बठिंडा. अप्रैल और मई के महीनों में कहर बरपाने के बाद अब जून में कोरोना संक्रमण में धीरे धीरे कमी आती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 8 अप्रैल 2021 के बाद रविवार को जहां सबसे कम 42 नए केस रिकार्ड किए गए हैं। वहीं यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सबसे राहत वाली बात यह रही कि सोमवार को कोरोना से मात्र एक व्यक्ति की मौत रिकार्ड की गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 740 के करीब रह गई है। करीब 74 दिन बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 900 से कम आया है। इससे पहले 1 अप्रैल 2021 को जिले में कुल 963 एक्टिव कोरोना के मरीज थे। फिलहाल जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 986 हो गई है।
लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण के केसों के चलते लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। मरीजों की गिनती कम होने से अब विभाग कोरोना की तीसरी वेब की तैयारियों में जुट गया है। यह वेब बच्चों के लिए ज्यादा घातक होने का अंदेशा जताए जाने के चलते जिले के निजी अस्पतालों को बच्चों के इलाज की तैयारियों का ब्यौरा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग बैठक भी कर चुका है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर लगातार लोगों से कोविड - 19 नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। सेहत अधिकारियों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की पीक में आए ज्यादातर मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। इसके चलते अस्पतालों में खाली बेड़ों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार अगर आने वाले दिनों में मरीजों की गिनती न बढ़ी तो दम तोड़ने वाले मरीजों की गिनती भी शून्य पर आ जाएगी।
स्थानीय सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना पॉजिटिव सोइंदर कौर पत्नी दारा सिंह 62 वासी झंडू के की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनीकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार, गौतम गोयल ने सोइंदर कौर के शव को गांव झंडू के श्मशान भूमि में ले जाकर पी.पी.ई. पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया
फोटो-कोरोना संक्रमण से मृत्य महिला का संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।
No comments:
Post a Comment