बठिंडा. सात दिन पहले 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी एक गैंगवार की घटना दौरान फाइरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर काला सेखों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले पुलिस के अनुसार गैंगस्टर ने अपनी रिवाल्वर से पैर में गोली मार ली लेकिन घायल गैंगस्टर का दावा है कि उसे पुलिस की तरफ से गोली मारी गई। फिलहाल गैंगस्टर को गिरफ्तारी के बाद सिविल अस्पताल बठिंडा में लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वही मेडिकल जांच के बाद उसके बयान दर्ज होंगे। गौरतलब है कि दीपक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव फिरोजपुर राजपूत जिला पलवल (हरियाणा) 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी घटना में दो गुटों के बीच चली दोनों तरफ से गोली में मारा गया था। मृतक के सिर पर गोलियां लगे होने के कारण उसने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। पुलिस को मौके से लगभग 15 चली हुई गोलियों के खोल मिले थे। इस मामले में गैंगस्टर काला सेखों पर आरोप है कि उसने गोली चलाने वाले आरोपियों को हथियार की सप्लाई दी थी।
जिला पुलिस को मंलवार सुबह सूचना मिली थी कि बठिंडा के गांव जस्सी बागवाली में गैंगस्टर काला सेखों अपनी मौसी के घर में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर जब पुलिस टीम गांव में पहुंची तो सेखों खेतों में ट्रैक्टर चला रहा था। पुलिस को देखकर वह ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ भागा लेकिन रास्ते में उसने अपने पैर में गोली मार ली व हथियार को वही रास्ते में फैंक दिया। इसके बाद वह मौसी के घर में जाकर छीप गया। वहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गैंगस्टर की तरफ से जिस रिवाल्वर से गोली मारने की बात कही जा रही है वह पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। इसके बाद पुलिस टीम उसे उपचार के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में लेकर आई जहां उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि जलालेआना रोड नजदीक मिन्नी सिनेमा के पास एक सप्ताह पहले दो आरोपी मोटर साइकिल पर आए थे। इसी बीच दोनों के पास से गोलियां चलनीं शुरू हो गई थी। घटना में मृतक उस समय अपने एक और साथी रवेल सिंह गांव वाड़ा दराका के साथ था। पुलिस सूत्रों मुताबिक जो गोली मृतक को लगी है वास्तव में उसे रवेल सिंह को मारने के लिए योजना बनाई गई थी। जांच दौरान घटना गैंगवार के साथ जुड़ी है। इससे पहले कोटकपूरा पुलिस के हाथ दो अरोपी लग चुके हैं जिसमें से एक आरोपी नवजोत सिंह निवासी फरीदकोट से पूछताछ दौरान एक और आरोपी गुरधरम सिंह उर्फ धर्मा निवासी गांव मल्लके (मोगा) के शामिल होने के बारे में पता लगा था। पुलिस ने नवजोत सिंह की निशान देही पर गुरधरम सिंह उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर उससे एक देसी कट्टा 12 बोर और 5 जीवित कारतूस 12 बोर बरामद किये थे। इसमें आरोपी ने उक्त हथियार गैंगस्टर काला सेखों से हासिल करने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही थी।
फोटो-- पुलिस की तरफ से गिरफ्तार गैंगस्टर काला सेखों की फाइल फोटो व फेसबुक पेज जिसमें वह नौजवानों को अपराध के लिए उकसाता था। वही अस्पताल में दाखिल गैंगस्टर सेखो।
No comments:
Post a Comment