बठिंडा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम की तरफ से चांदसर बस्ती में बच्चों के साथ बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस मनाया गया। जिसमे बच्चों और लोगों को बाल श्रम के बारे में बताया की हर साल 12 जून को पूरी दुनिया में विशव बाल श्रम मनाया जाता है। इस की शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम ना करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है। चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम ने कहा कि अगर दुकान या किसी ढाबे पर कोई बच्चा काम करता दिखाई देता है तो आप 1098 पर फोन करके जानकारी दे सकते है। बच्चो के माता पिता को अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा हासिल करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चो से बाल मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है। टीम द्वारा सभी को कोविड 19 के बारे में भी जागृत किया और कहा कि कोविड 19 भियानक बीमारी है इस लिए सभी ने वैक्सीन लगवानी है और अपने हाथों को अच्छी तरह साफ़ रखने के स्टेप बताए गए सभी को बताया गया की आगर कोविड 19 के किसी बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो गई है तो उसकी मदद के लिए भी होम चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फ़ोन कर के जानकारी दे सकते है। सभी बच्चों ने वादा किया की अगर हमे कभी कोई परेशानी होगी या हम किसी को परेशानी में देखदे है तो हम 1098 (दस नो आठ ) पर जरूर फ़ोन करेंगे।
फोटो सहित-बीटीडी-15-बच्चों को जागरुक करते होम चाइल्ड लाइन की टीम। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment