Monday, June 14, 2021

बेरोजगार युवक को पत्नी ने काम ढूढने के लिए कहा तो फंदा लगा कर ली आत्महत्या, पहले पत्नी से की मारपीट फिर उठाया कायराना कदम


बठिंडा।
नई बस्ती गली नंबर 1 में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने घर में फंदा लगा लिया। आसपास के लोगों ने युवक को तुरंत उतार लिया तथा समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही संस्था के वालंटियर सफल गोयल, अतुल जैन, राजविंदर धालीवाल एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे। 

युवक की नब्ज चल रही थी। संस्था सदस्यों ने बेसुद्ध पड़े युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (25 वर्ष) पुत्र लखवीर सिंह के तौर पर हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि चार साल पहले उनकी लव मैरिज हुई थी। लेकिन इन दिनों काफी समय से प्रिंस बेरोजगार था तथा उसकी पत्नी प्रिंस को नौकरी करने के लिए कहती थी। आज फिर नौकरी करने के लिए कहने पर प्रिंस ने गुस्से में अपनी पत्नी को पीटा तथा बाद में कमरे में जा कर पंखे के साथ खुद को फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा ने फ्री वेक्सीन कैम्प में 215 लोगों को लगाई वेक्सीन


बठिंडा।
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 215 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बांसल, सदस्य राकेश कांसल, साहिब सिंह, सफल गोयल, राकेश जिंदल, जनेश जैन, राजविंदर धालीवाल, जगदीप सिंह, अतुल जैन, चन्द्र प्रकाश, जगदीप गिलपत्ति, हरप्रीत सिंह नोनी, अनीश जैन, गौतम अरोड़ा, ललित, कृष्ण बांसल, रविन्द्र बांसल, यादविंदर कंग, आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 20 जून तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।

बठिंडा जिले में कोरोना के नए केसों की कमी से साथ मृतकों की तादाद भी कम हुई, एक मृतक का किया संस्कार

बठिंडा. अप्रैल और मई के महीनों में कहर बरपाने के बाद अब जून में कोरोना संक्रमण में धीरे धीरे कमी आती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 8 अप्रैल 2021 के बाद रविवार को जहां सबसे कम 42 नए केस रिकार्ड किए गए हैं। वहीं यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सबसे राहत वाली बात यह रही कि सोमवार को कोरोना से मात्र एक व्यक्ति की मौत रिकार्ड की गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 740 के करीब रह गई है। करीब 74 दिन बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 900 से कम आया है। इससे पहले 1 अप्रैल 2021 को जिले में कुल 963 एक्टिव कोरोना के मरीज थे। फिलहाल जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 986 हो गई है।

लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण के केसों के चलते लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। मरीजों की गिनती कम होने से अब विभाग कोरोना की तीसरी वेब की तैयारियों में जुट गया है। यह वेब बच्चों के लिए ज्यादा घातक होने का अंदेशा जताए जाने के चलते जिले के निजी अस्पतालों को बच्चों के इलाज की तैयारियों का ब्यौरा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग बैठक भी कर चुका है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर लगातार लोगों से कोविड - 19 नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। सेहत अधिकारियों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की पीक में आए ज्यादातर मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। इसके चलते अस्पतालों में खाली बेड़ों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अगर आने वाले दिनों में मरीजों की गिनती न बढ़ी तो दम तोड़ने वाले मरीजों की गिनती भी शून्य पर आ जाएगी।

स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव सोइंदर कौर पत्नी दारा सिंह 62 वासी झंडू के की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनीकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार, गौतम गोयल ने सोइंदर कौर के शव को गांव झंडू के श्मशान भूमि में ले जाकर पी.पी.ई. पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया


फोटो-कोरोना संक्रमण से मृत्य महिला का संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर। 


गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर में विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिता से 55 लोगों ने किया रक्तदान : अजीत सिंह चौधरी


बठिंडा:
गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर जीटी रोड़ स्थित की ओर से ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य पर महा रक्तदान शिविर का आगाज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया गया। शिविर के दौरान स्वैच्छिकता से रक्तदान करने वालों की संख्या 55 के करीब रही, जिसमें युवाओं ने अन्य डोनरों से प्रेरित होकर पहली बार अपना रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रण लिया। शिविर संबंधी जानकारी देते हुए ब्लड सेंटर के एमडी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि उनका चैरिटेबल ब्लड सेंटर मालवा रिर्जंन का स्वौत्तम रक्तदान जांच केंद्र हैं। उनके ब्लड सेंटर का मुख्य मक्सद हर एक जरूरतमंद को रक्त मुहैया करवाना हैं। जिसने पिछले पांच सालों में हजारों की तदाद में मरीजों को रक्त मुहैया करवा उनकी जान बचाई है।

इस साल भी वे रक्तदाता दिवस मौके लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया और इस साल की थीम खून दें और दुनिया को धडक़ते रहें नारे के  तहत पूरा वर्ष कार्यरत रहेगें। वहीं इस मौके खास तौर पर उपस्थित रहे बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला और प्रिंसीपल डा. वीना गर्ग ने बताया कि रक्त एक ऐसी जरूरत हैं जिसकी पूर्ति के लिए केवल दान ही किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक मानव का फर्ज बनता हैं कि वे समय समय पर अपना रक्तदान कर एक व्यक्ति की जान को बचाए। कोविड जैसे हालातों में भी लोगों ने बढ़चढ कर रक्तदान कर इस महामारी में लोगों की जान बचाई। इसके समाजसेवी रमनीक वालिया, निलेश पठानिया, जॉली जैन, रविकांत अरोड़, रमेश मेहता, आशीष बांसल, जगमीत सिंह आदि उपस्थित रहें।

फोटो - विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कैंप में रक्तदान करते डूनर। फोटो-अशोक



आम आदमी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रधान अमनजोत खालसा शिरोमणी अकाली दल में शामिल, कैप्टन सरकार की पंजाब विरोधी नीतियों ने बर्बाद किया पंजाब वही आप का झाडू पंजाब में बिखरा-सरुप सिंगला


बठिंडा:
आम आदमी पार्टी को उस समय झटका लगा जब पूर्व ब्लाक प्रधान अमनजोत सिंह खालसा ने पूर्व विधायक सरूपचंद सिंगला की लोकहित स्कीमों से प्रभावित होकर शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने की घोषणा कर दी। इस दौरान सिंगला ने खालसा को सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया व उन्हें पूरा सम्मान देने की बात कही। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि आप का आधार अब ख़त्म हो चुका है,  झाड़ू पंजाब में पूरी तरह से बिखर चुका है। आप के पास पंजाब की भलाई, विकास के लिए कई योजना नहीं और न ही उनके पास पार्टी की कमांड करने वाला कोई प्रभावी नेता है। इससे पंजाब के लोग व वर्कर अब पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का हाल भी बेहाल हो चुका है व लोग उनके झूठे वायदों से भलीभाती जानकार हो चुके हैं। कैप्टन सरकार ने पंजाब विरोधी नीतियों के कारण राज्य को बर्बादी की कगार में खड़ा कर दिया है। वही लोगों को अब एकमात्र उम्मीद शिरोमणि अकाली दल से है व आने वाले चुनावों में फिर से राज्य में अकाली दल की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के यत्नों से हाल ही में अकाली दल का बसपा के साथ चुनावी समझौता बड़ा कदम है जो पंजाब के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा और सरकार का आधार बनाएंगा। इस मौके निर्मल सिंह संधू, हरविंदर गंजू, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मोहित ठाकुर, मनप्रीत गोसल,हरजीत सिविया, हैपी कंवर, राकेश कुमार, मनप्रीत बठिंडा, राणा आदर्श नगर आदि हाज़िर थे।

फोटो-शिअद हलका इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला आप छोड़कर अकाली दल में शामिल होने वाले खालसा को सिरोपा देकर सम्मानित करते। फोटो-अशोक  



पीआरटीसी के चैकिंग अधिकारी ने की बठिंडा के कंडक्टर से धक्का मुक्की, कर्मचारियों ने विरोध में बसे बंद कर लगाया जाम -हजारों लोगों को बसे नहीं चलने से हुई परेशानी, मुख्य सड़क पर लगा लंबा जाम

 


बठिंडा.
बठिंडा में पीआरटीसी कर्मचारियों ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते बस स्टेंड में सभी बसे बंद कर जाम लगा दिया। दोपहर में लगे जाम के कारण हजारों लोग एक ही जगह पर फंसकर रह गए। इसमें अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में खरीदारी व कामकाज से आए लोग थे। पीआरटीसी कर्मचारियों का आरोप है कि उनके एक चैकिंग अधिकारी ने पीआरटीसी कंडक्टर के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलोच की। वह उक्त अधिकारी को निलंबित करने व उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वही पीआरटीसी समूह कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक पीआरटीसी अधिकारी अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ कारर्वाई नहीं करेंगे उनकी हड़ताल जारी रहेगी व आने वाले दिनों में वह पंजाब भर के सभी डिपो में कामकाज बंद रख जाम लगाएंगे। 


जानकारी अनुसार बठिंडा पीआरटीसी डिपो में तैनात कंडक्टर को विभागीय कार्य से पटियाला स्थित मुख्य दफ्तर भेजा गया था। वापिस लौटते समय जिस बस में वह सवार थे वहां चैकिंग अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान कंडक्टर से आई कार्ड मांगा गया तो उसकी वैधता तिथि समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद चैकिंग टीम ने उसे बस से उतार दिया। वही पीआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि दिन रात ड्यूटी पर रहने के चलते कई बार वह आई कार्ड को रिन्यू नहीं करवा पाते हैं व पांच से सात दिन का समय निकल जाता है। इस दौरान एक अधिकारी की तरफ से अपने ही विभाग के कर्मी को बस से धक्के मारकर उतारना व उसके साथ अभद्र व्यवहार करना गलता है। इसी के विरोध में वह बठिंडा के साथ पटियाला में हड़ताल कर रहे हैं व कोई भी बस दोपहर के बाद नहीं चलने दी जा रही है। वही आने वाले दिनों में भी यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक चैकिंग अधिकारी को निलंबित कर मामला दर्ज नहीं किया जाता है। दूसरी तरफ पीआरटीसी कर्मचारियों की तरफ से बस स्टेड में बसों को बीच में खड़ी कर गेट में धरना देने से कोई भी प्राइवेट व सरकारी बस नहीं चल सकी। इसके चलते बस स्टेंड में मुसाफिरों की भीड़ लग गई व लोग पहले हड़ताल खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन जब सांय तक हड़ताल जारी रही तो लोग बस स्टेंड से निकलकर विकल्पिक वाहनों की तलाश मं इधर उधर घूमते रहे।  

फोटो -बठिंडा में बसे नहीं चलते से पैदल वाहन की तलाश करते मुसाफिर वही बस स्टेंड में लगा बसों का जाम। फोटो-सुनील      

लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू के बयान पर बसपा ने जताया विरोध, एसएसपी बठिंडा को शिकायत देकर कानूनी कारर्वाई की रखी मांग


बठिंडा.
पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठजोड़ होने के बाद लुधियाना के कांग्रेस पार्टी से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की तरफ से सोशल मीडिया में बसपा को लेकर दिए बयान पर विरोध शुरू हो गया है। इसमें बिट्टू ने आरोप लगाया था कि बसपा सुप्रीमों मायावती व अकाली दल के बीच यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर पैसों का लेनदेन हुआ है। इसे लेकर बसपा के बठिंडा से नेता एडवोकेट नवनीत कटारिया ने सोमवार को एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क को लिखित शिकायत देकर सांसद बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। नवनीत कटारिया ने कहा कि सांसद बिट्टू ने जहां यूपी चुनाव में पैसों के लेनदेन की बात कर सुप्रीमों मायावती के छवी खराब करने की कोशिश की है वही उन्होंने एक अन्य बयान में कहा कि पंजाब के दो पवित्र स्थानों में बसपा को टिकट दी गई जिससे कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब होता है वही इस तरह की टिप्पणी से समूह दलित भाईचारे व सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाएं आहात होती है। इस बाबत सांसद रवनीत बिट्टू पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व बेबुनियाद बयान से पार्टी की व व्यक्ति की छवि खराब करने के मामले में कानूनी कारर्वाई की जाए। इस मौके पर बसपा नेता सुखमंदर सिंह, मेजर सिंह बीए, रंजीत सिंह अटवाल, बिशन वैद्य़, भूषण कुमार, मनदीप सिंह, सुरेश राही व जगजीत सिंह जौहल हाजिर थे।  

फोटो सहित-बीटीडी-19-एसएसपी बठिंडा को शिकायत देकर बाहर आते बसपा के लीडर। फोटो-सुनील   


ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਨੇ ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਤਾਵਰਣ ਦਿਵਸ ਸੰਬੰਧੀ ਹਫ਼ਤਾਵਾਰੀ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਸਫਲਤਾਪੂਰਵਕ ਕਰਵਾਏ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਦੇ ਸਾਇੰਸ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜ  ਅਸਿਸਟੈਂਟ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਸੁਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ  ਐਨ.ਐਸ.ਐਸ.ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜ ਗੁਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਸਦਕਾ 'ਵਿਸ਼ਵ ਵਾਤਾਵਰਣ ਦਿਵਸ' ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਹਫ਼ਤਾਵਾਰੀ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ 5 ਜੂਨ ਤੋਂ 12 ਜੂਨ ਤੱਕ ਉਲੀਕੇ ਗਏ ਜਿਸ ਵਿਚ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਆਨਲਾਈਨ ਕਰਵਾਈਆਂ ਗਈਆਂ । ਇਸ ਵਿਚ ਬੀ.ਏ-ਬੀ.ਐਡ, ਬੀ.ਐਡ ਅਤੇ ਐਮ.ਏ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਦੇ  ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਭਾਗ ਲਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇ 5 ਜੂਨ ਨੂੰ ਆਨਲਾਈਨ ਪੋਸਟਰ ਮੇਕਿੰਗ ਅਤੇ ਸਲੋਗਨ ਲਿਖਣ ਦੇ ਮੁਕਾਬਲੇ ਕਰਵਾਏ ਗਏ ਇਸ ਵਿੱਚ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 'ਈਕੋ ਸਿਸਟਮ ਰੀਸਟੋਰੇਸ਼ਨ' ਥੀਮ 'ਤੇ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਪੋਸਟਰ ਅਤੇ ਸਲੋਗਨ ਬਣਾਏ। 8 ਜੂਨ ਨੂੰ 'ਵਾਤਾਵਰਣ ਦੀ ਸਾਂਭ-ਸੰਭਾਲ' ਵਿਸ਼ੇ 'ਤੇ ਭਾਸ਼ਣ ਮੁਕਾਬਲੇ ਕਰਵਾਏ ਗਏ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਅਜੋਕੇ ਸਮੇਂ ਵਾਤਾਵਰਣ ਵਿੱਚ ਆ ਰਹੀ ਤਬਦੀਲੀ ਦੇ ਕਾਰਨਾਂ, ਇਸ ਦੇ ਬੁਰੇ ਪ੍ਰਭਾਵਾਂ ਅਤੇ ਇਸ ਦੀ ਸਾਂਭ ਸੰਭਾਲ ਬਾਰੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਵਿਚਾਰਾਂ ਨੂੰ ਭਾਸ਼ਣ ਦੇ ਰੂਪ ਚ ਪੇਸ਼ ਕੀਤਾ। 

ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ 9 ਜੂਨ ਨੂੰ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੁਆਰਾ 'ਇੱਕ ਰੁੱਖ, ਸੋ ਸੁੱਖ' ਦੀ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਆਪਣੇ-ਆਪਣੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਰੁੱਖ ਲਗਾ ਕੇ ਤਸਵੀਰਾਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ। ਇਸੇ ਤਰਾਂ 12 ਜੂਨ ਨੂੰ  ਵਾਤਾਵਰਣ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਕੁਇਜ਼ ਮੁਕਾਬਲੇ ਕਰਵਾਏ ਗਏ ਜਿਸ ਵਿਚ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਭਾਗ ਲਿਆ । ਇਸ ਕੁਇਜ਼ ਵਿੱਚ  ਬਹੁਤ  ਸਾਰੇ ਵਾਤਾਵਰਣ ਦੇ ਉਪ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਪ੍ਰਸ਼ਨਾਂ ਨਾਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਵਿੱਚ ਵਾਧਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਹਫ਼ਤਾਵਾਰੀ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੀ ਲੜੀ ਸਫਲ  ਰਹੀ। ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿਚ ਭਾਗ ਲੈਣ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਹੌਸਲਾ ਅਫ਼ਜਾਈ ਕਰਨ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ  ਵਾਤਾਵਰਣ ਦੀ ਸਾਂਭ-ਸੰਭਾਲ ਕਰਨ ਅਤੇ ਅਜਿਹੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਦੇ ਉਪਰਾਲੇ ਦੁਆਰਾ ਸਮਾਜਿਕ ਵਾਤਾਵਰਣ ਦੀ ਸਾਂਭ ਸੰਭਾਲ ਪ੍ਰਤੀ ਸਮਾਜਿਕ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਪੈਦਾ ਕਰਨ ਲਈ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਤੇ ਸਮੂਹ ਸਟਾਫ਼ ਨੂੰ ਮੁਬਾਰਕਬਾਦ ਦਿੱਤੀ । ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ.ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਵੀ ਕਾਲਜ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ। 

बठिंडा में नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों को किया बाल श्रम के प्रति जागरूक , पढ़ने लिखने के लिए किया प्रेरित


बठिंडा.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम की तरफ से चांदसर बस्ती में बच्चों के साथ बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस मनाया गया। जिसमे बच्चों और लोगों को बाल श्रम के बारे में बताया की हर साल 12 जून को पूरी दुनिया में विशव बाल श्रम मनाया जाता है। इस की शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम ना करा कर उन्हें शिक्षा  दिलाने के लिए जागरूक करना है। चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम ने कहा कि अगर दुकान या किसी ढाबे पर कोई बच्चा काम करता दिखाई देता है तो आप 1098 पर फोन करके जानकारी दे सकते है। बच्चो के माता पिता को अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा हासिल करवाने  के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चो से बाल मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है। टीम द्वारा सभी को कोविड 19 के बारे में भी जागृत किया और कहा कि कोविड 19 भियानक बीमारी है इस लिए सभी ने वैक्सीन लगवानी है और अपने हाथों को अच्छी तरह साफ़ रखने के स्टेप बताए गए सभी को बताया गया की आगर कोविड 19 के किसी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है तो उसकी मदद के लिए भी होम चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फ़ोन कर के जानकारी दे सकते है। सभी बच्चों ने वादा किया की अगर हमे कभी कोई परेशानी होगी या हम किसी को परेशानी में देखदे है तो हम 1098 (दस नो आठ ) पर जरूर फ़ोन करेंगे। 


फोटो सहित-बीटीडी-15-बच्चों को जागरुक करते होम चाइल्ड लाइन की टीम। फोटो-सुनील 


बठिंडा में विश्व रक्तदान दिवस पर सिविल अस्पताल में आयोजित समागम में 100 से अधिक बार रक्तदान करने वालों का सम्मान


बठिंडा.
सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस पर शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ सेहत विभाग की तरफ से समागम का आयोजन किया गया। सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा तेजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल बठिंडा में जिला स्तरीय समागम अयोजित किया गया। इस समागम में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेंड वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की तरफ से कैंप आयोजन में सहयोग दिया गया। इस दौरान एस.एम.ओ. डा. मनिन्दरपाल सिंह, पथैलोजिस्ट डा ऋतिका गर्ग,  डा. शैली अरोड़ा,  जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़,  रैडक्रास सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल, प्रधान यूनाइटेंड वैलफेयर सोसायटी बठिंडा विजय भट्ट, फस्ट एंड ट्रेनर नरेश पठानिया उपस्थित थे।

इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा ने अपने संबोधन में कहा कि मैडिकल के इतिहास में इस दिन की बहुत महत्ता है। आज के दिन महान जीव विज्ञानी कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था और उनकी तरफ से ब्लड के क्षेत्र में मानवता को नया जीवन देने का काम किया। उन्होंने ख़ून के एबीओ पोजटिव और नेगेटिव ग्रुपों की महान खोज की थी। उन्होंने बताया कि कोई भी तंदरुस्त आदमी 18 साल से ले कर 65 साल तक खून दान कर सकता है। इन ब्लड ग्रुपों की खोज की वजह से मैडीकल के क्षेत्र में आज तक लाखों कीमती जानों को बचाया जा सका है। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों के लिए ख़ून की महत्ता ओर भी ज़्यादा है। उनकी तरफ से समूह समाज सेवी संस्थाओं को ब्लड डोनेशन में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की गई और इसको लोक लहर बनाने का संदेश दिया गया। इस मौके नरेश पठानिया की तरफ से ब्लड के क्षेत्र में यूनाइटेंड वैलफेयर सोसायटी बठिंडा और दूसरे समाज सेवीं संस्थायों के सहयोग के बारे में विस्तार सहित जानकारी भी दी गई।

इस मौके पहुंचे मेहमानों की तरफ से विज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को उनके जन्म दिन पर श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। इस समागम में पहुंचे स्टेट अवार्डी स्टार डोनर्ज प्रिंसिपल प्रेम मित्तल, राज कुमार ज़ोशी, हरदीप सिंह का सिविल सर्जन बठिंडा की तरफ से सम्मान किया गया। इन व्यक्तियों की तरफ से अब तक क्रमवार 117, 121 और 118  बार ख़ून दान दिया गया है। इस मौके एक स्वइच्छुक खूनदान कैंप भी लगाया गया जिस में 40 से ज्यादा व्यक्तियों की तरफ से खूनदान किया गया। समागम के आखिर में डा. ऋतिका गर्ग ने बताया कि 14 जून से 14 जुलाई तक स्वइच्छुक खूनदान की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में वालंटियर तौर पर कोई भी व्यक्ति खूनदान कर सकता है। डा. ॠतिका की तरफ से समागम में पहुँचे मेहमानों का धन्यवाद किया गया। इस मौके समाज सेवी जगदीश सहगल, बलदेव सिंह,, जगदीप सिंह मोड़ मंडी,  राकेश नरूला और ब्लड बैंक सिविल हस्पताल बठिंडा का समूह स्टाफ उपस्थित था।


फोटो -बठिंडा के सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस पर पौधारोपण करते सिविल सर्जन व स्टाफ वही समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से आयोजित डूनेशन कैंप व रक्तदान में 100 से अधिक बार खून देने वाले लोगों को सम्मानित करते डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व अन्य। फोटो- अशोक 


बठिंडा के पटेल नगर वार्ड नंबर सात में 136 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन, कैंप का आयोजन जगजीत गिल्लपत्ती, प्रदेश सचिव, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से किया


बठिंडा
. वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की निर्देश पर वार्ड नंबर 7 में कोरोना टीकाकरण कैंप माता वैष्णों देवी मंदिर, पटेल नगर, बठिंडा में लगाया गया। इस दौरान कैंप का आयोजन जगजीत गिल्लपत्ती, प्रदेश सचिव, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से किया गया।  इस मौके 136 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई और कैंप में पहुंचे लोगों के लिए चाय-पानी का प्रबंध भी किया गया। इस कैंप में सिविल अस्पताल बठिंडा के डा. हसन सरदार सिंह मैडीकल अफसर और उनकी टीम ने विशेष सहयोग दिया व लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया। इस मौके तारा सिंह बराड़, गुरचरन सिंह बाहिया, गुरमुख सिंह संधू, लिखिल बांसल, सोमराज, कुलदीप नंबरदार, सुनील गोयल, पवन रमा, हैपी, हेमराज कांसल, राज कुमार और मंदिर कमेटी ने इस कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

फोटो--वार्ड नंबर सात में आयोजित निशल्क टीकाकरण कैंप में कोरोना वैक्सीन लगाते डाक्टर। 


Bathinda Crime-नशे की पूर्ति के लिए दिन के समय घरों से चोरी करता था रेंजर साइकिल, 18 साइकिलों के साथ गिरफ्तार -सीआईए वन की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से लगाया आरोपी का पता, अदालत में पेश कर हासिल किया रिमांड

 

बठिंडा. लोगों के घरों में बरामदे में खड़े महंगे साइकिलों की चोरी कर उसे बेचने वाले एक व्यक्ति को सीआईए वन पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति के पास से करीब दो लाख की लागत वाले 18 साइकिल बरामद किए है। बाजार में 10 से 12 हजार रुपए की कीमत वाले इन साइकिलों को नशे की पूर्ति के लिए दो से तीन हजार रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी  को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि उससे चोरी किए अन्य साजो सामान की जानकारी हासिल कर बरामद करवाया जा सके। एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क ने बताया कि शहर में आए दिन लोगों के घरों से महंगे साइकिल चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। इसमें जांच के लिए एसपी इन्वेस्टीगेशन बलविंदर सिंह रंधावा की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में डीएसपी परमजीत सिंह व सीआईए वन के इंचार्ज रजिंदर कुमार शामिल थे। 

इंस्पेक्टर रजिंदर कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चोरी की वारदातों के समय की सीसीटीवी फुटेज हासिल की वही इसमें आरोपी की पहचान संभव हो सकी। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर 12 जून को मामला दर्ज कर लिया था। वही पुलिस को जानकारी मिली कि मनप्रीत सिंह उर्फ सिंगो वासी संदोहा नशा करनेका आदी है। इसके लिए वह कुछ समय से रामगढ़ भूदड़ जिला बठिंडा में आकर रह रहा था। दिन के समय जब अधिकतर लोग घरों में खाना खाकर आराम करते थे तो आरोपी मनप्रीत सिंह घरों में सेधमारी करता था व गेट खुला होने का इंतजार कर मौका मिलते ही साइकिल उठाकर फरार हो जाता था। अधिकतर लोग घरों में साइकिल को बिना लाक के रखते हैं व दिन के समय गेट को लाक नहीं करते हैं इसी बात का फायदा उक्त आरोपी उठाता था व वारदात को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाता था। इसके बाद वह महंगे साइकिल जिनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपए होती थी को आगे दो से तीन हजार में बेच रहा था। यही नहीं साइकिल गुम होने के संबंध में अधिकतर लोग पुलिस के पास शिकायत नहीं करते हैं व न ही पुलिस थानों में इस बाबत जल्द मामला दर्ज होते हैं इसी के चलते उसके हौसले आए दिन बुलंद हो रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी शिनाख्त पर करीब 18 रेजर साइकिल बरामद कर लिए है जबकि आरोपी ने कई साइकिल लोगों को बेच दिए है जिसकी पड़ताल की जा रही है। 

फोटो-सीआईए वन की टीम ने घरों से रेजर साइकिलों की चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।   

गाली गलौच व मारपीट करने वाले चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, गिरफ्तारी नहीं   

बठिंडा. रंजिशन गाली गलौच करने व मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना में सोहन लाल वासी लाल सिंह बस्ती ने शिकायत दी कि चमकौर सिंह वासी थराजवाला जिला मुक्तसर साहिब व प्रीत चाहल वासी लाल सिंह बस्ती सड़क में लापरवाही से कार चला रहे थे जिससे हादसा होने की आशंका बन रही थी। इस बाबत उन्होंने कार चालक को ऐसा करने से रोका तो दोनों ने सोहन लाल के साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकिया दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह रामा पुलिस थाना में जसवंत सिंह वासी बंगी रुलदू ने शिकायत दी कि उनका गांव बग्गी रुलदू में खेतों की पगडंडी को लेकर सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह वासी बंगी रुलदू के साथ विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस मे दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE