बठिंडा. पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठजोड़ होने के बाद लुधियाना के कांग्रेस पार्टी से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की तरफ से सोशल मीडिया में बसपा को लेकर दिए बयान पर विरोध शुरू हो गया है। इसमें बिट्टू ने आरोप लगाया था कि बसपा सुप्रीमों मायावती व अकाली दल के बीच यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर पैसों का लेनदेन हुआ है। इसे लेकर बसपा के बठिंडा से नेता एडवोकेट नवनीत कटारिया ने सोमवार को एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क को लिखित शिकायत देकर सांसद बिट्टू के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। नवनीत कटारिया ने कहा कि सांसद बिट्टू ने जहां यूपी चुनाव में पैसों के लेनदेन की बात कर सुप्रीमों मायावती के छवी खराब करने की कोशिश की है वही उन्होंने एक अन्य बयान में कहा कि पंजाब के दो पवित्र स्थानों में बसपा को टिकट दी गई जिससे कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब होता है वही इस तरह की टिप्पणी से समूह दलित भाईचारे व सिख धर्म में आस्था रखने वाले लोगों की भावनाएं आहात होती है। इस बाबत सांसद रवनीत बिट्टू पर धार्मिक भावनाएं आहत करने व बेबुनियाद बयान से पार्टी की व व्यक्ति की छवि खराब करने के मामले में कानूनी कारर्वाई की जाए। इस मौके पर बसपा नेता सुखमंदर सिंह, मेजर सिंह बीए, रंजीत सिंह अटवाल, बिशन वैद्य़, भूषण कुमार, मनदीप सिंह, सुरेश राही व जगजीत सिंह जौहल हाजिर थे।
फोटो सहित-बीटीडी-19-एसएसपी बठिंडा को शिकायत देकर बाहर आते बसपा के लीडर। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment