बठिंडा: गुरु नानक देव चैरिटेबल ब्लड सेंटर जीटी रोड़ स्थित की ओर से ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य पर महा रक्तदान शिविर का आगाज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया गया। शिविर के दौरान स्वैच्छिकता से रक्तदान करने वालों की संख्या 55 के करीब रही, जिसमें युवाओं ने अन्य डोनरों से प्रेरित होकर पहली बार अपना रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रण लिया। शिविर संबंधी जानकारी देते हुए ब्लड सेंटर के एमडी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि उनका चैरिटेबल ब्लड सेंटर मालवा रिर्जंन का स्वौत्तम रक्तदान जांच केंद्र हैं। उनके ब्लड सेंटर का मुख्य मक्सद हर एक जरूरतमंद को रक्त मुहैया करवाना हैं। जिसने पिछले पांच सालों में हजारों की तदाद में मरीजों को रक्त मुहैया करवा उनकी जान बचाई है।
इस साल भी वे रक्तदाता दिवस मौके लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया और इस साल की थीम खून दें और दुनिया को धडक़ते रहें नारे के तहत पूरा वर्ष कार्यरत रहेगें। वहीं इस मौके खास तौर पर उपस्थित रहे बठिंडा विकास मंच के प्रधान राकेश नरूला और प्रिंसीपल डा. वीना गर्ग ने बताया कि रक्त एक ऐसी जरूरत हैं जिसकी पूर्ति के लिए केवल दान ही किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्येक मानव का फर्ज बनता हैं कि वे समय समय पर अपना रक्तदान कर एक व्यक्ति की जान को बचाए। कोविड जैसे हालातों में भी लोगों ने बढ़चढ कर रक्तदान कर इस महामारी में लोगों की जान बचाई। इसके समाजसेवी रमनीक वालिया, निलेश पठानिया, जॉली जैन, रविकांत अरोड़, रमेश मेहता, आशीष बांसल, जगमीत सिंह आदि उपस्थित रहें।
फोटो - विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कैंप में रक्तदान करते डूनर। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment