालपुरा जिला बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस गुरप्रीत सिंह, धर्मजीत सिंह वासी दियालपुरा सिर्जा रात के समय उसके घर में दाखिल हुए व वहां रखे लोहे के गाडर चोरी करके ले गए। घटना के संबंध में उन्हें सुबह जानकारी मिली तो मामले के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उक् सामान की कीमत करीब 12 हजार रुपए के करीब बनती है। इसमें चोरों के संबंध में खुलासा होने के बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

घुद्दा में पैट्रोल पंप में दो नौजवानों ने डलवाया तेज, बिना पैसे दिए हुए फरार

बठिंडा, 21 मार्च. बठिंडा के गांव घुद्दा में स्थित एक पैट्रोल पंप में पहुंचे दो अज्ञात नौजवानों ने करीब 1210 रुपए का तेल कार में डलवाया व पंप कर्मी को चकमा देकर बिना पैसे दिए फरार हो गए। मामले में पंप संचालक की शिकायत पर नंदगढ़ पुलिस थाना ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के पास गुरबंत सिंह वासी गांव घुद्दा ने शिकायत दी कि उनका गांव घुद्दा रोड पर धंध फिलिंग स्टेशन है। गत सांय दो नौजवान एक कार में सवार होकर आए व उन्होंने गाड़ी में करीब 1210 रुपए का तेल डलवा लिया। कर्मी ने जब तेल डालकर टैंकी लाक कर पैसे मांगे तो आरोपी कार को तेज रफ्तार से लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी लोगों की तलाश शुरू कर दी है। 






इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन, यू.एस.ए की ओर से बठिंडा के एस्ट्रोलाजर जसविंदर सिंह बिल्ला को अमेरीकन आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि


-डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को उक्त उपाधि के अलावा वराहमिहिर ज्योतिष पुरुस्कार भी दिया, नागपुर (महाराष्ट्र) में 20 मार्च को सनातन धर्म वैदिक एस्ट्रोलाजी कान्क्लेव 2022 में मिला सम्मान

-इंटरनेशनल आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड्स 2019-20 में भी  ज्योतिष जसविंदर बिल्ला को मिला था बैस्ट एस्ट्रोलाजर (लाल किताब रैमिडियल) इन पंजाब का अवार्ड 

बठिंडा, 21 मार्च ( डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव ). इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन आईएनसी (अमेरीकिन रिसर्च आर्गेनाइजेशन) की ओर से नागपुर (महाराष्ट्र) में 20 मार्च को सनातन धर्म वैदिक एस्ट्रोलाजी कान्क्लेव 2022 में बठिंडा के सुप्रसिद्ध ज्योतिष, वास्तु एक्सपर्ट जसविंदर सिंह बिल्ला को अमेरीकन आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि दी गई। जसविंदर सिंह बिल्ला को एस्ट्रोलाजी, जैमोलाजी और वास्तु एक्सपर्ट में उक्त उपाधि दी गई। इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन (आईएएफ) के प्रेसीडेंट पिग्गी विलमोर्ट बेकर, यूएसए , चेयरमैन डी वाईनी, के अलावा डॉ. शंकरनारायणन शर्मा वाईस प्रेसिडेंट इंडिया, डॉ. नंदकिशोर पुरोहित, नेशनल वाईस चेयरमैन, डॉ. दिवाकरण, डायरेक्टर इंडिया ने नागपुर में आयोजित कान्क्लेव में डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को उक्त उपाधि के अलावा वराहमिहिर ज्योतिष पुरुस्कार भी दिया गया। उत्तर भारत में अकेले जसविंदर सिंह बिल्ला ही हैं जिन्हें उक्त उपाधि मिली है। 

याद रहे कि साल 2019 में  नई दिल्ली में संपन्न हुए  इंटरनेशनल आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड्स 2019-20 में भी  प्रख्यात ज्योतिष जसविंदर बिल्ला को बैस्ट एस्ट्रोलाजर (लाल किताब रैमिडियल) इन पंजाब का अवार्ड दिया गया था।   एक्सईएल रिसर्च मीडिया प्राईवेट लिमेटिड की ओर से उक्त अवार्ड कार्यक्रम कराया गया। इसमें पूरे देश से करीब एक सौ कैटागिरी के इनाम आवंटित किए गए। अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले प्रत्येक    शख्स का चयन रिसर्च टीम की ओर से खास वोटिंग के आधार पर किया गया था। 

बताते चलें कि जसविंदर सिंह बिल्ला पिछले 45 साल से ज्योतिष के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। वह फेसबुक और अपनी साईट पर ब्लाग लिख कर लोगों को अवेयर करते हैं। इसी तरह वह आनलाइन अपने ग्रुप में लोगो की समस्याओं का लाल किताब रैमिडियल से निदान करते हैं। उनके ग्रुप में करीब 25000 एक्टिव फालोवर सहित 100 से ज्यादा देशों के लोग जुड़े हैं। उनकी दिनचर्या में गरीब लोगों के लिए लंगर, गरीब बच्चों की शिक्षा, विभिन्न मंदिरों में मूर्ति स्थापना आदि कार्य प्रमुख हैं। जसविंदर बिल्ला को अवार्ड मिलने पर उनके करीबियों में प्रसन्नता का आलम है। विधायक जगरूप सिंह गिल, आप के स्पोक्सपर्सन अमरजीत मेहता, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व सीपीएस सरूप सिंगला, के अलावा अमेरिका, कनेडा, आस्ट्रेलिया, दुबई सहित विभिन्न देशों से तमाम देशों से बधाई संदेशों का तांता लग गया। आनरेरी डाक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त होने के बाद डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि आज वह जिस भी मुकाम तक पहुंचे हैं बालाजी के आशीर्वाद से ही हैं।

फोटो-  इंटरनेशनल एस्ट्रोलाजी फेडरेशन (आईएएफ) के  डॉ. शंकरनारायणन शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट इंडिया, डॉ. नंदकिशोर पुरोहित, नेशनल वाईस चेयरमैन, डॉ. दिवाकरण, डायरेक्टर इंडिया ने नागपुर में आयोजित कान्क्लेव में डॉ. जसविंदर सिंह बिल्ला को डाक्ट्रेट की उपाधि देते हुए।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE