Tuesday, January 12, 2021

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब सरकार करेगी चर्चा, कल होगी अमरिंदर कैबिनेट की बैठक


चंडीगढ़।
Farmers Protest: केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों और इसके खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार मंथन करेगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कानूनों पर रोक लगाने फैसले और चार सदस्यीय टीम के गठन करने को लेकर विचार के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एडवोकेट जनरल से फैसले की कापी लेने को कहा

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन ने अपने एडवोकेट जनरल अतुल नंदा को इस फैसले की कापी लेने के लिए भी कहा है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री सुख¨जदर रंधावा ने कमेटी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।

जाखड़ बोले, कमेटी के तीन सदस्य पहले कर रहे हैं कानूनों का समर्थन, विश्वसनीयता पर संदेह

जाखड़ ने कहा कि कमेटी में शामिल चार में से तीन सदस्य पहले ही कानूनों का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे हालात में इनकी विश्वसनीयता संदेह के दायरे में रहेगी। किसान संगठन पहले ही कह चुके हैं कि वह किसी कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे। जाखड़ ने कहा कि एक आर्बिटेटर का निष्पक्ष का होना बेहद जरूरी है जो वर्तमान कमेटी में दिखाई नहीं दे रहा है।

सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किसानों के इस कमेटी के सामने पेश होने पर संदेह जताया। रंधावा में कहा कि सुप्रीम कोर्ट को आज स्पष्ट आदेश देना चाहिए था कि यह कानून समवर्ती सूची में बनाए गए हैं और किसी भी राज्य सरकार को विश्वास में नहीं लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट को चाहिए था कि वह तीनों कानूनों को रद करके केंद्र सरकार को निर्देश देती कि पहले बिलों का ड्राफ्ट राज्यों की विधानसभा में पास करवाया जाए, उसके बाद संसद में पेश किया जाए।

रंधावा ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र का हनन कर तानाशाही करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुद ही तीनों कानून रद कर राज्य सरकारों को विश्वास में लेकर नए कानून बनाने चाहिएं। कांग्रेस के सत्ता के समय साठ वर्षो में कभी ऐसा जन आंदोलन नहीं हुआ।

भाजपा ने किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा ने किसानों से सुप्रीम कोर्ट निर्देशों के मद्देनजर अपना आंदोलन वापस लेने का आह्वान किया है। शर्मा ने इन सुप्रीम कोर्ट के चार सदस्यीय कमेटी बनाने के का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि कमेटी की ओर से किसानों के सभी मुद्दों का हल होगा और उनके संदेह दूर होंगे।

शर्मा ने दोहराया कि एमएसपी या मंडी प्रणाली के बंद होने के बारे में किसानों की आशंका पूरी तरह से निराधार थी और कानून किसानों के हितों के खिलाफ नहीं हैं। शर्मा ने इस बात को लेकर खेद भी जताया कि केंद्र और किसान नेताओं के बीच आठ दौर की बातचीत सफल नहीं हुई।

पुणे से विशेष फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंची कोविड वैक्सीन, पंजाब के जिलों में कल से होगी सप्लाई


चंडीगढ़। 
महीनों के इंतजार के बाद मंगलवार को आखिरकार कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप  चंडीगढ़ पहुंच गई है। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन की यह खेप इंडिगो फ्लाइट (6ई 6515) से चंडीगढ़ लाई गई। वैक्सीन के चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट पर वैक्सीन को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के खास प्रबंध किए गए थे। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि इंडिगो एयरलायंस की यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। पुणे से आई से इस फ्लाइट से कुल 19 बॉक्स वैक्सीन लाए गए। इसमें से 18 वैक्सीन के बॉक्स पंजाब स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की टीम को सौंप दिए गए, जबकि एक बॉक्स जीएमएसएच -16 की मेडिकल टीम को सौंपा गया।

प्रिंस ने बताया कि वैक्सीन को पुणे से लाने और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अन्य स्थानों पर भेजने के लिए पहले से प्रोटोकाल तय किया गया था। वैक्सीन को लाने, उतारने और अन्य संस्थानों पर भेजने में किसी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिए खास सावधानी बरती गई। इतना ही जब दवाई को पंजाब के अलग -अलग स्थानों और जीएमएसएच -16 में भेजी गई तो इन सभी वैक्सीन ले जाने वाले वाहनों के आगे पुलिस एस्कार्ट चली। प्रिंस ने बताया एयरपोर्ट पर व्यवस्था प्रबंधन और वैक्सीन को ले जाने के लिए चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रबंंधन, इंडिगो, सीआइएसएफ, राज्य पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम की तरह काम किया।

आज पहुंची वैक्सीन पंजाब व चंडीगढ़ के लिए हैं। वैक्सीन को कल से पंजाब के जिलों में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब में वैक्सीन पहले चरण में 1.60 लाख फ्रंटलाइनर्स को लगाई जानी है। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो सकती है। पंजाब की वैक्सीन को सेक्टर 24 के स्टोर में रखा जाएगा। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल ने बताया कि 2.4 लाख वैैक्सीन पहुंची हैं। आज इसे सेक्टर 24 के स्टोर में रखा जाएगा। कल से इसे सभी 22 जिलों में वितरित किया जाएगा। 

पंजाब ड्रग अथार्टी ने सिविल अस्पताल बठिंडा ब्लड बैंक को शुरू करने की दी अनुमति


-पिछले 14 दिनों से पाबंदी के कारण काम बंद होने के कारण लोगों को झेलनी पड़ रही थी परेशानी

बठिंडा. पिछले दो सप्ताह से सिविल अस्पताल बठिंडा का बलड बैंक अनियमियतता के कारण पंजाब ड्रग कंट्रोल अथार्टी की तरफ से बंद रखने के बाद मंगलवार को शुरू हो गया। इसमें ड्रग अथार्टी ने ब्लड बैंक में सुधार की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे फिर से शरू करने की अनुमति प्रदान की है। फिलहाल ब्लड बैंक के फिर से शुरू होने के बाद सिविल अस्पताल में एमरजेंसी में उपचार करवाने, गर्भवती महिलाओं, आपरेशन व थेलेसीमिया पीड़ित लोगों ने राहत की सास ली है। सिविल अस्पताल बठिंडा में प्रतिदिन 700 से एक हजार लोगों की ओपीडी होती है जिसमें ज्यादातर लोगों को मौसमी बीमारियों के चलते खासकर डेंगू, मलेरिया, होम्युग्लोबीन की मात्रा कम होने पर रक्त की जरुरत पड़ती थी वही हर सप्ताह विभिन्न बीमारियों का आपरेशन करवाने के दौरान इसकी सर्वाधिक जरूरत थी। इसमें मरीजों को रक्त हासिल करने के लिए जहां अस्पताल में मश्कत करनी पड़ रही थी वही एमरजेंसी में बाहर से रक्त लेना पड़ रहा था हालांकि इन 14 दिनों के दौरान सिविल सर्जन ने आपात रक्त के लिए कुछ ब्लड बैंकों को अनुबंधित किया था लेकिन इसमें सिर्फ बहुत जरूरी व्यवस्था के तहत ही खून मिल रहा था। फिलहाल शहीद भाई मणि सिंह सिविल हॉस्पिटल बेस के प्रबंधन को विवादास्पद ब्लड बैंक की फूड एंड ड्रग कंट्रोल अथार्टी (एफडीए) के अधिकारियों की टीम ने जांच की थी। जांच के बाद मंगलवार से ब्लड बैंक में लगाई गई पाबंदी को हटाने का फैसला लिया गया।

बठिंडा ड्रग इंस्पेक्ट गुंरदीप बंसल ने सोमवार को सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की सुविधा का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम और ब्लड टेस्टिंग मशीन मानक संचालक आईएनजी प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप सही पाए गए है। वही सिविल अस्पताल में मूल स्ट्रक्चर और कुछ विद्युत संबंधी कार्य अभी भी लंबित पड़े हैं।

गुरदीप बांसल ने कहा कि पंजाब ड्रग अथार्टी की तरफ से उन्हें निर्देश मिले थे कि ब्लड बैंक को बंद करने से पहले जो खामिया मिली थी उसकी फिर से जांच कर अवलोकन किया जाए। अगर मामले में पहले मिली खामियों में सुधार मिलता है तो ब्लड बैंक को शुरू किया जा सकता है। मामले में जांच के बाद कुछ खामियां मिली थी जिसे सिविल अस्पताल प्रबंधन व ब्लड बैंक अधिकारियों ने आगामी सात दिनों में ठीक करने का आश्वासन दिया है। सात दिनों के बाद फिर से ब्लड बैंक की जांच होगी। बीटीओ डॉ. राजिंदर शर्मा ने कहा कि लोग अब स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में आ सकते हैं वही पहले की तरह ब्लड बैंक में सभी तरहकी सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि 2 जनवरी को सिविल अस्पताल बठिंडा के सरकारी ब्लड बैंक का लाइसेंस 14 दिनों के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद रक्त लेने के लिए मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वहीं आपातकालीन केसों में भी मरीजों के स्वजनों को महंगे दामों में प्राइवेट ब्लड बैंक जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व हादसों में घायल मरीजों को हो रही थी। वहीं प्रतिदिन होने वाले आपरेशन के दौरान भी मरीजों को प्राइवेट ब्लड बैंकों से रक्त लाना पड़ रहा था। इन परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए बठिडा के नए सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने ब्लड बैंक बंद होने से पेश आ रही परेशानियों पर बैठक कर इसका सार्थक हल निकालने के लिए अधिकारियों को हिदायतें दी थी। उन्होंने ड्रग अथारिटी की तरफ से उजागर की खामियों को तुरंत दूर करने के आदेश दिए, ताकि ब्लड बैंक का लाइसेंस 14 दिनों के बाद बहाल करवाया जा सके। 11 जनवरी तक बंद सरकारी ब्लड बैंक में रक्त लेने के लिए आने वाले मरीजों की समस्या को देखते हुए सिविल सर्जन डा. ढिल्लो ने रामपुरा फूल स्थित सरकारी ब्लड बैंक और शहर के अजीत रोड पर स्थित गोयल ब्लड बैंक के साथ संपर्क कर मरीजों को इमरजेंसी ब्लड उपलब्ध करवाने का फैसला लिया था। दोनों ब्लड बैंक के अधिकारियों को सिविल अस्पताल बठिडा से रक्त लेने के लिए आने वाले मरीजों को सरकारी रेट पर रक्त उपलब्ध करवाने के आदेश भी सिविल सर्जन ने जारी किए थे।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के करीब तीन माह बाद उठे विवाद के बाद पंजाब ड्रग कंट्रोल अथारिटी ने सिविल अस्पताल प्रशासन को नोटिस निकालकर ब्लड बैंक में की गई लापरवाही को लेकर जबाव तलब किया था। संतोषजनक उत्तर न मिलने व कमियों में किसी तरह का सुधार नहीं करने पर सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैक का लाइसेंस 14 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया था। 


बठिंडा में पोते की लोहड़ी की खुशी गम में हुई तबदील, हवा में किया फायर नौजवान को लगा, मौत


बठिंडा.
बठिंडा के गाव राइया में एक व्यक्ति ने अपने पोते की पहली लोहड़ी में हवाई फायर किए जिसमें एक फायर उसके भतीजे को लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में तलवंडी पुलिस के पास शिकायत दी गई जिसमें आरोपी मामा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास गुरसेवक सिंह वासी पक्का शहीदा जिला सिरसा हरियाणा ने शिकायत दी कि उसके मामा सुरजीत सिंह वासी गांव राइया के पोते की पहली लोहड़ी थी जिसमें उसने सभी रिश्तेदारों को बुलाया था। इसी दौरान उसके साथ उसका भतीजा हरजीत सिंह उम्र 23 साल वासी पक्का शहीदा वाला जिला सिरसा भी समागम में पहुंचा था। इसी दौरान सुरजीत सिंह ने लोहड़ी की खुशी में हवा में फायर करने शुरू कर दिए जिसे रिश्तेदारों ने रोका पर वह नहीं माना। इसी दौरान 22 बोर की रिवाल्वर का एक फायर अचानक से हरजीत सिंह को लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरा समागम गम में तबदील हो गया। मामले में तलवंडी पुलिस ने असला एक्ट व हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

 2.60 लाख का तेल उधार डलवाने के दो साल बाद भी नहीं दिए पैसे, तीन पर केस  

 बठिंडा. भुच्चो मंडी स्थित फिलिंग स्टेशन में दो ल पहले दो माह तक दो लाख 60 हजार का तेल उधार डलवाने के बाद पैसे देने से मना करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास जसपाल सिंह मालिक भाई कुलदीप फिलिंग स्टेशन भुच्चों मंडी ने शिकायत दी कि उनके पास ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले संदीप खुर्मी, करण व राज वासी मनत मैपलज गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा तेल डलवाने के लिए आते थे। इन लोगों ने 9 जून से 21 अगस्त 2018 के समय में दो लाख 60 हजार रुपए का तेल अपनी गाड़ियों में उधार डलवाया था। इसें जब भी पैसे की मांग की जाती तो उक्त लोग बिल पास होने के बाद पेयमेंट देने की बात करते थे। मामले में दो साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद उक्त लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


शराब नशा व नशीली गोलियों सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने शराब, नशा व नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। फूल पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरदीप सिंह वासी गांव दोलेवाला से 10 किलोग्राम भुक्की चूरापोस्त उसके घर से बरामद की गई आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी माहीनंगल से गांव में ही सात बोतल अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि प्रेमजीत सिंह वासी झूंबा व जगजीत सिंह वासी गांव बाजक के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे कि तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 1200 नशीली गोलियां बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

दहेज के लिए तंग करने वाले पति के खिलाफ करवाया महिला थाना में केस दर्ज

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज करवाया है। महिला थाना के पास सोनम वासी प्रजापत कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद वरुण गखड वासी अबोहर के साथ हुआ था। विवाह के बाद उक्त व्यक्ति उसे दहेज लाने  लिए परेशान करने लगा व ऐसा नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला थाना ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

बठिंडा में मलूका के कोआपरेटिव सोसायटी चुनाव में तनाव के बीच अकाली दल के 162 समर्थकों व वर्करों पर केस


पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने लगाया कांग्रेस मंत्री पर चुनाव में धक्केशाही करने का आरोप वही दर्ज केस के खिलाफ दी आंदोलन की धमकी

बठिंडा.सोमवार को भगता भाई सहकारी सभा मलूका के चुनाव के समय उत्पन्न हुई तनावपूर्ण स्थिति के बाद मंगलवार को दियालपुरा पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने व हंगाम करने के आरोप में 162 अकाली वर्करों व समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन पुलिस की तरफ से अकाली नेताओ व वर्करों पर केस दर्ज करने के विरोध में अकाली दल ने मोर्चा खोलने की घोषणा की है। इलाके में माहौल दूसरे दिन भी तनावपूर्ण बना रहा। इस मामले में अकाली नेताओं तथा वर्करों ने पुलिस अधिकारियों पर मतदान करवाने आए चुनाव अधिकारियों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए। अकाली नेता व पूर्व पंचायत मंत्री और किसान विंग प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाते हुए कहा कि हलका फूल में माल मंत्री की शह पर पुलिस प्रशासन द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की जा रही थी। वहीं गुरप्रीत मलूका ने एसएचओ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लगाए थे। वही सिंकंदर सिंह मलूका व गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि वह पुलिस व स्थानीय मंत्री की धक्केशाही चलने नहीं देंगेव इस बाबत आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस की तरफ  दर्ज केस को राजनीति से प्रेरित बताया वही कहा कि पुलिस ने वर्करों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जबकि इस बाबत विडियो भी वायरल हुआ है लेकिन अब पुलिस उलटा उन पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर रही है।

दूसरी तरफ थाना दियालपुरा पुलिस ने रेशम सिंह वासी गांव मलूका के बयान पर 162 लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि गांव मलूका कोआपरेटिव सोसायटी की वोट संबंधी कागज भरे जा रहे थे। इसमें रेशम सिंह के लड़के बलदेव सिंह ने भी कागज भरने थे। इस दौरान दूसरी तरफ अकाली समर्थक रेशम सिंह, गुरलाल सिंह, बलजीत राम, सुखदेव सिंह, जतिंदर सिंह, बूटा सिंह, सतिगुरु सिंह, हरजीत सिंह वासी मलूका, रतन शर्मा वासी बठिंडा, हरिंदर सिंह वासी महिराज, गुरजंट सिंह खानदान, मोहन एमसी वासी भगता भाईका अपने करीब 150 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे व नामजदगी का विरोध करने लगे। इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों को भी काम करने रोका गया। इसमें आरओ जितेश कुमार व इंस्पेक्टर अमनप्रीत सिंह को भी धमकियां देकर काम रुकवाने की कोशिश की। जब पुलिस कर्मचारी स्थिति को संभालने गए तो उन पर भी हमला कर दिया व गाडी के साथ साजों सामान से तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। दो दलों के बीच आपसी खीचतान में सरकारी कर्मियों  निशाना बनाने के मामले में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

वही दूसरी तरफ सिकंदर सिंह मलूका ने बताया कि सोमवार को थाना प्रमुख दियालपुरा की तरफ से किसी भी अकाली उम्मीदवार को कागज़ भरने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। मलूका ने कहा कि वे खुद अपने नामजदगी पेपरों और पार्टी से संबन्धित दूसरे उम्मीदवारों के नामजदगी पेपर दाख़िल करने के लिए सहकारी सभा पहुंचे तब उम्मीदवारों को अंदर जाने दिया। उन्हाेंने कहा कि हार के डर से माल मंत्री ने डीएसपी फूल और थाना प्रमुख दियालपुरा को हर हाल में चुनाव जीतने की हिदायतें दी। इसके बाद डीएसपी फूल और दियालपुरा थाने के प्रमुख अमनदीप विर्क चुनाव अमले को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए।

इस दौरान दियालपुरा थाने के प्रमुख ने लोगों की जान की परवाह न करते हुए गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों और कुछ आम लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हाे गया। सहकारी सभा के एक अन्य अधिकारी को भी अगवा करने की कोशिश कीपरन्तु उसने वहां से भाग कर जान बचाई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ऐसी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मलूका ने कहा दियालपुरा थाना प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और कांग्रेस की शह पर उसकी तरफ से मीडिया कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई। इस मामले संबंधी एसएचओ अमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि उस पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद सरकारी काम में विधन डालने व माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

बठिंडा के होटल में युवक की तरफ से आत्महत्या करने के मामले में मृतक के पिता पर केस दर्ज


-मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला किया दर्ज

-पिता जमीन को लेकर बेटे व बहू के साथ करता था झगडा

बठिंडा : बठिंडा में बस स्टेंड के पीछे स्थित एक होटल में सोमवार की देर सांय एक युवक ने पक्खे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने मृतक के पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मामले में आरोप लगाया गया है कि मृतक युवक व उसके पिता के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था व इसी विवाद को लेकर वह मासिक तौर पर परेशान रहता था। युवक ने आत्महत्या करने से पहले उसने पत्नी को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया था। बताया जा रहा है कि युवक ने एक साल के करीब पहले प्रेम विवाह करवाया था व उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं थे वही घरेलु जमीन में युवक को हिस्सा देने से मना करते थे। जिसके चलते घर में अक्सर झगड़ा रहता था।

कोतवाली पुलिस के पास मृतक पवन कुमार की पत्नी मनप्रीत कौर वासी हंस नगर ने बयान दर्ज करवाए कि उसका ससुर मंगत राम वासी हंस नगर ने एक मकान व जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा रखी थी। इस मकान को रहने के लिए उन्हें दे रखा था। कुछ समय पहले उसने पवन कुमार के साथ प्रेम विवाह करवाया था। इसके बाद उससे ससुर का व्यवहार अपने लड़के के प्रति बदल गया था व मकान खाली करने व जायदाद से बेदखल करने की धमकियां देता था जिसके चलते उनका घर में अक्सर झगड़ा रहता था। इसी के चलते उन्होंने गत दिवस घर से निकलकर बस स्टेंड के पास स्थित होटल में कमरा लेकर रहने का फैसला लिया। गत दिवस जब वह कमरे में आए तो उसका पति मानसिक तौर पर परेशान लग रहा था। इसमें पति पवन कुमार ने उसे कोई नशीली दवा दी जिसके चलते वह बेहोश हो गया व इसके बाद उसने होटल के कमरे में लगे पक्खे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

 


बस स्टेंड बठिंडा के पास तेज रफ्तार कार चालक को पडा मिर्गी का दौरा, बस से टकराई कार, एक की मौत एक घायल


बठिंडा। 
बठिंडा बस स्टैंड के समीप देर रात सड़क पर खड़ी बस के पीछे एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। कार में सवार व्यक्ति को अचानक से चक्कर आ गए जिसके चलते वह कार से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे कार सड़क पर खड़ी बस से बुरी तरह टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।


मामले की जानकारी वहां खडे़ लोगों ने नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को दी। सोसायटी की बठिंडा की टीम मौके पर पहुंची व दो घायलों को ले कर सिविल अस्पताल पहुंची। जहां एक व्यक्ति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक से मिर्गी का दौरा पड़ गया जिसके कारण पैर कार की रेस पर रखा जाने से हादसा घटित हो गया।

गुंडागर्दी:सहकारी सभा चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप,एसएचओ ने गुरप्रीत मलूका पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की मलूका बोले-डीएसपी फूल और थाना प्रमुख दियालपुरा ने चुनावी अमला अगवा कर की गुंडागर्दी


 बठिंडा। सोमवार को भगता भाई सहकारी सभा मलूका के चुनाव के समय माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया जब मौके पर मौजूद अकाली नेताओं तथा वर्करों ने पुलिस अधिकारियों पर मतदान करवाने आए चुनाव अधिकारियों को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए। अकाली नेता व पूर्व पंचायत मंत्री और किसान विंग प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने आरोप लगाते हुए कहा कि हलका फूल में माल मंत्री की शह पर पुलिस प्रशासन द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की जा रही थी। वहीं गुरप्रीत मलूका ने एसएचओ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप लगाए।

मलूका ने बताया कि सोमवार को थाना प्रमुख दियालपुरा की तरफ से किसी भी अकाली उम्मीदवार को कागज़ भरने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। मलूका ने कहा कि वे खुद अपने नामजदगी पेपरों और पार्टी से संबन्धित दूसरे उम्मीदवारों के नामजदगी पेपर दाख़िल करने के लिए सहकारी सभा पहुंचे तब उम्मीदवारों को अंदर जाने दिया। उन्हाेंने कहा कि हार के डर से माल मंत्री ने डीएसपी फूल और थाना प्रमुख दियालपुरा को हर हाल में चुनाव जीतने की हिदायतें दी। इसके बाद डीएसपी फूल और दियालपुरा थाने के प्रमुख अमनदीप विर्क चुनाव अमले को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2788442208038970&id=1706941216189080

इस दाैरान दियालपुरा थाने के प्रमुख ने लोगों की जान की परवाह न करते हुए गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों और कुछ आम लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। उक्त घटना का वीडियो साेशल मीडिया पर भी वायरल हाे गया। सहकारी सभा के एक अन्य अधिकारी को भी अगवा करने की कोशिश की, परन्तु उसने वहां से भाग कर जान बचाई। गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ऐसी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मलूका ने कहा दियालपुरा थाना प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और कांग्रेस की शह पर उसकी तरफ से मीडिया कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की गई। इस मामले संबंधी एसएचओ अमनदीप सिंह विर्क ने कहा कि उस पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

जिला कोर्ट अनलॉक :9 माह बाद अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू

 


कोरोना के चलते 22 मार्च 2020 से अदालतों में केसों की फिजिकल व पर्सनल हियरिंग थी बंद

बठिंडा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिले की सभी अदालतों में केसों की फिजिकल हियरिंग की शुरुआत हो गई। हालांकि अभी सभी अदालतों में नियमित कामकाज सामान्य हाेने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन अदालतों में केसों की पर्सनल हियरिंग शुरू होने के बाद इंसाफ की मांग को लेकर अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों को इससे राहत मिलेगी। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते सभी अदालतें मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी।


काेविड नियमों का पालन जरूरी

ध्यान रहे कि कोरोना के चलते पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट समेत प्रदेश की सभी जिला अदालतों में चल रहे केसों मे पर्सनल हियरिंग बंद की हुई थी ताकि अदालतों में भीड़ न हो। उच्च अदालतों व जिला अदालतों में अर्जेंट मैटर ही लिए जा रहे थे और अधिकांश सुनवाई ऑनलाइन हो रही थी, जिससे पुराने मामलों में लंबी तारीखें ही दी जा रही थी। कोरोना के कारण वकीलों तथा कोर्ट कांप्लेक्स में काम करने वाले स्टाफ की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर होती जा रही थी। अब जिला एवं सत्र न्यायाधीशों से आग्रह किया गया है कि वे पर्सनल हियरिंग पर नजर रखें। वहीं काेविड नियमों का पालन करना होगा।

वकीलों ने उठाई थी फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग

जिस तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई उससे उम्मीद थी कि कोर्ट खुलेंगे, लेकिन मार्च 2020 के आखिर से ही अभी तक जिला अदालतों में काम फिजिकल तौर पर नहीं हो रहा था। हाल ही में बार काउंसिल ऑफ पंजाब-हरियाणा ने वकीलों का सर्वे करवाकर फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की थी। इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी प्रस्ताव पारित कर चीफ जस्टिस और प्रशासनिक कमेटी को फिजिकल हियरिंग शुरू करने की दिशा में प्रयास करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अब अदालतों को भी खोल देना चाहिए।


लोगों को जल्द मिलेगा इंसाफ ^

सोमवार से जिला अदालत में केसों की फिजिकल हियरिंग शुरू हो गई है, इस संबंध में हाईकोर्ट ने संबंधित जिला अदालतों में केसों की फिजिकल हियरिंग लागू करने या ना करने संबंधी संबंधित अथॉरिटी को अधिकार दिए थे। जिसके बाद जिला सेशंस जज ने ये फैसला किया है। अब अदालतों में पहले की तरह नियमित रुप से कामकाज होगा। फिजिकल हियरिंग शुरु हाेने से लोगों को समय पर इंसाफ मिल सकेगा, वकीलों को आर्थिक तौर पर हो रहे नुकसान से भी राहत मिलेगी। 

-एडवोकेट कंवलजीत सिंह कुटी, पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन

बठिंडा को दूसरे शहरों से जोड़ने वाली एयर ट्रैवल सर्विस बंद,बठिंडा से दूर हुए दिल्ली और जम्मू


बठिंडा
 वासी फिलहाल अब हवाई मार्ग के जरिए दिल्ली व जम्मू के सफर का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे तथा इसका कारण बठिंडा को इन दोनों शहरों से जोड़ने वाली एयर ट्रैवल सर्विस का बंद होना है। एयर इंडिया द्वारा पिछले करीब चार साल से चलाई जा रही एटीआर विमान सेवा, जोकि कोरोना लॉकडाउन में अस्थायी तौर पर बंद की गई थी, को फिलहाल स्थायी तौर पर बंद करने का कंपनी निर्णय ले चुकी तथा एयरपोर्ट अधिकारियों को भी इसके बारे में सूचित किया जा चुका है। एलांयस एयर नाम से चल रही एयर इंडिया की सर्विस सप्ताह में तीन दिन चल रही थी तथा दोनों ही रुटों पर कंपनी को यात्री भी मिल रहे थे, लेकिन सर्विस आफ एयर होने से लोगों में मायूसी है। एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर वरिंदर सिंह ने एलांयस एयर के एयर ट्रैफिक बंद होने की पुष्टि की है। वहीं पंजाब सिविल एविएशन के एडवाइजर कैप्टन अभय चंद्रा ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है।

दिल्ली रूट पर 70 फीसदी, जम्मू रूट पर 50 फीसदी रहता था एयर ट्रैफिक
बठिंडा में 25 नवंबर, 2016 को शिअद-भाजपा सरकार में एलांयस एयर ने सबसे पहले हवाई सेवा शुरू की थी। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलांयस एयर ने पहले दिल्ली तथा बाद में जम्मू के लिए एयर सर्विस शुरू की। एटीआर 72-600 नामक 70 सीटर विमान में जहां बठिंडा-दिल्ली फ्लाइट में सप्ताह में तीन दिन एयर ट्रैफिक 70 फीसदी तक रहता था, वहीं सप्ताह में पहले सात व बाद में पांच दिन चलती रही बठिंडा-जम्मू फ्लाइट में करीब 50 फीसदी एयर ट्रैफिक रहता था। लॉकडाउन में सभी तरह के एयर सर्विस बंद होने के बाद जुलाई 2020 में अनलॉक होने के बाद एयर सर्विस रिस्टोर होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भास्कर को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार पंजाब सिविल एविएशन विभाग केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से संपर्क में है तथा उनको पूरी स्थिति से अवगत करवा चुका है, लेकिन अभी तक केंद्रीय विभाग से कोई जवाब नहीं मिला है।
आरसीएस में राज्य भी देता था हिस्सेदारी
रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत पंजाब सरकार व एलांयस एयर में 3 साल का एग्रीमेंट हुआ था जिसमें पंजाब सरकार भी कंपनी के कुल खर्च में कुछ फीसदी हिस्सा अदा करती थी।

सुखबीर बादल का ड्रीम था यह प्रोजेक्ट
शिअद-भाजपा सरकार में 25 नवंबर, 2016 को तत्कालीन डिप्टी सीएम पंजाब सुखबीर बादल ने बठिंडा में दिल्ली को एयर सर्विस शुरू होने की घोषणा की थी। इसके बाद 11 दिसंबर को हवाई सेवा शुरू हो गई।

एयर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी...
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. आरपी तिवारी तथा बठिंडा केमिकल्स के राजिंदर मित्तल कहते हैं कि वर्तमान समय में एयर सर्विस कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है तथा इस समय वक्त को बचाना ही सबसे बड़ी कमाई है। आधुनिक समय में एयर सेवा को ही लोग प्रमुखता देते हैं।

बठिंडा कोर्ट में सुनवाई:कंगना पर मानहानि केस मामले में महिंदर कौर ने दर्ज कराया बयान,बठिंडा कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को


बठिंडा
। गांव बहादुर जंडियां निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट कर विवादों में आई बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर बठिंडा कोर्ट में दायर मानहानि के केस में सोमवार काे शिकायतकर्ता महिंदर कौर ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए। जिसके बाद कोर्ट ने उक्त मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी तय की है।

वकील रघुवीर सिंह ने बताया कि महिंदर कौर ने 4 जनवरी को कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, उक्त मामले में आज महिंदर कौर की अदालत में गवाही हुई। महिंदर कौर की गवाही/एवीडेंस मुताबिक यदि अदालत को ये लगता है कि उसके बयान व आरोप सही हैं तथा मामले में कंगना की गवाही जरूरी है तो अदालत उसे सम्मन कर सकती हैै। कंगना ने महिंदर कौर के बारे में ट्वीट किया था कि ऐसी औरतें 100-100 रुपए लेकर प्रदर्शन करने आ जाती हैं। इसपर महिंदर कौर ने कहा उनके पास 13 एकड़ जमीन है मुझे पैसे के लिए जाने की जरूरत नहीं है। कंगना खुद उनके यहां काम कर सकती हैं।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE