गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का हुआ मेडिकल, हाईकोर्ट ने किए थे आदेशबीती 23 दिसंबर को सीआरपीएफ जवानों के साथ हुआ था झगड़ा, कोर्ट में कहा इस झगड़े में उसे भी लगी है चोटें
बठिंडा, 15 जनवरी (जसप्रीत): बीती 23 दिसंबर 2021 को केंद्रीय जेल बठिंडा में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा और उसके साथियों की जेल की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जावानों के साथ हुई लड़ाई-झगड़े के मामले में शुक्रवार को गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा का सिविल अस्पताल बठिंडा से मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के आदेशों पर दिलप्रीत सिंह बाबा का यह मेडिकल करवाया गया है, चूकिं उसने कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि 23 दिसंबर को हुई उस लड़ाई में उसे भी चोटें लगी है, लेकिन जेल प्रशासन ने उसका इलाज नहीं करवाया। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल बठिंडा में लाकर उसका मेडिकल करवाया गया।
गौरतलब है कि बीती 23 दिसंबर को जेल में बंद गैंगस्टरों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद गैंगस्टरों ने सीआरपीएफ के जवानों पर लोहे की राड व तेजधार लोहे की पत्ती के साथ हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। तब पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया था कि जेल में गैंगस्टरों की सीआरपीएफ के जवानों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिनको जब सीआरपीएफ के जवानों ने रोका तो गुस्साए गैंगस्टर राजवीर सिंह, गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा व हवालाती कर्मजीत सिंह ने उनपर हमला कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन ने तीनों पर जेल मैनुअल एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। उनका कहना है कि जेल में गैंगस्टरों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि गैगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा गायक प्रमीश वर्मा पर गोली चलाने के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने इन्कांउटर के दौरान इसको गिरफ्तार कर लिया था और उस समय इसके एक गोली भी लगी थी। पहले वह नाभा जेल में बंद था,उसको कुछ माह पहले ही बठिंडा जेल में शिफ्ट किया गया था। वहीं गैंगस्टर राजबीर पर भी कई केस दर्ज हैं।
पैसे डबल करने का दिया झांसा
बैंक खाते खुलवाकर अपने फोन नंबर और ईमेल जोड़कर मारी ठग्गी, मामला दर्ज
चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले आहूजा ट्रेडिंग कंपनी माडल टाउन के संचालक का एक ओर कारनाम सामने आया है। कंपनी के संचालक ने आम लोगों को पैसे डबल करने का झांसा दिया और बाद में उनके बैंक खाते खुलवाकर उसमें अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी जोड़ दी। इसके बाद उक्त बैंक खातों में अपने पैसो का लेन-देन करना शुरू कर दिया। आरोपित ने एक नहीं बल्कि दर्जनों लोगों के बैंक खातों में अपना फोन नंबर और ईमेल आइडी जोड़ दी, ताकि उनके बैंक खातों में होने वाले लेन-देन की जानकारी सिर्फ उसके पास आई। ऐसा कर आरोपित ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित संजीव कुमार निवासी शीश महल कालोनी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देेकर कुलविंदर कौर पत्नी गुरमीत सिंह निवासी सुखपीर रोड बठिंडा ने बताया कि माडल टाउन बठिंडा में स्थित आहूजा ट्रेडिंग कंपनी के साथ वह जुड़ी थी। कंपनी का संचालक आरोपित संजीव कुमार फाइनेंस का काम करता है। उसने साल 2018 में उसका और उसके साथ कई ओर लोगों का विभिन्न बैंकों में उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाएं। इन बैंक खातों में आईडी प्रूफ उनके लगाएं गए, जबकि बैंक खातों में उनका मोबाइल नंबर अटैच करवाने की बजाएं आरोपित संजीव कुमार ने खुद अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी अटैच करवा दी। जिसका फायदा उठाकर आरोपित उनके बैंक खातों के जरिए अपने लाखों रुपये का लेन-देन किया। जिसकी जानकारी उन्हें बिल्कुल भी नहीं थी, चूकिं बैंक के जरिए भेजे जाने वाले मैसेज आदि आरोपित के फोन नंबर और ईमेल आईडी पर आ रहे थे। पीड़िता ने बताया कि आराेपित की तरफ से की जा रही इस धोखाधड़ी का पता उन्हें कुछ समय बाद ही पता चला। इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर मामले की शिकायत पर एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस की ईओ विंग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर संजीव कुमार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया।
बहू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपों के तहत ससुर पर केस दर्ज
शहर वासी एक व्यक्ति पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपों के तहत सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने इस संबंध में कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने उसके ससुर पर दुष्कर्म समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि 23 दिसंबर 2021 को वो अपने घर में अकेली थी। इस दौरान उसके ससुर किसी काम से उनके घर में आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और दुषकर्म करने की कोशिश की जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकियां दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आराेपी सुसर पर केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी है।
मामा की शिकायत पर भांजे खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
नाना के जाली हस्ताक्षर कर कार अपने नाम करने का मामला
आदर्श नगर निवासी एक युवक ने अपने नाना के जाली हस्ताक्षर कर अपने मामा की स्विफ्ट कार अपने नाम पर करवा ली। पीड़ित व्यक्ति को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने मामले की शिकायत बठिंडा पुलिस के पास की। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित मामा की शिकायत पर आरोपित भांजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर रविंदरपाल सिंह निवासी श्री अमृतसर ने बताया कि आरोपित नवनीत सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा उसका भांजा है। उसने अपने नाना और उसके पिता मलूक सिंह के जाली हस्ताक्षर करवाकर उसकी स्विफ्ट कार नंबर पीबी-03एन-8862 को अपने नाम पर करवा ली। जिसका पता उसे कुछ समय बाद चला। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
दड़ा सट्टा व शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस और नथाना पुलिस ने दड़ा सट्टा लगवाने और शराब तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में पकड़े गए आरोपितों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है। थाना कोतवाली के एएसआइ मनफूल सिंह के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रेलवे रोड पर स्थित बंद फाटक वाली गली में एक व्यक्ति दड़ा सट्टा लगवाने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर आरोपित संजय कुमार निवासी नई बस्ती बठिंडा को दड़ा सट्टा लगवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके पास से 600 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
इसी तरह थाना नथाना पुलिस के एएसआइ सुरिंदरपाल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव पूहला में रेड कर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव पूहला को आठ बोतल अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी करने का काम करता है। पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया है।
हलकी तकरारबाज़ी पड़ी भारी
तीन ने मिलकर एक को पीटा, टेंपू तोडा; मामला दर्ज
गांव रामपुरा मंडी में मामूली तकरारबाजी को लेेकर तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसका टेंपू तोड़ दिया। थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आराेपित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुखजीत सिंह निवासी गांव कोटड़ा कौड़िया वाला ने बताया कि बीती 9 जनवरी को आरोपित रामू और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका टेंपू नंबर पीबी-03जी-9265 के साथ तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले उसका आरोपित रामू के साथ किसी बात को लेकर तकरारबाजी हुई थी, जिसकी रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।