बठिंडा. जिला पुलिस थाना प्रभारियों की अगुवाई में टीमे गठित कर नशा तस्करी पर लगाम कसने के दावे कर रही है लेकिन बठिंडा जिले में चिट्टे (हेरोइन) से युवाओं का मरना अभी भी जारी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर चिट्टे के कारण चार नौजवानों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले दो साल में जिले 24 से अधिक युवाओं की नशे से मौत हो चुकी है। सोमवार को भी स्थानीय धोबियाना बस्ती निवासी 18 वर्षीय एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। गरीब परिवार से संबंध रखने वाला मृतक युवक आकाशदीप सिंह अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। मामले की दुखद बात यह है कि युवक के पिता पहले से ही एक मामले में जेल में हैं, जिसके चलते युवक व उसकी मां अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए दुकानों पर काम कर रहे थे। इसके अलावा युवक ने चार महीने पहले नशे छोड़ा था, लेकिन रविवार को उसके दोस्तों ने उसे बहला-फुसलाकर अधिक मात्रा में ड्रग्स दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक जसप्रीत कौर की मां के बयान पर धोबियाना बस्ती निवासी उसकी दोस्त दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए है। मृतक के शव पोस्टमार्टम करवाने स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे गांव गहरी भागी निवासी उसके मामा रूप सिंह ने बताया कि उसका जीजा एक मामले में जेल में बंद है। इससे घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिससे उसकी बहन जसप्रीत और भांजा आकाशदीप दुकानों में काम करते थे। इस दौरान आकाशदीप बुरी संगत का शिकार हो गया और उसने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया और उसके परिवार ने उसका इलाज किया, जिससे उसे चार महीने पहले इस नशे से छुटकारा मिल गया था। मृतक के मामा रूप सिंह ने बताया कि आकाशदीप रविवार को दुकान से डिपो में गेहूं लेने के लिए निकला था। इसी बीच मोहल्ले का युवक दीपू उसके भाजे आकाशदीप को अपने साथ ले गया। पीड़िता के मुताबिक शाम को परिजनों को सूचना दी गई कि आकाशदीप को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। डाक्टरों के मुताबिक युवक को उसके दोस्त नशे की हालत में लेकर आए थे। जांच में पता चला कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। मामले की जांच कर रहे एएसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मां जसप्रीत कौर के बयान पर आरोपित दीपू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दर्जनों युवा गंवा चुके जान
- 13 अगस्त 2021 को गुरु की नगरी के 25 साल के राहुल की लाश माडल टाउन के पार्क में मिली थी। हाथ में टीका लगा हुआ था।
- 15 अगस्त 2021 को बीड़ तालाब बस्ती में एक खेत में बने कमरे से युवक की लाश मिली, जिसकी बाजू पर चिट्टे का टीका लगा हुआ था। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी बीड़ तालाब बस्ती नंबर पांच के रूप में हुई।
- 26 अगस्त 2021 को सुर्खपीर रोड वासी रुपिंदर कुमार की नशे से मौत हो गई। रुपिंदर कुमार अपनी कार की ड्राइवर सीट पर औंधे मुंह गिरा मिला। कार से एक टीका भी बरामद किया था।
- उधम सिंह नगर नंबर 25 के पास रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश मिली। युवक के पास एक सीरिंज, एक दवा का पत्ता मिला था।
- 4 अक्तूबर 2021 को तहसील की पुरानी बिल्डिंग के अंदर से युवक की लाश मिली थी। उसके बाद एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ था।
- 2 दिसंबर 2021 गोपाल नगर के 22 वर्षीय राहुल की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक का शव ओवरब्रिज के नीचे कचरे के ढेर से मिला।
No comments:
Post a Comment