बठिंडा. इंटरलाकिंग टाइलों में उपयोग हो रहे घटिया मैटीरियल मामले में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा किए गए अवैध माइनिंग खुलासे दौरान उन पर हुए कातिलाना हमले की कैप्टन सरकार द्वारा गहराई से जांच करवाई जानी चाहिए। उक्त बातें कहते हुए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि अर्जुन नगर व अन्य इलाकों में इंटरलाकिंग टाइलों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और सामने आया है कि यह रेता सरकारी जगह पर डंप की गई थर्मल प्लांट की राख की आड़ में अवैध माइनिंग करके टाइलें लगाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सरासर बठिंडा निवासियों के साथ नाइंसाफी है। बबली ढिल्लों ने कहा कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा जब इसका खुलासा किया जा रहा था तब उन पर कातिलाना हमला किया गया, जो बेहद निंदनीय है और इस मामले की सरकार द्वारा गहराई से जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा डिबेट करवाने की बात कही गई थी और उनसे अपील है कि वह पहले इस घोटाले की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि डिबेट भी हो जाएगी व इस मामले की जांच के बाद डिबेट भी कर लेंगे।
फोटो सहित--इकबाल सिंह बबली।
No comments:
Post a Comment