Monday, December 13, 2021

पंजाब में या तो माफिया रहेगा, या पंजाब या सिद्धू - नवजोत सिद्धू, बठिंडा देहाती में कांग्रेसी रैली दौरान गरजे वड़िंग व सिद्धू

कांग्रेस का कांग्रेस के साथ मुकाबला, कांग्रेस को धरती पर कांग्रेस के इलावा कोई नहीं हरा सकता - सिद्धू
पंजाब को बचाने के लिए रेत, केबल व शराब माफिया से दिलानी होगी मुक्ति - सिद्धू


बठिंडा, 13 दिसंबर (जसप्रीत): बठिंडा देहाती में पड़ते नरुआना गाँव की दानामंडी में रखी गई कांग्रेस पार्टी की रैली के दौरान स्थानीय नेता हरविंदर सिंह लाडी, ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से ताबरतोड़ भाषण देते हुए जहाँ विरोधी पार्टियों को अपने निशाने पर लिया गया। उसी के साथ ही अपने पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जम कर बरसे। इस दौरान भारी गिनती में एकत्र हुए कांग्रेसी वर्करों में भरपूर जोश और उत्साह देखा गया वहीं पार्टी के नेता हरविंदर सिंह लाडी को अगली बार विधायक बनाने का जिकर बार बार होता रहा। इस मौके बठिंडा देहाती से कांग्रेसी हल्का इंचार्ज व स्थानीय नेता हरविंदर सिंह लाडी ने कहा कि सिद्धू के प्रधान बनने के बाद पार्टी मजबूत हुई है। लाडी ने कहा कि वो अपने इलाके का विकास करवाना चाहते है जिसके लिए फंड भी मांगा पर उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उसमें अटकलें लगा रहे है।

बठिंडा देहाती से हरविंदर सिंह लाडी की दावेदारी हुई मजबूत

कांग्रेस सूबा प्रधान ने कहा कि या तो माफिया रहेगा, या पंजाब या सिद्धू तथा पंजाब को बचाने के लिए हर हाल में माफिया से मुक्ति पानी होगी। इस मौके नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब को क़र्ज़ मुक्ति की दिशा में आगे लेजाने के लिए एक रोड मैप पेश करते हुए बताया कि रेत से 3000 करोड़ के इलावा केबल, शराब व अन्य स्रोत से अगर ठीक से काम लिया जाए तो हर साल पंजाब की हज़ारों करोड़ रूपए की आमदनी में विस्तार किया जा सकता है। सिद्धू ने शायराना अंदाज़ में कहा कि राजा वड़िंग आने वाले 10 साल की कांग्रेस पार्टी की सरकार के मंत्री है तथा उन्होंने हरविंदर लाडी को भी आने वाले समय में विधायक बनाने का भी कांग्रेसी वर्करों से वायदा किया। साथ ही सिद्धू ने पार्टी के सीनियर नेताओं के पारिवारिक सदस्यों को नौकरी देने की निंन्दा की।


जे 75-25 ना चलिया हुंदा ता राजा वड़िंग ने हरसिमरत रोड दित्ती सी - राजा वड़िंग 

रैली को संबोधन करते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर रखते हुए कहा कि अगर 75-25 न चला होता तो उन्होंने हरसिमरत बादल को संसदीय चुनाव में शिकस्त दे देनी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुटका साहिब की झूठी कसम खाकर कैप्टन ने लोगों का विश्वास जीत लिया था पर बदले में निराशा दी, जबकि जबसे वो मंत्री बने है वो काम करने में जुटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हरविंदर लाडी के पास 5 साल तक कोई भी पावर नहीं थी उसके बावजूद उन्होंने अपना मजबूत आधार इलाके में कायम किया जिसका सबूत आज रैली में पहुंचे लोग है।

नवजोत सिद्धू ने मीडिया के सम्मुख बोलते हुए छूए कई अहम मुद्दे


बठिंडा के एक निज्जी होटल में रखी गई प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के सूबा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ज़ोरदार अंदाज़ में मीडिया के साथ बात चीत करते हुए कहा कि वो ईमानदारी के साथ सिस्टम को बदलने के लिए लगे हुए है व पंजाब के अन्य नेताओं को भी इसके लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय कांग्रेस का कांग्रेस के साथ मुकाबला है तथा कांग्रेस को इस धरती पर कांग्रेस के इलावा कोई नहीं हरा सकता। सिद्धू ने कहा कि पंजाब को फिर से खुशहाल बनाने के लिए काम करना बहुत ज़रूरी है एवं सिद्धांतों पर चलते ही ऐसा संभव है। जब तक भ्रष्ट लोग खुद नेतृत्व कर रहे होंगे तो पंजाब की बेहतरी की उम्मीद नहीं की जा सकती। पिछली सरकार का हवाला देते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब उस दौरान कंगाल होता गया जबकि सत्ताधारी परिवार का व्यापर सदा मुनाफे में रहा। पार्टी प्रधान ने कहा कि किसी भी हाल में अकाली दल फिर से पंजाब में सरकार नहीं बना सकता। मीडिया से बातचीत करते सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह अमृतसर से ही अपना अगला चुनाव लड़ेंगे तथा पार्टी के बीच में जारी मन मुटाव को आपस में बैठ कर हल करेंगे। सिद्धू ने कहा कि हिंसा किसी भी मसले का हल नहीं और प्रदर्शनकारियों पर अपनी मांग उठाने के बदले लाठिया बरसाना सही नहीं।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE