बठिंडा. विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख 51 हजार 362 रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में करनैल सिंह वासी किल्ली निहाल सिंह वाला ने शिकायत दी कि उसका लड़का गुरदर्शन सिंह विदेश जाना चाहता था। इस बाबत उन्होंने चंडीगढ़ वासी समीर खन्ना व मोहली वासी दीप मोहन सिंह से संपर्क किया। उक्त लोगों ने उसके लड़के को साइपर्स भेजने की बात कही व इस काम के लिए 17 लाख 50 हजार 362 रुपए की मांग रखी। उन्होंने उक्त लोगों की तरफ से बताए घोड़ा वाला चौक 100 फुटी रोड बठिंडा स्थित यूनिवर्सल वीजा हब्ब में जाकर अपने कागजात व पैसे देने की बात कही। उन्होंने दोनों लोगों की हाजरी में उक्त राशि घौड़ा वाला चौक स्थित उक्त इंस्टीच्यूट में दे दी। पैसे देने के काफी समय बाद भी उक्त लोगों ने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही दी गई राशि वापिस लौटाई। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी गई। इसमें एसएसपी ने मामले की जांच ईओ विंग से करवाने के बाद लगाए गए आरोपों को सही पाए जाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया जबकि आरोपी लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें