बठिंडा: जिले के डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन भी जिले के अंदर किसी भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस के इलावा घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में कमी आई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 383116 सैंपल लिए गए, जिन में से 40956 पॉजिटिव केस आए वही 39453 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर अपने घर वापस लौट गए। बीते 24 घंटों के दौरान 27 नए केस और 39 कोरोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कुल 499 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 1004 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 428 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
Wednesday, June 23, 2021
Bathinda/ लगातार दूसरे दिन भी करोना के साथ नहीं हुई कोई मौत, घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में आई कमी: डिप्टी कमिशनर
बठिंडा: जिले के डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन भी जिले के अंदर किसी भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस के इलावा घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में कमी आई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 383116 सैंपल लिए गए, जिन में से 40956 पॉजिटिव केस आए वही 39453 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर अपने घर वापस लौट गए। बीते 24 घंटों के दौरान 27 नए केस और 39 कोरोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कुल 499 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 1004 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 428 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नैचुराल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने मनाया अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
बठिंडा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नैचुराल केयर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम ने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप ने बताया कि चाइल्ड लाइन बठिंडा की तरफ से बच्चों के साथ अये दिन अलग अलग जगह पर बच्चों के साथ एक्टिविटी की जाती है आज भी चाइल्ड लाइन (1098) बठिंडा की टीम द्वारा जनता नगर में बच्चों के साथ मिल कर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया बच्चों को बताया गया की 23 जून 1948 से हर वर्ष अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य खेलों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर और हर आयु वर्ग और लिंग के लोगों कि भागीदारी को बढ़ावा देना था। बच्चों से दौड़ मुकाबला करवाया गया और जो बच्चे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आये उनको मैडल भी दिए गए। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन बठिंडा द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में बताया की आगर आपको कोई गुमसुदा बच्चा, लावारिश बच्चा, घरे भागे हुए बच्चे, किसी बच्चों के साथ शोषण हुआ हो, या बच्चो को देखभाल और सुरक्षा की जरुरत है तो आप कभी भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 (दस नौ आठ) पर फ़ोन करके मदद ले सकते है। इस नंबर पर फ़ोन करने वाले का नाम पत्ता गुप्त रखा जाता है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन की टीम मेंबर टीना, सुखवीर कौर, बेअंत सिंह उपस्थित थे।
फोटो सहित-बीटीडी-2- अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बच्चों को जागरुक करते।
भाजयुमो ने बलिदान दिवस पर डा. मुखर्जी को दी श्रर्द्धाजली, उनके उद्देश्य की पूर्ति के लिए जताया केंद्र सरकार का अभार
बठिंडा. अखंड भारत का नारा देने वाले महान राष्ट्रवादी व जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा श्रद्धा के पुष्प अर्पण किए गए। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सँघर्षमय जीवन पर बोलते हुए नौजवानों को कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहां का मुख्यमन्त्री वजीरे-आज़म कहलाता था। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि एक भारत मे दो विधान दो सविंधान कभी नही हो सकते, संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। लीगल सेल के इंचार्ज विकास फुटेला कि सचिव मीनू बेगम ने कहा कि डॉक्टर साहिब के सपने को पूरा कर धारा 370 खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना कर केंद्र की मोदी सरकार ने डॉक्टर साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर एडवोकेट गणेश दत्त शर्मा, सचिव मीनू बेगम, सेंट्रल मण्डल कर उपाध्यक्ष सुमित केजरीवाल, एडवोकेट राहुल गर्ग, प्रिंस व अन्य लोग हाजिर थे।
फोटो -.डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकरी व वर्कर।
बठिंडा में पिता ने नशा करने से रोका तो बेटे ने पिता की कर दी बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज
बठिंडा. बेटे को नशा करने से रोका तो पिता को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा गया। मामले में कनाल थाना पुलिस के पास हरबंस सिंह वासी मुलतानिया रोड़ बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका लड़का हरिंदर सिंह वासी मुलताना ऱोड नशा करने का आदी है। इसके लिए वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। गत दिवस उसके पिता हरबंस सिंह ने उसे नशा करने से मना किया तो गुस्से में आकर हरिंदर सिंह ने उस पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल आरोप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इसी तरह एक अन्य मामले में कुलवंत सिंह वासी धन सिंह खाना ने कोटफत्ता पुलिस के पास शिकायत दी कि उसका जमीन को लेकर कुलदीप सिंह, सुजीत सिंह, जगसीर सिंह, जगदीश सिंह के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर पहले धमकिया दी व बाद में जान से मारने की नियत से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए।
विदेश भेजने का झांसा दे चार लोगों ने मारी 10.70 लाख की ठगी, केस दर्ज पर गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर में विदेश भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मारने वाले चार लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना दो साल पहले की बताई जा रही है जिसमें जांच पड़ताल के बाद अब पुलिस ने कारर्वाई शुरू की है। पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी री हरियाणा ने शिकायत दी कि वह कनाडा जाना चाहता था। इसमें उसके एक साथी ने उसे बठिंडा में विदेश भेजने का काम करने वाले लोगों की जानकारी दी। इसके बाद वह अमनदीप सिंह, उसकी पत्नी सर्वजीत कौर, गुरिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह की पत्नी वासी भसौड़ जिला संगरुर से मिला। उक्त लोगों ने बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर के पास दफ्तर बना रखा था। उक्त लोगों ने उसे कनाडा जाने के लिए 10 लाख 70 हजार रुपए का खर्च आने की बात कही व उक्त राशि एडवास में हासिल कर ली। वही उसे बताया गया कि वीजा लगने के बाद जो खर्च आएगा वह बाद में बताया जाएगा। साल 2019 के बाद उक्त लोग कभी लाकडाउन व कोरोना का बहाना बनाकर उसे टालते रहे। जब उन्होंने पैसे वापिस करने की बात कही तो उन्होंने उसे धमकिया देनी शुरू कर दी। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की गई. जिसमें जांच के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
नशा तस्करी करने वाले पांच लोगों को नामजद कर चार की गिरफ्तारी
बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, अवैध शराब, नशीली गोलियां, भुक्की व अफीम की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि गोबिंद सिंह वासी भडीपुरा के यहां छापामारी कर 150 लीटर लाहन व 15 लीटरअवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी अकलिया जलाल से गांव में 1200 नशीली गोलियां बरामद की गई। वही रामा पुलिस के होलदार रणधीर सिंह ने बताया कि छिंदर सिंह वासी चक्क हीरा सिंह वाला के गांव चक्क हीरा सिंह वाला में नशा तस्करी की सूचना पर छापामारी की गई मौके पर 5 किलो 400 ग्राम भुक्की बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। वही संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि राधेश्याम वासी लसूड़िया राजस्थान, शंकर सिंह वासी डूगरखेड़ी मध्यप्रदेश को डूमवाली के पास 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले सुसराल पक्ष के चार लोगों पर केस दर्ज
बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दहेज प्रताड़ना व स्त्रीधन हड़पने के मामले में दो केसों में चार लोगों को नामजद किया है। निताशा गुप्ता वासी सरकारी क्वार्टर बठिंडा ने शिकायत दी कि सुमित शर्मा वासी सीढ़िया वाला मुहल्ला शादी के बाद उसे दहेज कम लाने व अभिभावकों से नगदी की मांग को लेकर परेशान कर रहा है। वही उसे पिछले दिनों घर से निकाल दिया। महिला थाना ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह शालू वासी संज नगर ने शिकायत दी कि विनोद कुमार, उसके पिता विजय कुमार, सास शूगरा वासी गोनियाना मंडी उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं व पिछले दिनों उसके माता-पिता की तरफ से दहेज में दिए साजों सामान व गहने भी हड़प कर लिए व उसे घर से निकाल दिया।
पूर्व विधायक सिंगला ने कैप्टन सरकार को घेरा, व्यापारियों पर लगाया ठगी का आरोप, व्यापारियों से बिजली पांच रुपये प्रति यूनिट तक देने का वादा नहीं किया पूरा
बठिंडा . शिरोमणि अकाली दल की ट्रेड विंग पंजाब के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने एक बार फिर प्रदेश की कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए व्यापारियों से ठगी का आरोप लगाया है। सिंगला ने शहर के विभिन्न व्यापारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि इन समस्याओं और कठिनाइयों को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के संज्ञान में लाया जाना चाहिए ताकि व्यापारियों की इन समस्याओं को प्रमुखता दी जा सके। सिंगला ने आरोप लगाया कि कैप्टन की सरकार की पंजाब विरोधी नीतियों ने राज्य के व्यवसाय को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, नया उद्योग नहीं आ रहा है, बल्कि पुराने उद्योग और छोटे कारखाने, दुकानदार बंद हो गए हैं। व्यापारियों को दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल और ब्याज देना मुश्किल हो गया है कैप्टन सरकार ने व्यापारियों को 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ, यही वजह है कि व्यापारी आज सरकार से नाखुश हैं। कांग्रेस की आज की दयनीय स्थिति के लिए कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां ही जिम्मेदार हैं, जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। सिंगला ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शिरोमणि अकाली दल सरकार के आने से हर समस्या का समाधान होगा और व्यापारियों को राहत देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
फोटो -व्यापारियों की समस्या सुनते सरुपचंद सिंगला।
नगर निगम बठिंडा की पहली हाउस बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेसी पार्षद ने मनप्रीत सिंह बादल पर किया वायदाखिलाफी का आरोप, बैठक में कचरा प्लाट, हड्डारोड़ी, त्रिवेणी कंपनी व एफएंडसीसी को एक करोड़ की पावर देने का मुद्दा रहा हावी
-बैठक में पालतू कुत्तों को रजिस्ट्रेशन करवाने व 500 रुपए प्रति कुत्ता फीस वसूलने का प्रस्ताव किया पारित
बठिंडा. फरवरी 2021 में नगर निगम चुनावों के बाद पहले जरनल हाउस बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मामला इस कदर बढ़ गया कि अकाली दल व कांग्रेस के ही वरिष्ठ पार्षद ने बैठक का बायकाट कर दिया। यही नहीं बैठक कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आयोजित हुई व मीडिया कर्मियों को पहली बार निगम की हाउस बैठक से दूर रखा गया व उन्हें बैठक स्थल में जाने ही नहीं दिया गया। बैठक में एक बार फिर से त्रिवेणी कंपनी को शहर की सीवरेज व पानी की व्यवस्था देने, शहर में हड्डा रोडी की व्यवस्था नहीं करने, कचरा प्लाट को चुनावी वायदे के अनुसार नहीं हटाने का मुद्दा हावी रहा। इस दौरान मेयर रमन गोयल को बैठक में नहीं बोलने देने व सभी पार्षदों के इतराज का जबाव सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार व डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह की तरफ से देने पर कड़ा इतराज जताया। इस दौरान बैठक में करीब 16 एजेंडे रखे गए जिसमें सात एजेंडों को छोड़ सभी को पारित कर दिया गया।
नगर निगम बैठक में कांग्रेस के पार्षद जगरुप सिंह गिल ने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भेट करने व कोविड रिलिफ फंड में एक करोड़ की राशि निगम की तरफ से देने की बात कही जिसे मंजूर कर लिया गया वही शहर के पुराने बाजारों की मलकियत को लेकर हाउस टैक्स रजिस्ट्रर को व्यवस्थित करने की बात की गई। जगरुप गिल, अकाली दल के पार्षद हरपाल सिंह ढिल्लों ने क्रिस्चन समाज को कब्रस्तान व कम्युनिटी हाल के लिए जमीन देने के प्रस्ताव का स्वागत किया वही सवाल किया कि शहर में हजारों लावारिस जानवर मर रहे हैं व उन्हें उठवाने व फैंकने के लिए शहर में किसी भी तरह की हडारोड़ी नहीं बनी है जिससे लोगों को 1500 रुपए तक खर्च कर गली मुहल्लों व बाजारों से जानवरों को प्राइवेट लोगों से उठावाना पड़ रहा है।
उन्होंने नगर निगम को इस बाबत हड्डारोडी की व्यवस्था करने व जमीन देने की मांग रखी। वही कांग्रेस के ही पार्षद जगरुप सिंह गिल ने अपनी ही सरकार के चुनाव घोषणा पत्र पर सवाल उठाते कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा चुनावों में वायदा किया था कि चुनाव जीतने के तीन माह के अंदर शहर के कचरा प्लाट को बंद करवा दिया जाएगा, त्रिवेणी से काम वापिस लेकर सीवरेज बोर्ड को दिया जाएगा लेकिन इन दोनों ही वायदों को साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। कचरा प्लाट से गर्मियों के दौरान निकलने वाली दुर्गध से लोग परेशान हो रहे हैं व आसपास रहने वाले लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने शहर में बदहाल सीवरेज व्यवस्था पर सीवरेज बोर्ड व त्रिवेणी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में एजेंडा नंबर 12 में सीवरेज बोर्ड को मिनटेंनस खर्च देने की बात कही है जबकि सीवरेज बोर्ड कोई काम नहीं कर रहा है व सारा काम त्रिवेणी के हवाले कर रखा है। त्रिवेणी से पहले ही शहर के लोग परेशान है। अकाली दल के हरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि शहर में टीपर सफाई कर्मी पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है शहर में कूड़े का ढेर लग रहा है लेकिन नगर निगम व सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने एक करोड़ रुपए की फाइनेंस पावर एफएंडसीसी को देने का भी विरोध जताया लेकिन निगम में उनकी बात पर गौर नहीं किया गया जिसके चलते अकाली दल के पार्षदों ने बैठक का बायकाट कर दिया।
दूसरी तरफ नगर निगम हाउस में नई बस्ती बठिंडा में सड़क चौड़ी करने के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड बठिंडा की 851 वर्ग गज जमीन एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपए की लीज पर देने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड की जगह पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 1.40 एकड़ जमीन 33 साल की लीज पर देने के लिए प्रस्ताव रखा गया। वही निगम की आर्थिक बदहाली के बीच दो इनोवा व दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद अधिकारियों के लिए करने की मंजूरी भी मांगी गई। इन गाड़ियों पर 81 लाथ 65 हजार रुपए के करीब खर्चा किया जाना है। बैठक में सात अधिकारियों व सफाई सेवकों की भर्ती के लिए भी मंजूरी मांगी गई। वही अमरपुरा बस्ती स्थित छप्पड वाली जगह पर पार्क बनाने के लिए वक्फबोर्ड से 3.12 एकड़ जमीन तीन लाख 63 हजार 648 लीज पर देने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया। वही नगर निगम बैठक में घरों में रखे पालतू कत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाने व पांच सौ रुपए प्रति कुत्ता उक्त फीस आनलाइन बनाई जाने वाली एप के माध्यंम से भरने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया।
इसी तरह हाउस में चार सपलीमेंट एजेंडा रखे गए थे। इसमें अधिकतर एजेंडे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित रहे जबकि एक एजेंडा पब्लिक लाइब्रेरी की जमीन को लीज पर देने का रखा गया। इसके तहत नगर निगम ने लाइब्रेरी के बाहर बनी 33 अवैध दुकानों की मलकियत व किराया अपने पास रखने व बाकि की जमीन को लीज बढ़ोतरी के साथ बढ़ाने पर सहमती जताई गई है।
जगरूप गिल पर अनुशासन कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा- अशोक प्रधान
सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान ने आज की बैठक के बाद बताया कि पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन जगरूप सिंह गिल ने बैठक दौरान जो अनुशासन भंग किया है उस संबंधी हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिल पर अनुशासन हीनता कार्रवाई करने ओर वित्त मंत्री के विरुद्ध बोलने को लेकर कुछ पार्षदों ने बैठक दौरान टोका भी परन्तु वह नहीं माने। इस संबंधी पूरी रिपोर्ट हाईकमान को कार्रवाई हेतु भेजी जाएगी। वही उन्होंने बताया कि बैठक में जानवरों व कुत्तों की रजिस्ट्रेशन का मामला लंबित रखा गया, इसके साथ ही सफाई सेवकों की भर्ती के लिए सब कमेटी बनाई गई है।
फोटो -नगर निगम की हाउस बैठक से पहले जानकारी देती मेयर रमन गोयल व बैठक का बायकाट कर बाहर आते कांग्रेस के पार्षद जगरुप सिंह गिल व अकाली दल के पार्षद।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-