आवाजाई की बढ़ी दिक्क्त, विभिन्न हादसों में 5 जख्मी
बठिंडा, 16 दिसंबर (जसप्रीत): गुरूवार को बठिंडा में शीट लहर ने प्रचंड रूप धारण करते हुए पूरे शहर को अपनी लपेट में ले लिया, जिसके चलते मौसम पूरा सर्द व धुंद, घने कोहरे से भरा रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार पहले से ही मौसम के ठंडा होने के क्यास लगाए जा रहे थे तथा सुबह से ही लोग ठंडे मौसम की शीत हवा में सभी लोग ठिठुरते रहे जिस कारण यहाँ लोगों को आने जाने में दिक्क्त हो रही थी उसके इलावा अपने काम करने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। इस सर्द लहर व धुंद के कारण दूध वालों से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे मुश्किल में थे। लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए पहुँचने में भी देरी हो रही थी। सीटैट के इम्तिहान के लिए पहुँचने में देरी होने से उम्मीदवारों के लिए समस्या पैदा हो गई थी। कई जगह पर दर्दनाक हादसे भी इस धुंद के कारण हो गए जिसमें कुछ लोगों के जख्मी होने का समाचार है।
विजिबिलटी 7 मीटर तक कम पाई गई
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को 3.4 डिग्री तक
नीचे चला गया तथा इस दौरान दोपहर के समय कुछ समय के लिए सूर्य दिखा और अधिकतर
तापमान 20.2 डिग्री तक पहुंचा पर ठंड का प्रकोप वैसे ही जारी रहा। ठंडे मौसम के
दौरान छाई घनी धुंद के कारण आवाजाई बेहद प्रभावित रही क्यूंकि विजिबिलटी 7 मीटर तक
कम पाई गई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में खेतों के पास यह 3 से 4 मीटर तक भी कम थी।
विभागीय जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ और दिनों में भी ठंड का कहर ऐसे ही जारी
रहेगा व लोगों को अपनी सेहत का भी ख्याल रखना होगा।
विभिन्न जगह हुए 3 हादसों में 5 लोग जख्मी
इस ठंडे मौसन में छाई घनी धुंद के कारण बहुत जगह गाड़ियों के संतुलन खोने व सड़की हादसे होने का समाचार है।
बठिंडा डबवाली रोड पर गणपति इंक्लेव के पास एक तेज रफतार कार ने मोटसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान मनदीप सिंह पुत्र जसकरन सिंह 24 वर्ष वासी फूस मंडी के तौर पर हुई, जो एम्स अस्पताल से अपनी डयूटी पूरी कर अपने घर फूस मंडी जा रहा था। बठिंडा बादल रोड गांव जैसिंह वाला के पास दो कारों और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। जिसमें एक कार के दो सवार व एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कार सवारों की पहचान राम कुमार पुत्र राजू 35 साल वासी फूलोमिठी, दर्शन सिंह पुत्र करतार फूलोमिठी व मोटरसाइकिल सवार कुलवंत सिंह पुत्र गुरजंट सिंह 45 वर्ष वासी गांव मियां के तौर पर हुई। लाल सिंह बस्ती की गली नंबर 33 के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटसाइकिल चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह आयु 30 वर्ष वासी नरूआना गांव के तौर पर हुई। इन हादसों में जख्मी हुए लोगों को सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गिल व अन्य ने एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया।