बठिंडा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नैचुराल केयर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम ने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप ने बताया कि चाइल्ड लाइन बठिंडा की तरफ से बच्चों के साथ अये दिन अलग अलग जगह पर बच्चों के साथ एक्टिविटी की जाती है आज भी चाइल्ड लाइन (1098) बठिंडा की टीम द्वारा जनता नगर में बच्चों के साथ मिल कर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया बच्चों को बताया गया की 23 जून 1948 से हर वर्ष अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य खेलों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर और हर आयु वर्ग और लिंग के लोगों कि भागीदारी को बढ़ावा देना था। बच्चों से दौड़ मुकाबला करवाया गया और जो बच्चे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आये उनको मैडल भी दिए गए। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन बठिंडा द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में बताया की आगर आपको कोई गुमसुदा बच्चा, लावारिश बच्चा, घरे भागे हुए बच्चे, किसी बच्चों के साथ शोषण हुआ हो, या बच्चो को देखभाल और सुरक्षा की जरुरत है तो आप कभी भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 (दस नौ आठ) पर फ़ोन करके मदद ले सकते है। इस नंबर पर फ़ोन करने वाले का नाम पत्ता गुप्त रखा जाता है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन की टीम मेंबर टीना, सुखवीर कौर, बेअंत सिंह उपस्थित थे।
फोटो सहित-बीटीडी-2- अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बच्चों को जागरुक करते।
No comments:
Post a Comment