बठिंडा, 28 मार्च (जोशी). गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परसराम नगर में 30 साल पहले
पास आउट छात्रों की एलुमनी मीट ड्यून्स क्लब बठिंडा में आयोजित की गई। इसमें पुराने
छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर ऐसा रंग बिखेरा कि सभी मस्त हो गए। सबसे खास बात
यह थी कि स्कूल के छात्रों का पहली बार एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां
पुराने छात्र अपनी छटा बिखेर रहे थे, वहीं यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों
ने अपनी जिंदगी के अनुभवों को सामने रखा तो पुराने विद्यार्थियों का दिल बाग बाग हो
गया। एलुमनी मीट में करीब तीन दर्जन के करीब पुराने विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
30 साल पुराने
विद्यार्थियों का कार्यक्रम बठिंडा के परस राम नगर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
में पढ़े पूर्व छात्रों की ओर से ड्यून्स क्लब में रखा गया। इस समारोह में मोहाली से
पहुंचे साइंस टीचर राजीव शर्मा को छात्रों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए टीचर राजीव शर्मा ने कहा के 30 साल पहले
मेरे पास पढ़ने वाले सभी छात्र आज इस तरह इकट्ठे देख कर बहुत अच्छा लगा। भगवान के आगे प्रार्थना करता हूं
के सभी इसी तरह खुश रहें और तंदुरुस्त रहें। इस कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह कैलिफोर्निया, बलदेव सिंह आयरलैंड, हरमंजीत सिंह चंडीगढ़, खुशहाल
दिल्ली से विशेष तौर पर पहुंचे। सुखबीर सिंह मोनी, जसपाल सिंह, अश्वनी बंटी, डॉक्टर सुरेश कटारिया, वरिंदर
गर्ग, रणधीर बॉबी, बिक्रमजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, मलकीत सिंह, ओंकार सिंह
कारी, प्रदीप कुमार, जग्गा सिंह, जरनैल सिंह, श्रीपाल सिंह, मनजीत सिंह, गुलशन, काला राम, कमलजीत, गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह, भूपेंद्र
हैप्पी, राकेश
कुमार, जगतार सिंह, बलकार सिंह, नरेंद्र कुमार, पप्पा, युश दारा हाजिर रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत
कर सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने जहां गीत पेश किए वहीं, भंगड़े से विद्यार्थियों ने ऐसा समा बांधा कि हर कोई उनके रंग में रंग गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जहां पुराने दिन को नए अंदाज में मनाया, वहीं डांस की धूम से सबका मन मोह लिया।
No comments:
Post a Comment