बठिंडा. बठिंडा के गाव राइया में एक व्यक्ति ने अपने पोते की पहली लोहड़ी में हवाई फायर किए जिसमें एक फायर उसके भतीजे को लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में तलवंडी पुलिस के पास शिकायत दी गई जिसमें आरोपी मामा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास गुरसेवक सिंह वासी पक्का शहीदा जिला सिरसा हरियाणा ने शिकायत दी कि उसके मामा सुरजीत सिंह वासी गांव राइया के पोते की पहली लोहड़ी थी जिसमें उसने सभी रिश्तेदारों को बुलाया था। इसी दौरान उसके साथ उसका भतीजा हरजीत सिंह उम्र 23 साल वासी पक्का शहीदा वाला जिला सिरसा भी समागम में पहुंचा था। इसी दौरान सुरजीत सिंह ने लोहड़ी की खुशी में हवा में फायर करने शुरू कर दिए जिसे रिश्तेदारों ने रोका पर वह नहीं माना। इसी दौरान 22 बोर की रिवाल्वर का एक फायर अचानक से हरजीत सिंह को लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरा समागम गम में तबदील हो गया। मामले में तलवंडी पुलिस ने असला एक्ट व हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
2.60 लाख का तेल उधार डलवाने के दो साल बाद भी नहीं दिए पैसे, तीन पर केस
बठिंडा. भुच्चो मंडी स्थित फिलिंग स्टेशन में दो ल पहले दो माह तक दो लाख 60 हजार का तेल उधार डलवाने के बाद पैसे देने से मना करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें कैंट पुलिस के पास जसपाल सिंह मालिक भाई कुलदीप फिलिंग स्टेशन भुच्चों मंडी ने शिकायत दी कि उनके पास ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले संदीप खुर्मी, करण व राज वासी मनत मैपलज गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा तेल डलवाने के लिए आते थे। इन लोगों ने 9 जून से 21 अगस्त 2018 के समय में दो लाख 60 हजार रुपए का तेल अपनी गाड़ियों में उधार डलवाया था। इसें जब भी पैसे की मांग की जाती तो उक्त लोग बिल पास होने के बाद पेयमेंट देने की बात करते थे। मामले में दो साल से अधिक का समय बीतने के बावजूद उक्त लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शराब नशा व नशीली गोलियों सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने शराब, नशा व नशीली गोलियों की तस्करी
के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर
गिरफ्तार कर लिया गया। फूल पुलिस के सहायक थानेदार गुरतेज सिंह ने बताया कि गुरदीप
सिंह वासी गांव दोलेवाला से 10 किलोग्राम भुक्की चूरापोस्त उसके घर से बरामद की गई
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार
सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी माहीनंगल से गांव में ही सात बोतल
अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।
नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि प्रेमजीत सिंह वासी झूंबा
व जगजीत सिंह वासी गांव बाजक के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे कि तलाशी
लेने पर आरोपियों के पास 1200 नशीली गोलियां बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके
पर गिरफ्तार कर लिया गया।
दहेज के लिए तंग करने वाले पति के खिलाफ करवाया महिला थाना में केस दर्ज
No comments:
Post a Comment