बठिडा : 18 माह पहले पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना मरीजों के लिए कारगर साबित हो रही है। योजना शुरू होने से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 से मरीज इस स्कीम के तहत पांच लाख रुपये का अपना इलाज करवा चुके हैं। इसमें 65 फीसदी मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में, तो 35 फीसदी मरीजों ने सरकारी अस्पतालों से इलाज करवाया। इनका 98 करोड़ 89 लाख रुपये की अदायगी सरकार की तरफ से मरीजों का इलाज करने वाले सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की जा चुकी है। आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने बताया कि इतना ही नहीं सरकार की तरफ से कोरोना महामारी को भी इस स्कीम में शामिल होने के बाद बठिडा जिले के 2000 कोरोना पाजिटिव मरीजों ने अपना फ्री इलाज करवाया है। इस योजना में 1580 विभिन्न प्रकार की बीमारियों को कवर किया जाता है।
14 हजार 475 मरीजों ने करवाया सरकारी अस्पतालों में इलाज
सेहत विभाग के अनुसार यह योजना 20 अगस्त 2019 को शुरू की गई थी। इसमें बठिडा जिले के 14 सरकारी व 62 प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है। 20 अगस्त से लेकर 31 जनवरी 2021 तक 59 हजार 403 मरीज इस योजना का लाभ ले चुके हैं और 98 करोड़ 89 लाख रुपये का क्लेम सरकार की तरफ किया जा चुका है। 20 अगस्त 2019 से लेकर 19 अगस्त 2020 तक 14 सरकारी अस्पतालों में 10213 मरीजों ने इलाज करवाया है, जिसका 8 करोड़ रुपये क्लेम किया जा चुका है। इसी तरह दूसरे साल 20 अगस्त 2020 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक जिले के 14 सरकारी अस्पतालों में 4262 मरीजों ने अपना इस योजना के तहत इलाज करवाया है और चार करोड़ पांच लाख रुपये का क्लेम किया जा चुका है।
- 251272 लोगों के कार्ड जिले में बनने हैं
- 76 अस्पतालों में लोगों का इलाज योजना के तहत हो सकता है
- 62 प्राइवेट व 14 सरकारी अस्पताल योजना के अंतर्गत आते हैं
- 1580 बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जाता है
- 98 करोड़ 89 लाख रुपये का अस्पतालों को किया अब तक भुगतान
- 59403 मरीजों ने सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवाया इलाज
सरकारी अस्पताल
- एडवांस कैंसर अस्पताल बठिडा
- जिला सिविल अस्पताल बठिडा
- सीएचसी बालियांवाली
- सीएचसी भुच्चो मंडी
- सीएचसी गोनियाना मंडी
- सीएचसी मौड़ मंडी
- सीएचसी महाराज
- सीएचसी नथाना
- सीएचसी रामा मंडी
- सीएचसी संगत मंडी
- एचडीएच घुद्दा
- एचडीएच रामपुरा फूल
- एचडीएच तलवंडी साबो
- पंजाब कैंसर केयर एंड रिचर्स अस्पताल बठिडा -
- दयाल किडनी अस्पताल
- बठिडा न्यूरोस्पाइन एंड टोरमा सेंटर-
- आईवीवाई अस्पताल-
- जिदल हार्ट अस्पताल-
- मेजर गुप्ता अस्पताल-
- संजीवनी अस्पताल-
- प्रकाश अस्पताल-
- आर गगन गैस्ट्रो-
- दिल्ली हार्ट इंस्टीट्यूट एंड अस्पताल
30 रुपये देकर सेवा केंद्र में भी बनवा सकेंगे सेहत बीमा कार्ड
आयुष्मान भारत व सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड कामन सर्विस सेंटरों के अलावा सरकारी सेवा केंद्रों पर ही बन सकेंगे। यह सुविधा जिले के 32 सेवा केंद्रों पर शुरू हो चकी है। इसके लिए महज 30 रुपये की सरकारी फीस अदा करनी होगी। कार्ड किसानों, नीला कार्ड धारक, लेबर कार्ड धारक, पत्रकार, कम आमदन वाले परिवारों आदि के कार्ड बनेंगे।
अब तक 1.12 लाख परिवारों के बनाए आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी व डीएमसी डा. रमन सिगला ने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 112 परिवारों के कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि सेहत विभाग की तरफ से बठिडा जिले का 2 लाख 51 हजार 272 परिवारों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिन धारकों ने कार्ड नहीं बनवाया है वे बिना किसी देरी के सेवा केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं।
गरीबों के लिए कारगर योजना
आयुष्मान योजना की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मैनेजर व डा. संजीव जैन ने कहा कि आयुष्मान योजना सभी जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। बठिडा जिले में इस योजना के तहत 59403 लोग जिले के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा चुके हैं।