बठिंडा . शिरोमणि अकाली दल की ट्रेड विंग पंजाब के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने एक बार फिर प्रदेश की कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए व्यापारियों से ठगी का आरोप लगाया है। सिंगला ने शहर के विभिन्न व्यापारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि इन समस्याओं और कठिनाइयों को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के संज्ञान में लाया जाना चाहिए ताकि व्यापारियों की इन समस्याओं को प्रमुखता दी जा सके। सिंगला ने आरोप लगाया कि कैप्टन की सरकार की पंजाब विरोधी नीतियों ने राज्य के व्यवसाय को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, नया उद्योग नहीं आ रहा है, बल्कि पुराने उद्योग और छोटे कारखाने, दुकानदार बंद हो गए हैं। व्यापारियों को दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल और ब्याज देना मुश्किल हो गया है कैप्टन सरकार ने व्यापारियों को 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ, यही वजह है कि व्यापारी आज सरकार से नाखुश हैं। कांग्रेस की आज की दयनीय स्थिति के लिए कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां ही जिम्मेदार हैं, जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। सिंगला ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शिरोमणि अकाली दल सरकार के आने से हर समस्या का समाधान होगा और व्यापारियों को राहत देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।
फोटो -व्यापारियों की समस्या सुनते सरुपचंद सिंगला।
No comments:
Post a Comment