बठिंडा. समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 16वें फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 208 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई तथा वेक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को फ्री ईनामी कूपन दिए गए। कैम्प में वेक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के लिए संस्था द्वारा जूस तथा पानी का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा अब तक 16 वेक्सिनेशन कैम्प सेहत विभाग के सहयोग से लगाए जा चुके हैं जिसमें अब तक 3041 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की तरफ से हरजिंदर कौर, उषा कुमारी, परनीत कौर, रानी देवी, संदीप कौर की टीम द्वारा लोगों को वेक्सीन लगाई। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के सोनू माहेश्वरी, राजविंदर धालीवाल, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, जनेश जैन, रमनदीप कौर, डॉक्टर शिवम गर्ग, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, रजनी, बलजिंदर कौर, अंजू आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 04 जुलाई तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।
Tuesday, June 29, 2021
16वें फ्री वेक्सिनेशन कैम्प में 208 लोगों को लगाई वेक्सीन, अब तक संस्था ने 3041 लोगों को लगवाई वेक्सीन
बठिंडा. समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 16वें फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 208 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई तथा वेक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को फ्री ईनामी कूपन दिए गए। कैम्प में वेक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के लिए संस्था द्वारा जूस तथा पानी का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा अब तक 16 वेक्सिनेशन कैम्प सेहत विभाग के सहयोग से लगाए जा चुके हैं जिसमें अब तक 3041 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की तरफ से हरजिंदर कौर, उषा कुमारी, परनीत कौर, रानी देवी, संदीप कौर की टीम द्वारा लोगों को वेक्सीन लगाई। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के सोनू माहेश्वरी, राजविंदर धालीवाल, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, जनेश जैन, रमनदीप कौर, डॉक्टर शिवम गर्ग, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, रजनी, बलजिंदर कौर, अंजू आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 04 जुलाई तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।
पूर्व अकाली विधायक सरुपचंद सिंगला पर हमले के मामले में यूथ अकाली दल ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वित्तमंत्री के दफ्तर का किया घेराव
-पुलिस ने की बैरीकेडिंग, यूथ अकाली दल की चेतावनी अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो करेंगे एसएसपी के कार्यालय का घेराव
बठिंडा. बठिंडा थर्मल की सरकारी जगह पर राख के डंप से अवैध माइनिंग करने और शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से इसका खुलासा करते समय हुए हमले के बाद शिरोमणी अकाली दल तथा यूथ अकाली दल ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने को लेकर यूथ अकाली दल के नेता तथा वर्कर पंजाब प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाणा की अगुवाई में एकत्र हुए। उन्होंने सिंगला पर हुए कातिलाना हमले का विरोध करते हुए मनप्रीत सिंह बादल तथा उनके रिश्तेदार जैजीत सिंह जौहल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान जीजा-साला बने लुटेरे के स्लोगन के तहत मनप्रीत सिंह बादल और जोजो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस विभाग द्वारा भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, यहां तक की मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के सामने भी बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस टीम द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई थी। अकाली वर्करों ने मनप्रीत बादल व जोजो के पुतले जलाकर इंसाफ की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल तथा उसके रिश्तेदार जोजो ने बठिंडा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा था कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार द्वारा बठिंडा को नंबर वन शहर बनाया गया और बड़े प्रोजैक्ट लाए गए, परंतु मनप्रीत सिंह बादल अपने साथ बठिंडा निवासियों के लिए सिर्फ जोजो लेकर आया और जोजो ने बठिंडा को लूट का अड्डा बना दिया।
उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के खड्डों को बंद तो कर दिया गया, परंतु उनके पास पूरे प्रूफ है और वह प्रूफ सहित समस्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने कहा कि लूट की हद हो गई है। मनप्रीत बादल और उसका रिश्तेदार प्रत्येक गलत कार्य कर रहे हैं। जब अवैध माइनिंग का खुलासा किया जाता है तो वित्तमंत्री की टीम द्वारा उन पर कातिलाना हमला कर दिया जाता है और यह बेहद ही निंदनीय घटना है। उन्होंने बठिंडा के पुलिस अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह पूर्व विधायक पर हुए कातिलाना हमले मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है और अगर एक सप्ताह के अंतराल में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ अकाली दल द्वारा एसएसपी के दफ्तर के सामने रोष धरना दिया जाएगा।
इस दौरान शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, आकाशदीप सिंह मिड्डूखेड़ा, रणजोध सिंह लंबी, नीटू तपाखेड़ा, काकू सीरवाली, हरविंदर हैरी अबोहर, राजविंदर सिंह, हरपाल ढिल्लों, निर्मल संधू, बलविंदर बिन्दर, बीबी गुरविंदर कौर शहरी प्रधान, बीबी जोगेंद्र कौर एसजीपीसी मेंबर, हरविंदर गंजू, राकेश सिंगला, दीनव सिंगला, आनंद गुप्ता, साधू बराड़, भुपिंद्र भुप्पा, बंत सिंह सिद्धू, राणा आदर्श नगर, विक्की नरूला, सुखदेव सिंह गुरथड़ी, गुरप्रीत सिंह संधू, अमन ढिल्लों, गुरप्रीत बेदी, राजनदीप सिंह, चमकौर मान, गुरमीत कौर, गौरव निधानिया, पंकज माहेश्वरी, निंदरपाल के अलावा अकाली-बसपा के नेता और वर्कर उपस्थित थे।
फोटो -बठिंडा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव करने जाते अकाली वर्कर वही दफ्तर के बाहर लगी पुलिस फोर्स व धरने प बैठे सरुपचंद सिंगला। फोटो-सुनील कुमार
Bathinda-पंजाब के मनिस्ट्रियल स्टाफ ने वेतन आयोग रिपोर्ट की कापियां जलाकर किया प्रदर्शन, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष- मेघ सिंह सिद्धू
बठिंडा. पंजाब स्टेट मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की तरफ से वेतन आयोग में की गई सिफारिशों के विरोध में प्रदर्शन कर रिपोर्ट की कापियां जलाई। सूबा चेयरमेन मेघ सिंह सिद्धू और जिला प्रधान राजवीर सिंह मान ने कहा कि समूह विभागों के क्लैरिकल स्टाफ की तरफ से मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सरकार की तरफ से कर्मचारियों की मांगों को लेकर किसी तरह का जबाव नहीं जेने पर वेतन आयोग की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में क्लैरिकल स्टाफ के इलावा फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर भी शामिल हुए। वही स्टाफ की तरफ से कलमछोड़ हड़ताल को 30 जून तक जारी रखने का फैसला भी किया गया है। इस मौके पर बलदेव सिंह प्रधान, गुणदीप बांसल सुपरिटेंडेंट और पूजा गर्ग सिंचाई विभाग, परमजीत सिंह जिला प्रधान और गुरइकबाल सिंह इंस्पेक्टर फूड सप्लाई विभाग बठिंडा, दीदार सिंह बराड़ सूबा प्रधान भूमि रिकार्ड विभाग, कुलवीर सिंह जनरल सचिव और सुखपाल सिंह डी.सी. दफ़्तर, मनप्रीत सिंह जिला प्रधान शिक्षा विभाग बठिंडा, इकबाल सिंह ज़िला प्रधान सी.पी.एफ यूनियन, गुरतेज सिंह पक्का पूर्व प्रधान पटवार यूनियन, गुरचरन सिंह वाटर सप्लाई विभाग, बरजिन्दर सिंह प्रधान आईटीआई, महिंद्र सचदेवा जिला प्रधान हैल्थ विभाग, जसप्रीत सिंह आबकारी और कर विभाग और किरण खान वाटर सप्लाई विभाग, महिंन्दरपाल कौर खेतीबाड़ी विभाग, गुरइकबाल सिंह इंस्पेक्टर फूड सप्लाई, गुरप्रीत सिंह, परमजीत कौर, जसविन्दर कौर ने भी अपने विचार रखे।
फोटो सहित-बीटीडी-17-वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में कापियां जलाकर प्रदर्शन करते मनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी। फोटो-अशोक
कोटकपूरा जलालेआना रोड गैंगवार में हत्यारों को हथियार सप्लाई करने वाला गैंगस्टर काला सेखों गिरफ्तार -पुलिस ने बठिंडा के गांव जस्सी बाग वाली से किया गिरफ्तार, पैर में लगी है गोली
बठिंडा. सात दिन पहले 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी एक गैंगवार की घटना दौरान फाइरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर काला सेखों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले पुलिस के अनुसार गैंगस्टर ने अपनी रिवाल्वर से पैर में गोली मार ली लेकिन घायल गैंगस्टर का दावा है कि उसे पुलिस की तरफ से गोली मारी गई। फिलहाल गैंगस्टर को गिरफ्तारी के बाद सिविल अस्पताल बठिंडा में लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वही मेडिकल जांच के बाद उसके बयान दर्ज होंगे। गौरतलब है कि दीपक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव फिरोजपुर राजपूत जिला पलवल (हरियाणा) 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी घटना में दो गुटों के बीच चली दोनों तरफ से गोली में मारा गया था। मृतक के सिर पर गोलियां लगे होने के कारण उसने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। पुलिस को मौके से लगभग 15 चली हुई गोलियों के खोल मिले थे। इस मामले में गैंगस्टर काला सेखों पर आरोप है कि उसने गोली चलाने वाले आरोपियों को हथियार की सप्लाई दी थी।
जिला पुलिस को मंलवार सुबह सूचना मिली थी कि बठिंडा के गांव जस्सी बागवाली में गैंगस्टर काला सेखों अपनी मौसी के घर में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर जब पुलिस टीम गांव में पहुंची तो सेखों खेतों में ट्रैक्टर चला रहा था। पुलिस को देखकर वह ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ भागा लेकिन रास्ते में उसने अपने पैर में गोली मार ली व हथियार को वही रास्ते में फैंक दिया। इसके बाद वह मौसी के घर में जाकर छीप गया। वहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गैंगस्टर की तरफ से जिस रिवाल्वर से गोली मारने की बात कही जा रही है वह पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। इसके बाद पुलिस टीम उसे उपचार के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में लेकर आई जहां उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि जलालेआना रोड नजदीक मिन्नी सिनेमा के पास एक सप्ताह पहले दो आरोपी मोटर साइकिल पर आए थे। इसी बीच दोनों के पास से गोलियां चलनीं शुरू हो गई थी। घटना में मृतक उस समय अपने एक और साथी रवेल सिंह गांव वाड़ा दराका के साथ था। पुलिस सूत्रों मुताबिक जो गोली मृतक को लगी है वास्तव में उसे रवेल सिंह को मारने के लिए योजना बनाई गई थी। जांच दौरान घटना गैंगवार के साथ जुड़ी है। इससे पहले कोटकपूरा पुलिस के हाथ दो अरोपी लग चुके हैं जिसमें से एक आरोपी नवजोत सिंह निवासी फरीदकोट से पूछताछ दौरान एक और आरोपी गुरधरम सिंह उर्फ धर्मा निवासी गांव मल्लके (मोगा) के शामिल होने के बारे में पता लगा था। पुलिस ने नवजोत सिंह की निशान देही पर गुरधरम सिंह उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर उससे एक देसी कट्टा 12 बोर और 5 जीवित कारतूस 12 बोर बरामद किये थे। इसमें आरोपी ने उक्त हथियार गैंगस्टर काला सेखों से हासिल करने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही थी।
फोटो-- पुलिस की तरफ से गिरफ्तार गैंगस्टर काला सेखों की फाइल फोटो व फेसबुक पेज जिसमें वह नौजवानों को अपराध के लिए उकसाता था। वही अस्पताल में दाखिल गैंगस्टर सेखो।
पूर्व विधायक पर हुए हमले और सरकारी जगह से अवैध माइनिंग की हो जांच: बबली ढिल्लों -कांग्रेसी भाइयों से अपील है कि पहले इस मामले की करो बात, डिबेट भी कर लेंगे
बठिंडा. इंटरलाकिंग टाइलों में उपयोग हो रहे घटिया मैटीरियल मामले में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा किए गए अवैध माइनिंग खुलासे दौरान उन पर हुए कातिलाना हमले की कैप्टन सरकार द्वारा गहराई से जांच करवाई जानी चाहिए। उक्त बातें कहते हुए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि अर्जुन नगर व अन्य इलाकों में इंटरलाकिंग टाइलों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और सामने आया है कि यह रेता सरकारी जगह पर डंप की गई थर्मल प्लांट की राख की आड़ में अवैध माइनिंग करके टाइलें लगाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सरासर बठिंडा निवासियों के साथ नाइंसाफी है। बबली ढिल्लों ने कहा कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा जब इसका खुलासा किया जा रहा था तब उन पर कातिलाना हमला किया गया, जो बेहद निंदनीय है और इस मामले की सरकार द्वारा गहराई से जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा डिबेट करवाने की बात कही गई थी और उनसे अपील है कि वह पहले इस घोटाले की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि डिबेट भी हो जाएगी व इस मामले की जांच के बाद डिबेट भी कर लेंगे।
फोटो सहित--इकबाल सिंह बबली।
शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए का सहयोग - किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज सराहनीय प्रयास: बबली ढिल्लों
बठिंडा. कोविड-19 के कहर को रोकने और कोविड-19 मरीजों और उनके परिवारों की सहायता के लिए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट व सीनियर नेता इकबाल सिंह बबली ढिल्लों लगातार कार्यरत हैं। इकबाल सिंह बबली ढिल्लों द्वारा जहां कोविड पीड़ितों के लिए मुफ़्त दवाइयां व राशन मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से आदर्श नगर वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड सैंटर के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट करने के अलावा शिरोमणी अकाली दल की तरफ से पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की अगुवाई में कोविड-19 पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए चलाए जा रहे लंगर में भी सेवा निभाते हुए सरूप चंद सिंगला को 31 हजार रुपए भेंट किए गए। आज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी और डाक्टर वितुल के गुप्ता की तरफ से कोविड-19 पीड़ितों के इलाज के लिए किशोरी राम अस्पताल में निभाई जा रही मुफ्त सेवा में योगदान डालते हुए नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए भेंट किए गए। इस दौरान यूथ अकाली नेता इकबाल सिंह ग्रेवाल की तरफ से भी कोविड मरीजों की सहायता के लिए नौजवान वैलफेयर सोसायटी और किशोरी राम अस्पताल को दवाइयां, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर व अन्य सामान भेंट किया गया। इस दौरान इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल की प्रेरणा से शिरोमणी अकाली दल द्वारा कोविड-19 को हराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से कोविड-19 पीड़ितों की सहायता के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सोसायटी वर्करों की तरफ से जहां कोविड-19 से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से कोविड-19 पीड़ितों की देखभाल भी की जा रही है। बबली ढिल्लों ने कहा कि सोसायटी की तरफ से कोविड-19 मृतकों के संस्कार भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी प्रधान सोनू माहेश्वरी और डाक्टर वितुल गुप्ता की कोशिशों के कारण किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सहयोग से किशोरी राम अस्पताल में दाखिल मरीजों की मदद के लिए उनकी तरफ से यह राशी भेंट की गई है और यह सेवाएं लगातार जारी रखी जाएंगी। इस दौरान उनके साथ शिरोमणी अकाली दल के शहरी प्रधान राजविंदर सिद्धू, गुरप्रीत संधू, अमरिंदर सिद्धू, जगजीत सिंह भुल्लर के अलावा अन्य अकाली नेता मौजूद थे।
फोटो- शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए का सहयोग देते। फोटो-अशोक
बठिंडा में सरकारी डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
बठिंडा. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों और उसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) घटाने के विरोध में सरकारी डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को पीसीएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों के अलावा अन्य सेवाओं केंद्रों पर ओपीडी समेत अन्य सेहत सेवाएं पूरी तरह बंद कर पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी जमकर भड़ास निकाली। सुबह 9 से 12 बजे तक एमरजेंसी के सामने रोष धरना देने के बाद डाक्टरों ने 12 बजे के बाद वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की अर्थी को स्ट्रेचर में डालकर पूरे अस्पताल परिसर में उसकी शव यात्रा निकाली। इसके बाद सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर आकर अर्थी फूंककर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डाक्टरों ने एलान किया कि बुधवार को वित्तमंत्री की फूंकी गई अर्थी के फूल लेकर डीसी दफ्तर तक पैदल रोष मार्च कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। मंगलवार को डाक्टरों की हड़ताल में सिविल सर्जन आफिसर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सदस्य, पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, पीसीएएस, वैटरनरी, डैंटल, होम्योपैथी, आयुर्वैदिक, रूरल मेडिकल अफसर और मेडिकल और वैटरनरी कालेजों के टीचर भी शामिल हुए। इसके कारण मंगलवार दूसरे दिन भी जिले के सभी सिविल अस्पताल व सेहत केंद्रों में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह ठप रही। वहीं अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। पिछले आठ दिनों से लगातार डाक्टरों की हड़ताल चल रही है। जिसका कारण एनपीए में कटौती का विरोध हैं। पीसीएमएस के प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोष व्यक्त करने के लिए केवल ओपीडी तथा मेडिको लीगल केस बंद किए गए हैं। कोविड व अन्य आपातकालीन सेवाएं जारी हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना से संबंधित सभी कार्य भी ठप कर दिए जाएंगे। डा. उमेश गुप्ता, डा. रविकांत गुप्ता, डा. सतीश जिंदल ने कहा कि डाक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा करने पर सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के बजाय एनपीए में 5 फ़ीसद कटौती कर दी है, जोकि पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लागू किए गए 6वें पे कमीशन में एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही इसे प्राथमिक वेतन से डि-लिंक किया गया है। डाक्टरों ने एनपीए 33 प्रतिशत करने की मांग की। इस मौके पर डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिंदल, डा. जगरूप सिंह, डा. उमेश गुप्ता, डा. अंजली, डा. अमित कंबोज, डा. गुरजीवन सिंह, डा. हरमीत सिंह, डा. साहिल गर्ग, डा. जोबन, डा. रूपिंदर कौर, डा. पुनीत, एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह, डा. गुरिंदर कौर, डा. विशेषभर चावला, डा. मनु गुप्ता, डा. प्रिंयका सिंगला, डा. गगनदीप सिंह और डा सर्बजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे।
फोटो -अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे सिविल अस्पताल व दूसरे विभागों के सरकारी डाक्टर। फोटो-सुनील
बठिंडा में घर के बटवारे को लेकर ताया से परेशान होकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
बठिंडा. घर के बटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मामले में महिला के बयान पर सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही महिला आदेश अस्पताल बठिंडा में दाखिल है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसनदीप कौर वासी दियोण ने शिकायत दी कि उनकी पुस्तैनी जमीन व मकान है जो ताया व चाचा के साथ सांझी है। इसमें उनका ताया बूटा सिंह वासी दियोण जमीन का बटवारा करने के लिए उन पर दबाब बना रहा था। विरोध करने पर परिजनों के साथ झगड़ा करता था। इसी बात से परेशान होकर जसनदीप कौर ने गत दिवस घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। मामले की भनक परिजनों को समय पर लगने के चलते उसे आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
15 किलोग्राम भुक्की व 9 बोतल शराब सहित दो गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने 15 किलोग्राम भुक्की व 9 बोतल अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि महिंदरपाल सिंह वासी फूल से गांव में 9 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि वैभव जैन वासी मौड़ी जिला निमर एमपी को ड्रैन पुल मछाना के पास गाड़ी में 15 किलोग्राम भुक्की की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
कार चालक ने मारी दूसरे वाहन को टक्कर, एक घायल
बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर सामने से आ रही दूसरी कार को टककर मार दी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मौड़ पुलिस थाना के पास निरंजन सिंह वासी मौड़ कलां ने बयान दिए कि वह अपनी जेन कार में सवार होकर मौड़ मंडी के पास से जा रहा था कि इसी दौरान दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार कार लेकर जगजीत सिंह वासी कुत्तीवाल आया व उसकी कार में टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुरानी रंजिश में 8 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
बठिंडा. रामा मंडी में पुरानी रंजिश को लेकर करीब 8 लोगों ने एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामा पुलिस थाना में हरजिंदर सिंह वासी कोठबख्तू ने शिकायत दी कि गांव में एक व्यक्ति के साथ उसका पुराना झगड़ा चल रहा था। इसमें एक व्यक्ति बाघा गांव का रहने वाला है। उक्त लोगों को वह व्यक्तिगत तौर पर नहीं पहचानता है। इसमें आरोपी व्यक्ति सात लोगों को साथ लेकर उनके गांव आया व रास्ते में उसे घेरकर मारपीट कर फरार हो गए।
विदेश भेजने के नाम पर यूनिवर्सल वीजा हब्ब में एक व्यक्ति से दो लोगों ने मिलकर 17 लाख 51 हजार 362 रुपए की ठगी मारी
बठिंडा. विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख 51 हजार 362 रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में करनैल सिंह वासी किल्ली निहाल सिंह वाला ने शिकायत दी कि उसका लड़का गुरदर्शन सिंह विदेश जाना चाहता था। इस बाबत उन्होंने चंडीगढ़ वासी समीर खन्ना व मोहली वासी दीप मोहन सिंह से संपर्क किया। उक्त लोगों ने उसके लड़के को साइपर्स भेजने की बात कही व इस काम के लिए 17 लाख 50 हजार 362 रुपए की मांग रखी। उन्होंने उक्त लोगों की तरफ से बताए घोड़ा वाला चौक 100 फुटी रोड बठिंडा स्थित यूनिवर्सल वीजा हब्ब में जाकर अपने कागजात व पैसे देने की बात कही। उन्होंने दोनों लोगों की हाजरी में उक्त राशि घौड़ा वाला चौक स्थित उक्त इंस्टीच्यूट में दे दी। पैसे देने के काफी समय बाद भी उक्त लोगों ने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही दी गई राशि वापिस लौटाई। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी गई। इसमें एसएसपी ने मामले की जांच ईओ विंग से करवाने के बाद लगाए गए आरोपों को सही पाए जाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया जबकि आरोपी लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-