बठिंडा: जिले के डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन भी जिले के अंदर किसी भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस के इलावा घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में कमी आई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 383116 सैंपल लिए गए, जिन में से 40956 पॉजिटिव केस आए वही 39453 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर अपने घर वापस लौट गए। बीते 24 घंटों के दौरान 27 नए केस और 39 कोरोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कुल 499 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 1004 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 428 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें