बठिंडा. सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस पर शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ सेहत विभाग की तरफ से समागम का आयोजन किया गया। सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा तेजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में ब्लड बैंक, सिविल अस्पताल बठिंडा में जिला स्तरीय समागम अयोजित किया गया। इस समागम में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेंड वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की तरफ से कैंप आयोजन में सहयोग दिया गया। इस दौरान एस.एम.ओ. डा. मनिन्दरपाल सिंह, पथैलोजिस्ट डा ऋतिका गर्ग, डा. शैली अरोड़ा, जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, रैडक्रास सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल, प्रधान यूनाइटेंड वैलफेयर सोसायटी बठिंडा विजय भट्ट, फस्ट एंड ट्रेनर नरेश पठानिया उपस्थित थे।
इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा ने अपने संबोधन में कहा कि मैडिकल के इतिहास में इस दिन की बहुत महत्ता है। आज के दिन महान जीव विज्ञानी कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था और उनकी तरफ से ब्लड के क्षेत्र में मानवता को नया जीवन देने का काम किया। उन्होंने ख़ून के एबीओ पोजटिव और नेगेटिव ग्रुपों की महान खोज की थी। उन्होंने बताया कि कोई भी तंदरुस्त आदमी 18 साल से ले कर 65 साल तक खून दान कर सकता है। इन ब्लड ग्रुपों की खोज की वजह से मैडीकल के क्षेत्र में आज तक लाखों कीमती जानों को बचाया जा सका है। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों के लिए ख़ून की महत्ता ओर भी ज़्यादा है। उनकी तरफ से समूह समाज सेवी संस्थाओं को ब्लड डोनेशन में सहयोग के लिए आगे आने की अपील की गई और इसको लोक लहर बनाने का संदेश दिया गया। इस मौके नरेश पठानिया की तरफ से ब्लड के क्षेत्र में यूनाइटेंड वैलफेयर सोसायटी बठिंडा और दूसरे समाज सेवीं संस्थायों के सहयोग के बारे में विस्तार सहित जानकारी भी दी गई।
इस मौके पहुंचे मेहमानों की तरफ से विज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को उनके जन्म दिन पर श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। इस समागम में पहुंचे स्टेट अवार्डी स्टार डोनर्ज प्रिंसिपल प्रेम मित्तल, राज कुमार ज़ोशी, हरदीप सिंह का सिविल सर्जन बठिंडा की तरफ से सम्मान किया गया। इन व्यक्तियों की तरफ से अब तक क्रमवार 117, 121 और 118 बार ख़ून दान दिया गया है। इस मौके एक स्वइच्छुक खूनदान कैंप भी लगाया गया जिस में 40 से ज्यादा व्यक्तियों की तरफ से खूनदान किया गया। समागम के आखिर में डा. ऋतिका गर्ग ने बताया कि 14 जून से 14 जुलाई तक स्वइच्छुक खूनदान की विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में वालंटियर तौर पर कोई भी व्यक्ति खूनदान कर सकता है। डा. ॠतिका की तरफ से समागम में पहुँचे मेहमानों का धन्यवाद किया गया। इस मौके समाज सेवी जगदीश सहगल, बलदेव सिंह,, जगदीप सिंह मोड़ मंडी, राकेश नरूला और ब्लड बैंक सिविल हस्पताल बठिंडा का समूह स्टाफ उपस्थित था।
फोटो -बठिंडा के सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस पर पौधारोपण करते सिविल सर्जन व स्टाफ वही समाज सेवी संस्थाओं की तरफ से आयोजित डूनेशन कैंप व रक्तदान में 100 से अधिक बार खून देने वाले लोगों को सम्मानित करते डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व अन्य। फोटो- अशोक
No comments:
Post a Comment