बठिंडा। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 215 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बांसल, सदस्य राकेश कांसल, साहिब सिंह, सफल गोयल, राकेश जिंदल, जनेश जैन, राजविंदर धालीवाल, जगदीप सिंह, अतुल जैन, चन्द्र प्रकाश, जगदीप गिलपत्ति, हरप्रीत सिंह नोनी, अनीश जैन, गौतम अरोड़ा, ललित, कृष्ण बांसल, रविन्द्र बांसल, यादविंदर कंग, आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 20 जून तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें