बठिंडा। गांव बहादुर जंडियां निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर पर ट्वीट कर विवादों में आई बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर बठिंडा कोर्ट में दायर मानहानि के केस में सोमवार काे शिकायतकर्ता महिंदर कौर ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फस्ट क्लास के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए। जिसके बाद कोर्ट ने उक्त मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी तय की है।
वकील रघुवीर सिंह ने बताया कि महिंदर कौर ने 4 जनवरी को कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था, उक्त मामले में आज महिंदर कौर की अदालत में गवाही हुई। महिंदर कौर की गवाही/एवीडेंस मुताबिक यदि अदालत को ये लगता है कि उसके बयान व आरोप सही हैं तथा मामले में कंगना की गवाही जरूरी है तो अदालत उसे सम्मन कर सकती हैै। कंगना ने महिंदर कौर के बारे में ट्वीट किया था कि ऐसी औरतें 100-100 रुपए लेकर प्रदर्शन करने आ जाती हैं। इसपर महिंदर कौर ने कहा उनके पास 13 एकड़ जमीन है मुझे पैसे के लिए जाने की जरूरत नहीं है। कंगना खुद उनके यहां काम कर सकती हैं।
No comments:
Post a Comment