रामपुरा फूल, 24 मार्च (प्रशोत्तम मन्नू). भ्रष्टाचार के साथ अफसरों की मिलीभुगत से नालायकी देखनी हो आपको रामपुरा फूल आना पड़ेगा। यहां सीवरेज पाईप डालने से पहले ठेकेदार ने लाल रोड़ी/गटका (ईंटों की बजरी) की बजाए गेंदें के फूल की पंखुड़ियां बिछा दी गई। इलाका निवासी कहते हैं कि मिस्त्री- लेबर को यकीन था कि इससे पाइप मजबूती से पकड़ बनाए रखेगी। नियमों को ताक पर रख कर उधम सिंह नगर और गांधी नगर में की उक्त कारवाई इलेक्शन से पहले की है। इस मामले में जन कल्याण सभा के प्रधान सीताराम दीपक ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है। शहीद उधम सिंह नगर के निवासी यादविंदर सिंह यादू कहते हैं कि उन्होंने यहां जायज़ा लेने आए एक जेई स्तर के अफ़सर को बाकायदा मौखिक शिकायत भी की थी, कि सीवरेज लाइन का काम कच्चा हो रहा है। ठेकेदार की लेबर खड्डा खोद पाईप सीधा मिट्टी में डालने में जुटी है। पाईप के नीचे रोड़ी गटका कुछ नहीं डाला। नाही दुरमुट लगाया है। लेकिन उन्हें अफ़सर ने कहा था कि काम जैसा चल रहा है चलने दो। उक्त इलाके के बाशिंदों ने यहां नारेबाजी भी की। नारेबाजी करने वाली एक महिला रंजीत कौर कहती हैं कि खड्डे खोद पाईप वैसे ही रख दिए। सीवरेज के ढक्कन तक नहीं लगे। इससे कोई अनहोनी घटना हो सकती है। उधर, मिस्त्री का कहना है कि जो ठेकेदार ने कहा उन्होंने किया। मामले में आप विधायक बलकार सिद्धू कहते हैं कि इस मामले की जांच कराई जाएगी वही भ्रष्टाचार तकने व नियमों को ताक पर रखकर काम करने वाले ठेकेदार व संबंधित विभााग के अधिकारियों के खिलाफ जांच में अगर किसी तरह की अनियमियतत पाई जाती है तो कानून के तहत कारर्वाई की जाएगी। इस संबंध में वह संबंधित विभाग से रिपोर्ट भी तलब कर रहे हैं। यहां बताते चले कि रामपुरा में सीवरेज पाइप डालने के नाम पर घपलों को लेकर लोगों की तरफ से पिछले कई दिनों से विरोध जताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर दिए गए जबकि इसका लोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि पाइपों को पिछाते समय किसी तरह का लेबल व मजबूती का ध्यान नहीं रखा गया है जिससे पाइपे किसी भी समय चाक हो जाएगी व समस्या पूर्व की तरह की बरकरार रहेगी।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें